Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | Business Mantra

Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | Business Mantra
Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | Business Mantra


Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | न के बराबर पैसा लगाकर महिलाएं घर बैठे कमाएं


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज फिर हम नए बिजनेस आइडिया (new business ideas) लेकर हाजिर है. आज हम जानकारी दे रहे हैं न के बाराबर पैसा लगाकर घर बैठे कमाई कैसे करें.

अधिकतर लोगों में यह भम्र है कि बिजनेस (business) खड़ा करने के लिए बहुत बड़े एमाउंट कि आवश्यकता होती है. फ्रेंड्स, ऐसा नहीं है ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जिन्हें आप घर से ही काफी कम पैसों में शुरू कर सकते हैं.

जो महिलाएं घर में रह कर अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती है. वे आगे बताएं किसी भी बिजनेस (business) को चुन कर आमदनी सकती है और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत बना सकती है.


जो बेरोगार कुछ करना चाहता है, स्टुडेंट अपनी पाॅकेट मनी को बढ़ना चाहते हैं या फिर जो प्रायवेट नौकरी कर रहे हैं और कम तनख्वाह की वजह से परेशान रहते है वे भी बताएं गए बिजनेस आइडिया (Business ideas) में किसी को अपना कर अपनी आर्थिक स्थिति को बढ़िया बना सकते हैं.

इन महिला बिजनेस आइडिया (Mahila Business ideas) में से किसी एक बिजनेस को ना के बराबर पैसों में शुरू कर इसे बड़ा बनाने के लिए महिला बैंक बिजनेस लोन ले सकती है.

पहला बिजनेस आडिया है फूड सर्विस Food service is the first business idea

Food Service Business  फूड सर्विस बहुत आसान सर्विस इसे कोई भी बहुत ही कम पूंजी में घर से शुरू कर सकते है. फूड सर्विस food business एक ऐसी सर्विस है. जिसमें फेल होने का चांस ना के बराबर है. जिन्हें कुकिंग का शौक है, अच्छा खाना बना लेते आता है. दूसरों को खाना बना कर खिलाने को शौक है. वे food business का रूप् दे सकते हैं. अपने घर के आसपास से ही फूड सर्विस को शुरू कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं.

Food Service Business  फूड सर्विस में टिफिन सर्विस, विक एण्ड फूड सर्विस, क्वालिटी स्वीट्स सर्विस, हेल्दी फूड सर्विस जैसे फूड सर्विस शुरू कर सकती हैं. यहीं नहीं आप स्पेशल डिशेज सर्विस जैसे बीमार लोगों के लिए फूड सर्विस, बुजुर्ग लोगों के लिए फूड सर्विस, लो कैलोरी फूड सर्विस जैसे फूड सर्विस के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Food Service Business के बारे में हमने पहले भी कई आर्टिकल्स पब्लिश किए है. यहां हम लिंक भी दे रहे हैं उन्हें पढ़ कर अच्छा आइडिया ले सकते हैं. इस बारे में business mantra (बिजनेस मंत्रा) युट्यिुब चैनल पर भी काफी वीडियो अपलोड किए गए है. फूड बिजनेस प्ले लिस्ट का लिंक भी यहां दिया जा रहा है. बिजनेस मंत्रा चैनल पर विजीट कर आप उन्हें भी देख सकते हैं.



दूसरा बिजनेस आइडिया है एजुकेशन सर्विस The second business idea is education service

education service  आपको पढ़ाना अच्छा लगता है या पढ़ायी पर अच्छी पकड़ है तो आप घर से ही होम ट्यिुशन शुरू कर सकते हैं. शहर हो या कस्बा या फिर गांव आप कहीं भी रहते हो हर जगह के लोग अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. अव्वल लाने के लिए अपने बच्चों को ट्यिुशन दिलवा रहे है. ट्यिुशन लेने वाले बच्चों की कमी नहीं है. बस आपके ट्यिुशन शुरू करने की देरी है.






Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | Business Mantra



अच्छा रिजल्ट आने पर तो लोग आपके बल्ले-बल्ले हो जाएंगे. आपके दरवाजे पर लाइन लग जाएगी. यह बिना पैसे शुरू होने वाला काम है. जिसे हर पढ़ा लिख व्यक्ति कर सकता है. इस बात का ध्यान रखें पढ़ाना एक तरह का ट्रिक्स जिसके द्वारा बच्चों में पढ़ने की रूचि पैदा कर सकते हैं. यह काम कर ले गए तो समझें आपको सक्सेज होने से कोई नहीं रोक सकता.

education service बच्चों को पढ़ाने के टिप्स एण्ड ट्रिक्स के बारे में अधिक जानना चाहते हैं. तो इसके लिए हमारी पुस्तक ‘‘आप भी बनें जीनियस’’ पढ़ सकते हैं जिसमें बच्चों को पढ़ने को बहुत ही आसान टिप्स दिए गए जिससके द्वारा बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ती है. बच्चा आसानी से याद कर लेता है. इस पुस्तक को मंगवाने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर व्हाट्सऐप करें.

education service होम ट्यिुशन के रूप छोटे या बड़े किसी भी स्टुडेंट को ट्यिुशन दे सकते हैं. मैथ सीखा सकते हैं. इंग्लिश की क्लास ले सकते हैं. किसी अन्य भाषा का ज्ञान है तो भाषा सीखा सकते हैं. काम्पेटिव एक्जाम की तैयारी करवा सकते हैं. अनेक लोग ट्यिुशन पढ़ाने को छोटो काम समझ कर इसे नहीं करते हैं या करना नहीं चाहते हैं. जान लें बड़े-बड़े कोचिंग क्लासेस वाले यहीं काम तो करते हैं. यदि आप अपने घर से इसे शुरू करते हैं तो इसमें शर्म क्यों?  शर्म किए बिना इसे शुरू करें. ताकि आपको किसी दूसरे पर आश्रित ना रहना पड़े.

तीसरा बिजनेस है हाॅबी क्लासेस The third business is hobby classes


Hobby classes आपके पास कोई खास हाॅबी है. इसे भी आप आय का जरिया बना सकते हैं. आप अच्छी डांसर है या फिर अच्छे सिंगर हैं, कोई वाद्य यंत्र बजा लेती हैं. अच्छा पेंटिंग कर लेते हैं. इनकी क्लास लेकर आपनी आय को बड़ा सकते हैं.

Hobby classes बहुत से लोग इसे सरस्वती का वरदान मान कर इसे आय का साधन बनाना नहीं चाहते है. उनकी यह सोच गलत है. क्या उन्हों ने कभी सोच है बड़े-बड़े कलाकर कला की प्रस्तुति के लिए पैसा नहीं लेते हैं. Hobby classes  यदि वे भी इसे सरस्वती का वरदान मान कर इसे प्रस्तुत नहीं करते तो क्या आज उन्हें कोई पूछता.

Hobby classes  किसी भी कला को अपने तक सीमित ना रखें. जो सीखना चाहते है उसे बांट दें. ताकि कला की खूशबू के साथ आपकी काबलियत के बारे में भी लोगों को पता चले. किसी भी तरह के आर्ट को आप Hobby classes  हाॅबी क्लासेस के रूप में शुरू कर अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं.

Hobby classes  हाॅबी क्लासेस के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें.



चौथा बिजनेस आडिया है होम सर्विस Home service is the fourth business idea

Home service ऐसे बहुत से सर्विस है जिन्हें लोगों को Home service के रूप में देकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. हर घर में अनेक तरह की मैकेनिकल चीजें होती है. समय बेसमय वह यदि बिगड़ जाएं तो घर वालों के लिए परेशानी हो जाती है. ऐसे में पति-पत्नी यदि कामकाजी है तो उनके लिए परेशानी काफी बढ़ जाती है. ऐसे में वे होम सर्विस देने वालों की तलाश में रहते हैं.

Home service यदि आप को मैकेनिकल या इलैक्ट्रिल्स चीजें सुधारना आता है. यह सर्विस आप खुद दे सकते हैं. किसी कंपनी की सर्विस एजेंसी लेकर इसे घर से ही आसानी से शुरू कर सकती है. यदि टेक्नीकल्स काम नहीं आता है तो कुछ अच्छे टेक्नीशियन जैसे इलैक्ट्रिशियन, पलंबर, राज मिस्त्री, करपेंटर, पेंटर, चूना करने वाले, ताला सही करने वाले, साफ-सफाई वाले सबको जमा कर घर से ही होम सर्विस शुरू कर सकती हैं.

Home service आजकल ऑनलाइन का जमाना है. अपने वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन Home service शुरू कर सकती है. ऑनलाइन Home service शुरू कर अनेक लोग प्रति लाखों रूपए की कमाई कर रहे हैं.

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है ‘न के बराबर पैसे लगा कर महिलाएं घर से शुरू करें Top 4 business ideas for ladies के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. बिजनेस मंत्रा ब्लाग को फाॅलो करने के लिए आर्टिकल्स के ऊपर साइट साइट में बनें फाॅलो के बटन पर क्लिक करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Mahila Business ideas | Top 4 business ideas for ladies | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें