Toothpick Manufacturing Business टूथपिक का उद्योग कैसे शुरू करें : Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.
इस बार में जानकारी दे रही हूं टूथपिक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के बारे में. आप सभी ने टुथपिक देखा ही होगा जो लंबाई में माचिस की टीली या उसे कुछ बढ़ी होती है. इसका एक या दोनों सिरे नुकीलें होते हैं और सामान्यता टुथपिक का उपयोग दांतों के बीच में फसे भोजन के टुकड़ों को निकालने के काम आता है.
जब टुथपिक मार्केट में नहीं आया था, लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, तब वे दांतों में फंसे अनाज को निकालने के लिए सेफ्टिपिन या आलपिन का इस्तेमाल किया करते थे. इसकी वजह से कई बार मुंह में इंफैक्शन हो जाता था, कई लोग तो मुख कैंसर जैसे भयानक बीमारी के भी शिकार हो जाते थे.
How To Start online business in Hindi ऑनलाइन बिज़नस कैसे शुरू करें : Business Mantra
टुथपिक कई प्रकार के होते है जैसे लकड़ी या फिर प्लास्टिक इत्यादि के. प्लास्टिक से निर्मित टुथपिक की तुलना में लकड़ी से निर्मित टुथपिक सस्ते और स्वास्थ के लिए नुकसानदायक नहीं होते है. यह लंबे समय तक सुरक्षित रहते है.
यहा पर प्लास्टिक टुथपिक की नहीं, बल्कि लकड़ी से निर्मित टूथपिक मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं. टुथपिक का उपयोग सबसे अधिक फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, रोड साइड के ढाबों, फूड काॅर्नर में किया जाता है. छोटे-छोटे फूड काॅर्नर या फूड सलाद पार्लर में भी टुथपिक का इस्तेमाल किया जाने लगा है.
कम पैसों में शुरू करें घड़ियों का बिजनेस : Most Profitable Business
शादी ब्याह या किसी भी तरह की पार्टी, समारोह आदि में सलाद या किसी फ्राई खाद्य पदार्थो को खाने के लिए टुथपिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा पार्टियों में भोजन के पश्चात माउथ फ्रेसनर के तौर पर पान के साथ टुथपिक भी सर्व किया जाता है.आजकल पान ठेलों में भी टुथपिक का इस्तेमाल किया जाने लगा है. इसके दो फायदे है, पहला पान को पैक करने के लिए टुथपिक से इसे फंसाया जाता है और दूसरा लोगों के दांतों में फंसे पान मसालों को निकालने के काम भी आता है.
फ्रेंड्स, टुथपिक का इस्तेमाल छोटे-बड़े शहरों से लेकर गांव-गांव में भी किया जाने लगा है. आप यह जान लो छोटी सी लकड़ी भले ही यह दिखने में मामूली सी लगती है लेकिर इसका इस्तेमाल आज के समय में पूरी दुनिया में किया जा रहा है. टुथपिक की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसके मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस को शुरू करना काफी फायदेमंद है.
मुलतानी मिट्टी का बिजनेस कम पैसों में अपार कमाई का मौका Multani Mud manufacturing : Business Mantra
वूडन टुथपिक बनाने के लिए कई तरह की मशीनें होती है, जिसकी मदद से सिंपल और डिजाइनर टुथपिक बनाई जा सकती है. मशीन के लिए आप इण्डियामार्ट की वेबसाइट देख सकते हैं इसका लिंक आपको बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में मिल जाएगा.
वुडन टुथपिक के लिए कच्चे माल के रूप में बांस का इस्तेमाल किया जाता है. तैयार टुथपिक को आप थोक मार्केट में बेच सकते है. या फिर इसकी मार्केटिंग भी कर सकते है. इसके लिए फाइव स्टार होटल, रेस्टोरेंट, फूड पार्लर, पान की दुकान, कैंटिन, और केटरिंग आदि से संपर्क कर सकते हैं.
देश के बाहर इसकी मार्केटिंग के लिए आप आॅनलाइन का भी सहारा लें सकते हैं. ईकाॅमर्स पर रजिस्टर्ड करके या अपनी वेबसाइड बनाकर उसके माध्यम से टुथपिक बेच सकते हैं.
Air Bubble Sheet Making Business in hindi : Business Mantra
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए तीन से पांच लाख रूपए की आवश्यकता होगी. वुडन टुथपिक सूक्ष्म, लघु उद्योग के अंतर्गत आता है इसलिए आप प्रधानमत्री रोजगार या मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं.
फ्रेंड्स, टुथपिक मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस को करके सालाना लाखों रूपए कमा सकते हैं. बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इसे लाइक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)