WATER ATM BUSINESS : पानी का बिजनेस शुरू करें पानी की तरह कमाई करें - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

WATER ATM BUSINESS : पानी का बिजनेस शुरू करें पानी की तरह कमाई करें



 


WATER ATM BUSINESS :पानी का बिजनेस शुरू करें पानी की तरह कमाई करें

हलो फ्रेंड्स, 


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. ब्लाग के माध्यम से हम नए बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी देते हैं. आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो नए बिजनेस के रूप में काफी तेजी से उभर रहा है. आने वाले दिनों में इसकी काफी डिमांड बढ़ने वाली है.

हम बात कर रहें है, पानी के बिजनेस की. पानी के बिजनेस कई तरह से किए जा रहे हैं जैसे पानी का फिल्टर प्लांट लगाना, आरो लगाना, बोतल के पानी का बिजनेस, पानी के केन को घरों में सप्लाई देना आदि पानी से जुड़े बिजनेस के रूप में काफी तेजी से बड़ रहे हैं. इन्हीं के बीच आजकल पानी के एटीएम का बिजनेस भी तेजी से उभर रहा है.

WATER ATM BUSINESS  :  पानी का बिजनेस शुरू करें  पानी की तरह कमाई करें


पानी से होने वाली बीमारियों के बारें में लोगों को जानकारी होने की वजह से लोग पानी के प्रति सचेत हो रहे हंै. अब वे जहांतहां का पानी नहीं पीते हैं. इसके लिए पानी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ कर रहा है.

See This Videos :-


आजकल वाॅटर एटीएम का ट्रेंड चल रहा है. इस समय रेलवे स्टेशन, मेट्रों स्टेशन, बसस्टैंड, टूरिस्ट पैलेस आदि जगहों पर कई कंपनियां पानी के एटीएम लगाने का काम कर रही है. इसकी फ्रेंचाइजी लेकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

जिस तरह से रूपए निकालने के लिए शहरों में खास-खास जगहों पर एटीएम लगे हुए है. उसी तरह से छोटे-बड़े शहरों में वाॅटर एटीएम लगाया जा रहे हैं ताकि लोगों लोगों को स्वच्छ पानी आसानी से मिल सके. वाॅटर एटीएम लगा कर आप भी कमाई कर सकते हैं.

वाॅटर एटीएम पर क्वाइंन या नोट के जरिए पानी के छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर के जार तक मिल सकते हैं. इन वाॅटर मशीन में इनबिल्ड आरओ सिस्टम होता है. जिसके द्वारा लोगों को शुध्द पानी मिलता है.

WATER ATM BUSINESS  :  पानी का बिजनेस शुरू करें  पानी की तरह कमाई करें


यह बिजनेस हाल ही में शुरू होने की वजह से यह काफी कम जगहों पर लगा हुआ है. जिसकी वजह से अभी कांपिटिशन न के बाराबर है. यह वाॅटर एटीएम जहां भी लगा हुआ है. उनकी इनकम काफी अच्छी हो रही है. बड़ें शहरों से लेकर छोटे शहरों में इस बिजनेस की काफी संभावना देखी जा रही है. 

आप वाॅटर मशीन खरीद कर प्राइम लोकेशन यानी रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन के आसपास, बस स्टैंड, टूरिस्ट पैलेस, स्कूल, अस्पताल, मार्केट, हाईवे पर पेट्रो पम्प, रोड साइड पर रेस्टोरेंट, शापिंग माॅल, आॅफिस आदि स्थानों पर पर लगा कर अच्छी इनकम कर सकते हैं. 

वाॅटर एटीएम शुरू करने के लिए आपको वाॅटर एटीएम मशीन लेना होगा. यह मशीन विभिन्न साइजों में उपलब्ध है. मशीन की कीमत 25 हजार से लेकर 6 लाख रूपए तक है. अपने बजट के अनुरूप इस मशीन को खरीद कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं.

वाॅटर एटीएम में क्वाइंन आपरेटिंग सिस्टम लगा होने की वजह से लोग क्वाइंन डाल कर अपनी जरूरत के मुताबिक पानी निकाल सकते हैं. जिसमें आधा लीटर, एक लीटर, दो लीटर, पांच लीटर, या 20 लीटर पानी निकालने की सुविधा होती है.

See This Videos :-


पिरामल सर्वजल कंपनी द्वारा वाॅटर एटीएम की फ्रेंचाइजी दी जा रही है. कंपनी के वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में अधिक जानकारी ले सकते है. पिरामल सर्वजल की साइट पर क्लिक करके पहुंचे यहां पर टाइटल बार में इनोवेटिव एलिमेंट पर क्लिक करें यहां से वाॅटर एटीएम पर क्लिक करें. वाॅटर एटीएम पर पहुंचने पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी.


WATER ATM BUSINESS  :  पानी का बिजनेस शुरू करें  पानी की तरह कमाई करें



वाॅटर एटीएम तीन तरह की होती है. रिंग सेचुरेटेट एटीएम, वाॅल माउंट एटीएम, क्वाइंन आरेटेड एटीएम, वाॅटर एटीएम लगाने के लिए 200 वर्गफुट की जगह होना जरूरी है. इसके साथ उस स्थान पर काॅमाशर््िायल इलैक्ट्रिक कनेक्शन होना जरूरी है. 

कंपनी मशीन को इंस्टालेशन करके देगी. कंपनी एक साल की रिप्लेशमेंट गांरटी के साथ मशीन देती है. मशीन के मेंटेनेंस के साथ-साथ कंपनी कस्टमर केयर के बारे में जानकारी देती है. 

Business Mantra youtube Channel : 




एटीएम मशीन प्राइम लोेकेशन पर लगा कर 25 से 30 हजार आसानी से कमा सकते हैं.
दोस्तों आपको यह नए बिजनेस के बारे में जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें दोस्तों को शेयर करें, ताकि उन्हीं भी वाॅटर एटीएम बिजनेस के बारे में पता चलें.

जो लोग इस ब्लाग पर नए आए है. वे यदि बिजनेस से संबंधित जानकारी नियमित पाना चाहते हैं तो सबक्राइब करे ताकि बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आर्टिकल्स पब्लिस होते ही उन्हें इसके बारे में जानकारी मिलती रहें.

दोस्तों आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी अपने एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ .....नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)