#businessideas #lowinvestmentbusiness #businessmantra
Low Investment Business 2020 | Low Investment 99 Store Business | low budget business | online business ideas hindi | online business ideas without investment in hindi | online selling business ideas in hindi | Business Mantra | लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला
हलो फ्रेंड्स बिजनेस मंत्रा ब्लाग पोस्ट पर आपका स्वागत है. आज हम बात करेंगे 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला की. यह सुनकर सबके जेहन में आ रहा होगा कि Low Investment Business (लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस) में 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला क्या है?Low Investment 99 Store Business | Business Mantra |
Low Investment Business 2020 | Low Investment 99 Store Business | low budget business | online business ideas hindi | online business ideas without investment in hindi | online selling business ideas in hindi | Business Mantra | लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला
किसी भी New Business शुरू करने वालों के लिए 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला एक जबर्दस्त फार्मूला है. जिसके द्वारा वह कम समय में अपने बिजनेस को जमा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है. 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें. .
Low Investment Business (लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस) के अंतर्गत 99 रूपीज बिजनेस के बारे में आलरेडी हमने पहले भी कई वीडियो पब्लिश किए है. उसका लिंक आपको आइबटन पर मिल जाएगा. आज हम 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला की बात करेंगे. इस फार्मूला को यदि आप समझ जाएंगे तो इस बिजनेस के द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने वालों के लिए Low Budget Business (लो बजट) में 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला एक जबर्दस्त फार्मूला है. इस लो बजट बिजनेस के द्वारा वह कम समय में अपने बिजनेस को जमा सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है.
आज के समय में हर बिजनेस में काफी काम्पिटिशन हो गया है. नए लोगों को समझ में नहीं आता है कि वे कौन सा बिजनेस करें, जिसमें काॅम्पिटिशन कम हो और कमाई अधिक. नए बिजनेस शुरू करने वालो को अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे है, जिसे लो इन्वेस्टमेंट में यानी लो बजट में शुरू किया जा सकता है.
यह Low Investment Business की जानकारी ही नहीं है बल्कि यह ऐसे लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस का फार्मूला है जिसे आप अच्छी तरह से समझ कर शहर के रईस लोगों में सुमार हो सकते हैं.
यह Low Investment Business का फार्मूला है 99 रूपीज बिजनेस. किसी भी बिजनेस को यदि नए तरीके से किया जाए तो वह तरीका मार्केट में कामयाब जरूर होता है. आप किसी भी छोटे-बड़े शहर में 99 रूपीज बिजनेस को शुरू करके कामयाबी हासिल कर सकते हैं.
Low Investment Business | 99 रूपीज बिजनेस क्या है? What is 99 Rupees Business?
सबसे पहले यह बात आती है कि 99 रूपीज बिजनेस क्या है. 99 रूपीज बिजनेस से मतलब है. टका सेर भाजी टका सेर खाजा ......यानी शाॅप में जो माल मिलेगा उनकी कीमत 99 रूपीज होगी.
Low Investment Business | 99 रूपीज बिजनेस में कौन-कौन से बिजनेस कर सकेंगे Which businesses will be able to do business in 99 Rupees Business
अब दूसरा सवाल आता है कि 99 रूपीज में कौन कौन आइटमों का बिजनेस किया जा सकता है. 99 रूपीज बिजनेस शुरू करने के पहले माइंड सेट करना पड़ेगा, तब जाकर इस बिजनेस को अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
सबसे पहले अपने आप से सवाल करें, आपको मार्केट में किस तरह का बिजनेस करना पसद है. सवाल करते ही आपके जहन में कई तरह के बिजनेस करने की बातें सामने आएंगी.
इनमें से यदि आपको गिफ्ट या जनरल स्टोर, टी शर्ट, साड़ी, स्टेशनरी, किचन वेयर, लेडिज बैग, किड्स वेयर, चाय की शाॅप, फूड स्टोर, स्वीट शाॅप आदि शुरू करने में आपकी रूची है तो आप इस क्षेत्र में उतर सकते है. क्योंकि हमारा बिजनेस इन्हीं पर फोकस है.
