Business:एक अच्छा नेटवर्क है फ्रैंचाइजी - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business:एक अच्छा नेटवर्क है फ्रैंचाइजी

कंपनी की फ्रैंचाइजी देकर भी अपने बिजनेस का विस्तार कर सकते हैं। फ्रैंचाइजी भी एक प्रकार का नेटवर्क हैं, जो छोटे बिजनेस को विस्तार देती है। कंसलिंटक बिजनेस चलाने वाले शेखर कपूर का कहना है कि अधिकतर कंपनी अपने ब्रांड को बाजार में खपाने का काम करती है लेकिन अपने नेटवर्क को बढ़ाने की ओर ध्यान नहीं देती है। ब्रांड को खपाने के साथ जरूरी है कि आप अपने नेटवर्क को भी विस्तार दें।
जतिन आइस्क्रीम का बिजनेस करते है। जतिन का कहना हैं कि नेटवर्क से आपका वर्क और बढ़ जाता है। छोटी से पूंजी से शुरू किया गया आस्क्रीम का बिजनेस सिर्फ गरमी के मौसम में ही नहीं बल्कि ठंड और बरसात के मौसम में भी अच्छा बिजनेस देती हैं। यह सब कमाल है उनके नेटवर्क का है। उनका कहना है, हमने मौसम के डर से कंस्टमर से नेटवर्क नहीं तोड़ा। तभी तो हर मौसम हमारे लिए एक जैसा हो गया है।