बिजनेस मोबाइल एप बनाएं : अपनी कमाई बढ़ाएं Business Mobile App
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से नए बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
आज हम जानकारी दें रहें हैं. अपने बिजनेस की मोबाइल एप बनाएं. बिजनेस की मोबाइल एप बनाना क्यों जरूरी है? इसे कैसे बनाएं? इसे कैसे प्रमोट करे? इस बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आप इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने आप कमेंट बाॅक्स में लिख कर पूछ सकते हैं.
आज जमाना काफी काॅम्पिटिशन का है. किसी भी बिजनेस को मार्केट में टिके रहने के लिए आज के समय में बिजनेस का मोबाइल एप तैयार करना जरूरी हो गया है. वैसे भी डिजीटल टेक्नोलाॅजी की वजह से मोबाइल एप तेजी से अपनी गति पकड़ रहा है.
बिजनेस को मोबाइल एप के द्वारा प्रमोट करने के कई तरह के फायदे भी है. आप एप के द्वारा अपने बिजनेस के बारे में जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं साथ ही एप के द्वारा एक्सट्रा इंकम भी कर सकते हैं.
·
# ऑनलाइन
शुरू करें करोड़ों
का बिजनेस : online business in Hindi : Business Mantra
·
Gas Lighter Making Business : जिसकी मांग कभी
कम नहीं होगी
: Business Mantra
किसी भी एप को लांच करने के पहले एक अच्छी प्लानिंग और मार्केट रिसर्च जरूरी है. टारगेट यूजर्स, अपने कम्पेटिटर की पहचान, मार्केटिंग स्ट्रेटजी और बजट के साथ हर एक एंगल से क्रिएटिव सोचना होगा है. अपने बिजनेस का मोबाइल एप बनवाने के पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ताकि इसके द्वारा बिजनसे को लाभ मिल सकें तथा एक्सट्रा अर्न भी हो सके.
सबसे पहली बात
मोबाइल एप डेवलप के पहले मार्केट की अच्छे से रिसर्च करें. बिजनेस प्रोमोट के साथ एप के द्वारा अर्न करने का सबसे पहला गोल होना चाहिए. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर, एपल स्टोर, विंडोज एप स्टोर, अमेजन एप स्टोर आदि के टाप रेटिंग, टाप पेड और टाप फ्री एप को दखें. उन्हें डाउनलोड करें, प्ले करने के बाद उनके फंग्शन को जानें. इसके बाद आप अपने बिजनेस का डेवलप करवाएं तो आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा.
टारगेट यूजर्स
आपको अपने प्रोडेक्ट और सर्विस को सक्सेस बनाने के लिए अपने यूजर्स को टारगेट करना होगा. फ्रेंड्स, जब आप अपने टारगेटेट यूजर्स को अच्छी तरह से समझ जाएंगे तो आपको इसका काफी बेनिफिट मिलेगा. अपने टारगेट यूजर्स के लिए आप अपने फ्रेंड्स, फैमेली मेम्बर्स से उनकी पसंद के बारे में पूछ सकते हैं. मार्केट रिसर्च के लिए प्रोफेसनल की मदद ले सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा मार्केट में ऐसे अनेक मोबाइल एप है. ऐसे में आप अपने यजूर्स को नया क्या दे सकते हैं.प्रमोट
बिजनेस एप डेवलप करने से पहले आपको मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए. इसके लिए आपको अपने प्रोडेक्ट को फोकस करना होगा. एप को प्रमोशन करने के लिए भी आपका बजट क्लीयर होना चाहिए. एप का प्रमोशन ऐसा होना चाहिए कि सीधे टारगेट यूजर्स के माइंड में सेट हो जाएं. इसके लिए बहुत सारे टिप्स एण्ड ट्रिक्स है.अपने एप को नेगेटिव कमेंट से भी बचाना हेागा ताकि एप की रेटिंग डाउन ना हो. इसके लिए काफी हार्डवर्क करना होगा. तब जाकर आप एप से अच्छी अर्निग कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें इसे आप खुद प्रमोट करने के चक्कर में ना रहें क्योंकि पहली बात इस पर आप पूरी तरह से टाइम नहीं दे सकते. ना ही आपको प्रोमोशन के टिप्स एण्ड ट्रिक्स के बारे में जानकारी होगी. इसके लिए किसी प्रोफेशनल को हायर करना ही सही रहेगा.
कम्पेटिटर की पहचान जरूरी
मार्केट की रिसर्च के वक्त आपको टारगेट यूजर्स के साथ अपने कम्पेटिटर को भी पहचानना जरूरी है. इसके लिए आपको उनसे कुछ अलग हट कर कुछ नया फीचर्स देना होगा. हर रोज नए-नए फीचर्स आ रहे हैं. आप कई तरह के फीचर्स एक साथ देने की बजाएं किसी एक अच्छे फीसर्च पर फोकस करें.आखिर में सबसे खास बात आती है एप की प्राइजिंग की. यदि आप अपने बिजनेस को प्रमोट करना चहते हैं तो इन्हें फ्री डाउनलोडिंग करने की अनुमति देनी होगी. तभी लोग इसे डाउनलोड करना पसंद करेंगे.
बेहतर होगा आप अपने एप पर एड लगाकर एक्स्ट्रा अर्निग कर सकते है. इसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल की मदद लेनी होगी. इससे एप के द्वारा सिर्फ आप के बिजनेस का प्रमोशन ही नहीं होगा बल्कि इस एप पर लगे एड की वजह से आपको एक्स्ट्रा अर्निग हो जाएंगी.
·
Ondoor Vegetable and Fruit Business :
Business Mantra
·
मुलतानी
मिट्टी का बिजनेस
कम पैसों में
अपार कमाई का
मौका Multani Mud
manufacturing : Business Mantra
आप जान लें इस तरह की एप बनाकर लोग काफी अच्छी इंकम कर रहे हैं आप भी कर सकते है. एप डेवलपमेंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए बिजनेस मंत्रा ब्लाग देख सकते हैं. ब्लाग का लिंक वीडिया के नीचे डिस्केप्शन में दिया गया हैं.
फ्रेंड्स, जमाना तेजी से बदल रहा है बिजनेस के प्रचार प्रसार के लिए पुराने पद्धति को अपनाने से ही काम नहीं चलेगा. इसके लिए नयी से नयी पद्धति पर भी ध्यान देना होगा तब जाकर आप अपने बिजनेस से कम दिनों में अधिक कमाई कर सकते है. फ्रेंड्स, फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड बाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस)
बिजनेस मोबाइल एप या वेबसाइट बनवाने के लिए सम्पर्क करें।
mob no. 8462922388 / 9131151725
---------------------------------------------------------------------------------------------------------
See this videos :- How to start News Portal, Magazine, Blog & Website | News Portal Only 5000/- | Business Mantra
Web Title : बिजनेस मोबाइल एप बनाएं : अपनी कमाई बढ़ाएं Business Mobile App
फ्रेंड्स, बिजनेस मोबाइल एप बनाएं : अपनी कमाई बढ़ाएं Business Mobile App - दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. Business Mantra
पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।
इन्हें भी पढ़े -