Recipe video youtube par upload karke dollar me kamai kare : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते है.
आज मैं महिलाओं के लिए एक खास बिजनेस लेकर आयी हूं जिसे घर से शुरू कर सकती है. इस के लिए न तो उन्हें अतिरिक्त रूपयों की आवश्यकता है और न ही अतिरिक्त समय की. इसे अपने रसोई घर से ही कर सकती है.
Read This :-
मेरी बात सुन कर हैरान न हो, क्योंकि महिलाओं का अधिकांश समय रसोई घर में ही बितता है. महिलाएं अपने परिवार को खुश रखने के लिए रोज नए-नए डिश बनाती ही रहती है. यह शौक ही नहीं एक कला भी है. अपने इस कला को बिजनेस का रूप देकर अच्छी कमाई कर सकती है. आइए देखते है कैसे.
आपको खाना बनाने का शौक है. आपको विभिन्न तरह के डिशेश बनाने में महारत हासिल है. आप हमेशा नए-नए डिश बनाती हैं, आप पाक कला में माहिर है और अपनी इस कला को व्यावसायिक रूप देना चाहती है, लेकिन आपके पास समय नहीं है. आप न तो घर से बाहर जाकर काम करना चाहती है और न ही आपके पास इतनी पूंजी है कि आप अपना कोई रेस्टोरेंट, होटल या कैटरिंग का बिजनेस शुरू कर सके.
ऐसे में आपको व्यावसायिक रूप से काम करने का मौका नहीं मिला, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि मैं आपको ऐसी जानकारी दे रही हूं जिससे आप अपने आसपास के लोगों के दिलों में ही जगह नहीं बनाएंगी बल्कि पूरी दुनिया में छा जाएगी. साथ ही साथ आप डाॅलर में कमाई भी करेंगी.
आप जो रेसीपी घर के लोगों के लिए बनाती है इसे बनाते वक्त इसकी वीडियो बना लें और युट्यिुब पर अपलोड कर दें. जी हां आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आज यूटियुब पर सबसे अधिक रेसीपी के वीडियो सर्च किए जाते है. आप भी रेसीपी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकती है.
See This :-
ऐसे में आपको व्यावसायिक रूप से काम करने का मौका नहीं मिला, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि मैं आपको ऐसी जानकारी दे रही हूं जिससे आप अपने आसपास के लोगों के दिलों में ही जगह नहीं बनाएंगी बल्कि पूरी दुनिया में छा जाएगी. साथ ही साथ आप डाॅलर में कमाई भी करेंगी.
आप जो रेसीपी घर के लोगों के लिए बनाती है इसे बनाते वक्त इसकी वीडियो बना लें और युट्यिुब पर अपलोड कर दें. जी हां आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि आज यूटियुब पर सबसे अधिक रेसीपी के वीडियो सर्च किए जाते है. आप भी रेसीपी वीडियो अपलोड करके पैसा कमा सकती है.
See This :-
वीडियो बनाना बहुत ही आसान है. आपके पास स्मार्ट फोन तो होगा ही. आप अपने स्मार्ट फोन की मदद से वीडियो बना सकती है. इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना पड़ेगा. आप जब अपने परिवार वालों के लिए कोई नई डिश तैयार कर रही है तो उसे अपने मोबाइल कैमेरे से शूट कर लें और युटियुब पर अपलोड कर दें.
आजकल ऑनलाइन कमाई के रूप ल्वनजनइम एक अच्छा ऑप्शन है.युटियुब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको अपना युटियुब चैनल बनाना होगा. इसके लिए आपके पास अपना एक युटियुब एकाउंट होना चाहिए तभी आप उस पर वीडियो अपलोड कर सकती है.
वीडियो अपलोड होते ही जितने अधिक से अधिक लोग उसे देखेंगे, आपको उतनी कमाई होगी. इस तरह से पूरी दुनिया में आपका नाम तो होगा ही साथ ही अच्छी इनकम भी होगी.
आजकल ऑनलाइन कमाई के रूप ल्वनजनइम एक अच्छा ऑप्शन है.युटियुब पर वीडियो अपलोड करने से पहले आपको अपना युटियुब चैनल बनाना होगा. इसके लिए आपके पास अपना एक युटियुब एकाउंट होना चाहिए तभी आप उस पर वीडियो अपलोड कर सकती है.
वीडियो अपलोड होते ही जितने अधिक से अधिक लोग उसे देखेंगे, आपको उतनी कमाई होगी. इस तरह से पूरी दुनिया में आपका नाम तो होगा ही साथ ही अच्छी इनकम भी होगी.
यदि आपके द्वारा तैयार रेसीपी एकदम युनिक है, पारम्परिक है, किसी राजघराने से संबंधित है या किसी खास देश से संबंधित है तो आपको अपनी पहचान बनाने में अधिक समय नहीं लगेगी.
