Housekeeping Business स्वच्छता से जुड़ा व्यापार : Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Housekeeping Business स्वच्छता से जुड़ा व्यापार : Business Mantra


housekeeping business स्वच्छता से जुड़ा व्यापार : Business Mantra


हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हंैं.

आज हम जानकारी दे रहे हैं एक खास बिजनेस के बारे में. यह बिजनेस शहर हो या गांव सब जगहों पर तेजी से बढ़ रहा है. हम बात कर रहे हैं हाउसकीपिंग उत्पादों की ट्रेडिंग की.

जब से सरकार ने पूरे देश में स्वच्छता अभियान शुरू कर रखा और शौचालय के निर्माण पर जोर दे रही है. तब से लोगों में स्वच्छता के प्रति लगाव बढ़ रहा है. लोग पहले से अधिक स्वच्छता पर ध्यान देने लगे हैं. स्वच्छता आज तकरीबन हर भारतीय की दिनचर्या का हिस्सा बनता जा रहा है. जिसके चलते सफाई के काम में आने वाली वाइपर, पोछों, टायलेट की सफाई से संबंधित चीजों का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. यदि आप किसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो हाउसकीपिंग उत्पादों की ट्रेडिंग का काम शुरू कर सकते हैं.

आॅफिसों, घरों, होटलों, काॅरपोरेट सेंटर, रेसिडेंसियल सोसायटी आदि में वाइपर, पोछा जैसे हाउसकीपिंग चीजों की आवश्यकता होती है. टाॅयलेट और बाथरूम को साफ करने के लिए क्लीनर, ब्रश, सोप, पाउडर, लिक्विट आदि की जरूरत होती है. आज बाजार में इसकी एक बड़ी रेंज देखने को मिल जाएगी.

Profitable Electrical Business Ideas in hindi : Business Mantra


हाउसकीपिंग के उत्पादों की डिमांड हर छोटे-बड़े शहर यहां तक की गांव में भी बढ़ रही है. आप कहीं भी अपने बजट के अनुसार हाउसकीपिंग के उत्पादों की ब्रिकी की शाॅप शुरू कर सकते है. इस शाॅप पर हाउसकीपिंग के उत्पादों के अलावा क्लीनर, फिनाइल, ब्लीचिंग पाउडर, एयर फ्रेशनर, ग्लास क्लीनर, नेपथोलिन आदि अनेकों चीजों की ट्रेडिंग आप कर सकते है. इस बिजनेस को आप छोटे से स्थान में 10 से 20 हजार रूपयों से भी शुरू कर सकते हैं आपके पास अच्छी पूंजी है तो आप शोरूम की तरह शाॅप शुरू कर सकते है. या फिर किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर इस कारोबार को कर सकते हैं.



हाउसकीपिंग उत्पादों के शाॅप को शुरू करने के लिए आपको अधिक पढ़े-लिखें होने की आवश्यकता नहीं है. हाउसकीपिंग आयटम का कारोबार आप अपने शहर के थोक मार्केट से चारीद कर रिटेल में बेच सकते है. आपको इन सब चीजों पर 20 से 50 परसेंट की बचत हो जाएगी.

बाबा रामदेव के साथ मिल कर बिजनेस करें अच्छी कमाई करें : Baba Ramdev Patanjali Franchise


छोटे स्तर पर कस्बों या बाजार हाट से भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. आप होलसेल मार्केट से हाउसकीपिंग के आयटम खरीद कर लाकर इसे हाथ ठेलों पर रख कर बाजार में बेच सकते हंै. बाजार में अपने वाले लोग अपनी जरूर का हिसाब से हाउसकीपिंग का सामान खरीद का ले जाएंगे. 

इस बात का हमेशा ध्यान रखें आपकी शाॅप बड़ी हो या छोटी अधिक लाभ कमाने के चक्कर में खराब माल कभी ना रखें. बेकार क्वालिटी के माल बेचने पर बचत तो अधिक हो जाती है, पर यह वन टाइम के लिए होता है. ग्राहक खराब चीजों से संतुष्ट नहीं होते है. ऐसे में वह दोबारा आपके पास नहीं आएगा. अच्छी क्वालिटी के माल पर बचत भले ही कुछ कम हो पर ग्राहक संतुष्ट होकर बार-बार आएगा. इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का माल अपने शाॅप पर रखें.

बिजनेस कोई भी हो व्यवहार कुशलता बहुत जरूरी है. यदि आप का व्यवहार अच्छा है तो ग्राहक बार-बार आपके पास आना चाहेगा.

कम पैसों में शुरू करें घड़ियों का बिजनेस : Most Profitable Business


हाउसकीपिंग का बिजनेस छोटे शहर में करें या बड़े शहर में बिजनेस की पब्लिसिटी जरूर करें. इसके लिए छोटे-बड़े पम्पलेट छपवा कर आपने क्षेत्र में बटवाएं. पम्पलेट को घर-घर में पहुंचाने की कोशिश करें. आपकी शाॅप जहां पर है उस क्षेत्र में हर घर में हाउसकीपिंग के सभी सामान एक जगह पर मिल जाने के बारे में जानकारी उन्हें मिल सकें. इससे आप की शाॅप को ग्रो करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.


फ्रेंड्स, हाउसकीपिंग उत्पादों के ट्रेडिंग के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें. यदि आपको हाउसकीपिंग उत्पादों की ट्रेडिंग में रूचि नहीं है तो अपने किसी ऐसे मित्र को इस आर्टिकल्स को शेयर करें जो कम पैसों में नया बिजनेस शुरू करना चाहते है. हो सकता है उन्हें यह बिजनेस पसंद आ जाएं. 
हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसे लगी इस बारे में भी कमेंट करें जो भाई इस ब्लाग पर पहली बार आएं है जिन्होंने अब तक हमारे चैनल को सबक्राइब नहीं किया है तो जल्दी से सबक्राइब कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित आर्टिकल्स  आपको मिलते रहे. 

# 2 स्टेशनरी का बिजनेस : जिसकी मांग कभी कम नहीं होती : How to Start a Home Stationery Business


बिजनेस से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप बिजनेस मंत्रा युट्यिुब और बिजनेस मंत्रा वेबसाइट देख सकते हैं इसका लिंक नीचे में दिया गया है. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ .....नमस्कार! ¼dkWihjkbV fctusl ea=k½