Poultry Farming / 35 % Subsidy / easy Training / मुर्गी पालन, आसान लोन... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Poultry Farming / 35 % Subsidy / easy Training / मुर्गी पालन, आसान लोन...

How to start Poultry Farm Business पोलट्री फार्म बिजनेस

Poultry Farming / 35 % Subsidy / easy Training / मुर्गी पालन, आसान लोन : Business Mantra


हलो फ्रेंड्स


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग और पब्लिसिटी के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.. आपको बिजनेस से संबंधित वीडियो में रूचि है तो चैनल को सबक्राइब

आज हम जानकारी दे रहे हैं पोलट्री फार्म बिजनेस के बारे में. पोलट्री फार्म को ब्रायलर मुर्गी पालन या फिर मुर्गी पालन भी कहा जाता है. ब्रायलर मुर्गी की ग्रोथ तेजी से होती है. इसलिए इसका बिजनेस करके कम समय में काफी अच्छी कमाई की जा सकती है.

स्लीपर यानी चप्पल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस : कम बजट में भरपूर लाभ : Business Mantra






देश में ब्राॅयलर फार्मिग या मुर्गी पालन का व्यवसाय लगातार तेजी से बढ़ रहा है. छोटे से गांव से महानगरों तक में इसकी डिमाड़ बढ़ रही है. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि पिछले कुछ सालों में मुर्गी पालन बिजनेस ने बहुत तेजी से गति पकड़ी है. इस बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाने के लिए जरूरी है कि आपको इससे संबंधित तकनीकी जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए. तभी आप इस बिजनेस से लाखों रूपए प्रतिमाह कमा सकते हैं.

ब्रायलर मुर्गी के चूजे का वजन 40 ग्राम तक का होता है और देखते ही देखते छह सप्ताह में इसका वनज बढ़ कर डेढ़ से दो किलो तक का हो जाता है. ब्रायलर मुर्गी का इस्तेमाल सबसे अधिक मांस के लिए किया जाता है. इसका उपयोग शहर के फाइव स्टार होटल से लेकर स्ट्रीट फूड काॅर्नर वाले तक करते है. इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल घरों में भी काफी होता है. शहरों में ब्रायलर मुर्गी की की बिक्री के लिए कई दुकानें भी है. जहां प्रतिदिन हजारों की सख्यां में मुर्गी की खपत होती है. शहरों में इन जगहों में मुर्गी की पूर्ति  आसपास के पोलट्री फार्मो से ही होती है. 

CCTV Camera Assambling Business करें लाखों की कमाई : Business Mantra


आप भी पोलट्री फार्म शुरू करना चाहते है तो शहर व कस्बों के नजदीक ही शुरू करें. पोलट्री फार्म ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सकें.

पोलट्री फार्म शुरू करने के लिए साफ-सुथरी लंबे चैड़े जगह की आवश्यकता होती है. यदि आप इसे छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो घर के आसपास की खाली जमीन पर भी शुरू कर सकते हैं.



शुरूआत में आपको पोलट्री फार्म की पब्लिसिटी करनी होगी  फिर जैसे-जैसे लोगों को आपके पोलट्री फार्म के बारे में जानकारी मिलती जाएगी वे स्वयं ही आपसे संपर्क करके आॅर्डर दे सकते है. मार्केटिंग के लिए आप आसपास के शहर, कस्बों के होटलों, फूड काॅर्नर और चिकन की दूकानों में संपर्क करके उन्हें सप्लाई दे सकते हैं.