आपको याद होगा कुछ समय पहले न्यूज चैनल पर आंध्रप्रदेश की एक 80 साल की दादी मां को दिखाया गया था, जो अपने ट्रेडिशनल रेसीपी की वीडिया युटियुब पर अपलोड करती है. उनके लाखों सबक्राइबर और वीबर है. आप भी उनकी तरह रेसीपी एकदम युनिक और पारम्परिक रेसीपी तैयार करती है तो युटियुब आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
Read This :-
·
Bank
Loan for Business : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
·
वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर
25 से 50 हजार महीना कमाएं
आपको युटियुब चैनल बनाना आता है तो अच्छी बात है नहीं आता है तो आप हमसे सीख सकती है. हम आपको चैनेल बनाने और वीडियो अपलोड करने के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन देंगे. सम्पर्क करने के लिए कमेन्ट बाॅक्स में लिख सकती है.
पाॅवर टिप्स Business Tips
- वीडियो अच्छी क्वालिटी का बनाएं. यदि आप खुद अच्छे से शूट नहीं कर सकती है तो किसी दूसरे से शूट करवा सकती है. आप चाहे तो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद भी ले सकती है.
- वीडियो शूट करते समय किचन की साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें. हड़बड़ी, जल्दबाजी या डर कर वीडियो शूट न करें. वीडियो जितना अच्छा होगा कमाई भी उतनी अधिक होगी.
आपको याद होगा कुछ समय पहले न्यूज चैनल पर आंध्रप्रदेश की एक 80 साल की दादी मां को दिखाया गया था, जो अपने ट्रेडिशनल रेसीपी की वीडिया युटियुब पर अपलोड करती है. उनके लाखों सबक्राइबर और वीबर है. आप भी उनकी तरह रेसीपी एकदम युनिक और पारम्परिक रेसीपी तैयार करती है तो युटियुब आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.
Read This :-
·
Bank
Loan for Business : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक
· भारत का सबसे सस्ता होलसेल मार्केट | india's best wholesale market
·
वाटर एटीएम : वाटर एटीएम लगवाकर
25 से 50 हजार महीना कमाएं
आपको युटियुब चैनल बनाना आता है तो अच्छी बात है नहीं आता है तो आप हमसे सीख सकती है. हम आपको चैनेल बनाने और वीडियो अपलोड करने के बारे में पूरी जानकारी ऑनलाइन देंगे. सम्पर्क करने के लिए कमेन्ट बाॅक्स में लिख सकती है.
पाॅवर टिप्स Business Tips
- वीडियो अच्छी क्वालिटी का बनाएं. यदि आप खुद अच्छे से शूट नहीं कर सकती है तो किसी दूसरे से शूट करवा सकती है. आप चाहे तो किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मदद भी ले सकती है.
- वीडियो शूट करते समय किचन की साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें. हड़बड़ी, जल्दबाजी या डर कर वीडियो शूट न करें. वीडियो जितना अच्छा होगा कमाई भी उतनी अधिक होगी.
See This :-
- रेसीपी में वैरायटी होगी तो लोग उसे देखना पसंद करेंगे. अपनी रेसिपी में नयापन लाने के लिए खानपान से संबंधित पत्र-पत्रिकाएं, टीवी शो आदि दखें.
- रेसिपी परंपरा से हट कर कुछ यूनिक होनी चाहिए. तैयार रेसीपी वीडियो में विशेष संस्कृति की पाक शैली, कम वसा युक्त रेसिपी, ऑर्गेनिक फूड आदि किसी न किसी में अपनी विशेषज्ञता विकसित करें. जिससे आपकी एक अलग पहचान बनें.
-. आजकल लो कैलोरी, शूगर फ्री, और हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर वालों के लिए स्पेशल रेसिपी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इन्हें तैयार करते समय इसमें इस्तेमाल होने वाली मात्रा, पकाने का समय और विधि सही होनी चाहिए. इसके अलावा तैयार डिश को परोसने का ढ़ंग भी खूबसूरत होना चाहिए.
फ्रेंड्स युटियुब के लिए रेसीपी वीडियो के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें जो लोग इस चैनेल पर नए आए है जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित नए आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहे.फिर मुलाकात होगी नए वीडियो में नए बिजनेस मंत्रा के साथ ..... नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
- रेसिपी परंपरा से हट कर कुछ यूनिक होनी चाहिए. तैयार रेसीपी वीडियो में विशेष संस्कृति की पाक शैली, कम वसा युक्त रेसिपी, ऑर्गेनिक फूड आदि किसी न किसी में अपनी विशेषज्ञता विकसित करें. जिससे आपकी एक अलग पहचान बनें.
-. आजकल लो कैलोरी, शूगर फ्री, और हाई ब्लड प्रेशर या लो ब्लड प्रेशर वालों के लिए स्पेशल रेसिपी का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इन्हें तैयार करते समय इसमें इस्तेमाल होने वाली मात्रा, पकाने का समय और विधि सही होनी चाहिए. इसके अलावा तैयार डिश को परोसने का ढ़ंग भी खूबसूरत होना चाहिए.
फ्रेंड्स युटियुब के लिए रेसीपी वीडियो के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें जो लोग इस चैनेल पर नए आए है जिन्होंने अभी तक ब्लाग को सबक्राइब नहीं किया है तो सबक्राइब कर दें ताकि बिजनेस से संबंधित नए आर्टिकल्स आप तक आसानी से पहुंचते रहे.फिर मुलाकात होगी नए वीडियो में नए बिजनेस मंत्रा के साथ ..... नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)