मुर्गी पालन के लिए ऋण


पोलट्री फार्म बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाती है. पोलट्री फार्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की गई है. लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से वे इसका लाभ नहीं ले पाते हैं. इस बिजनेस के लिए बैंक भी आसानी से ऋण देती है. बैकों द्वारा दिए गए ऋण पर शून्य प्रतिशत की ब्याज दर होती है. यानि मूलधन के अलावा आपको किसी तरह का ब्याज बैंक को लौटाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

Puffed Rice Making business : कम पैसों में बड़ा कारोबार : Business Mantra 


पोलट्री फार्म के लिए सरकार द्वारा सब्सिटी योजना आरम्भ की गई है. इसके अंतर्गत एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 35 प्रतिशत यानी एक लाख में 35 000 रूप्ए की सब्सिटी और जनरल कैटेगरी वालों के लिए 25 प्रतिशत, यानी एक लाख में 25 000 रूप्ए की सब्सिडी दी जाती है. सब्सिटी के बाद जितने रूप्यों की आवश्यकता होती है वह ऋण के रूप् में मिल जाती है. इस तरह से पोलट्री फार्म शुरू करने के लिए आपको अपने जेब से एक पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है. 


ऋण लेने के लिए आपको एक प्रोजेक्ट तैयार करवाने की आवश्यकता होगी. प्रोजेक्ट में पोलट्री फार्म तैयार करने में लगने वाला खर्च, मुर्गीयों के लिए दाना, आदि पर होने वाला खर्च और सालाना होने वाली आमदनी व लाभ के बारे में दर्शाया जाता है. इस प्रोजेक्ट फाइल के साथ आधार रजिस्टेशन, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि बैंक में जमा करवाने की आवश्यकता होती है. आप जिस बैंक से ऋण ले रहे है वही बैंक नाबार्ड से सब्सिडी सेनशन कराती है. सब्सिडी के लिए आपको कहीं ओर जाने की आवश्यकता नहीं होती है.






पाॅवर टिप्स


- पोलट्री फार्म की शुरूआत के लिए सबसे पहले स्थान का चयन करें. उस स्थान की साफ सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए.

- पोलट्री फार्म का बिजनेस शहर के आसपास करना चाहिए जिससे माल की खपत आसानी हो सकें.

- माल को पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की सुविधा होनी चाहिए.

- पोलट्री फार्म में पानी की भरपूर व्यवस्था होनी चाहिए.

- पोलट्री फार्म के लिए एमएसएमई द्वारा उद्योग आधार रजिस्टेशन जरूर करवाएं.  आजकल उद्योग आधार रजिस्टेशन आॅन लाइन के माध्यम से आसानी से हो जाता है. उद्योग आधार रजिस्टेशन होने पर आप सरकार द्वारा चलाएं जा रही सब्सिडी योजना का लाभ ले सकते हैं.

फ्रेंड्स पोलट्री फार्म शुरू करने से पहले आप इसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें. ताकि मुर्गियों को दाना पानी और दवा आदि समय पर दें सकें. ट्रेनिंग कहां से कर सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं.

http://www.icar.org.in/cari/trainings.php 

 Poultry Farming Institutes & Training

  • Dr. B.V. Rao Institute of Poultry Management & Technology
Post: Uruli Kasncjhan-412 202,
Dist: Pune,
Maharashtra
Phone: +91-20-26926320-21
Fax: +91-20-26926508, 24332287, 24337760
E-mail: ipmtpune@vsnl.net
Website: http://education.vsnl.com/bvripmt/


  • Central Avian Research Institute (CARI)
CARI, Izatnagar
Uttar Pradesh
Pin: 243 122
Phone: 91-581-2301261(O); 91-581-2301220; 2301320
Fax: 91-581-2301321
E-mail us: cari_director@rediffmail
Website: http://www.icar.org.


  • Indira Gandhi National Open University
Maidan Garhi,
New Delhi-110068
Phone: 29533869-870; 29535714
Fax: 29536588
Website: http://www.ignou.ac.in/


  • National School of Open Schooling
B-31B,
Kailash Colony, New Delhi
Phone: 29231181-85, 29241458
Website: http://www.nios.ac.in/
 


इसके अलावा आप जिला उद्योग केंन्द्र से संपर्क करके वहां से भी जानकारी ले सकते हैं.

फ्रेंड्स पोल्टी फार्म के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें और अपने दोस्तों को शेयर करें. फिर मुलाकात होगी नए वीडियो में नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)