Low Investment Business | बिजनेस में इंटरेस्ट होना जरूरी It is important to have interest in business
यदि आपको बताएं गए 99 रूपीज बिजनेस में इंस्रेस्ट है, तब आप इस बिजनेस में उतरे वर्ना अपना समय और पैसा बर्बाद ना करें. क्योंकि किसी भी बिजनेस का पहला फार्मूला है उस बिजनेस को करने में मन लगना चाहिए.
मान लें आपको मिल्क डेयरी शुरू करने में इंटरेस्ट है और आपने बैग की शाॅप कर ली तो आपको बैग की शाॅप में मन नहीं लेगा. ऐसे में आप अच्छा बिजनेस नहीं कर पाएंगे.
Low Investment Business | 99 रूपीज बिजनेस लोकेशन 99 Rupees Business Location
बिजनेस के लिए लोकेशन भी मायने रखती है. 99 रूपीज बिजनेस के लिए सही लोकेशन होना जरूरी है. तभी आपका बिजनेस अच्छा चल सकता है.
इसके लिए मेन मार्केट, भीड़भाड़ वाली जगह, बस स्टाॅप, रेलेवे स्टेशन के आसपास, काॅलेज, इंस्ट्ीयुट, मेन रोड, ट्रासपोर्ट एरिया, हाईवे आदि स्थानों में शुरू करना सही रहेगा.
लेकिन लोकेशन का चुनाव भी बिजनेस के अनुसार करना होगा. मान लें आप 99 किचन वेयर का बिजनेस करना चाहते है तो काॅलोनी या मार्केट एरिया में करें. हाईवे पर यह बिजनेस नहीं चलेगा.
99 रूपीज बिजनेस के लिए एरिया 99 Area for Rupees Business | Low Investment Business
99 रूपीज शाॅप शुरू करने के लिए जगह आपके द्वारा शुरू की जाने वाली बिजनेस पर डिपेंड करेगी. यदि आप छोटा स्टोर शुरू करना चाहते है तो छोटी जगह, और बड़ा स्टोर शुरू करना चाहते है तो बड़ी जगह की आवश्यकता होगी.
सामान्यत 99 रूपीज बिजनेस शुरू करने के लिए 10 बाय 10 की शाॅप होना चाहिए. इसका डेकोरेशन आप अपने एरिया व शहर के हिसाब से करें. छोटे एरिया या छोटे शहर में हल्के डेकोरेशन से काम चल जाएगा. शाॅप का डेकोरेशन अधिक दिखावा वाला नहीं सोबर होना चाहिए.
99 रूपीज बिजनेस की लागत 99 Rupees Business Cost | Low Investment Business
99 रूपीज बिजनेस, लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस है. इसे एक से दो लाख रूपयें में आसानी से शुरू कर सकते हैं. यदि आपके पास बजट कम है तो इसे लो इन्वेस्टमेंट में छोटे स्तर पर भी शुरू कर सकते है.
99 रूपीज बिजनेस की पब्लिसीटी Publicity of 99 Rupees Business | Low Investment Business
किसी भी बिजनेस के लिए पब्लिसीटी करना जरूरी है. पब्लिसीटी से बिजनेस को बुस्ट मिलता है. पब्लिसिटी से बिजनेस को जल्दी ग्रो करने में आसानी होती है.
See this videos :- 99 Rs Saree Business | How to Start a Saree Sale business | New Business Ideas | Business Mantra
पब्लिसिटी के लिए शाॅप पर एक अच्छा सा बोर्ड लगाएं. शाॅप के सामने स्टैंड बोर्ड का भी इस्तेमाल करें.
99 रूपीज शाॅप शुरू करने पर आसपास पम्पलेट बटवाएं. पम्पलेट में शाॅप पर मौजूद आयटम का उल्लेख करें. पम्पलेट पर 99 रूपीज को जरूर हाई लाइट करें. सभी मिलने जुलने वालों व कस्टमर को स्टोर के बारे में जानकारी दें. उन्हें अपना विजिटिग कार्ड दें.
मिलने जुलने वालो के वाट्सएप नंबर लें. समय समय पर उन्हें शाॅप की जानकारी देने वाले मैसेज भेंजते रहे. उन्हें बर्थ, एनीवरसरी, स्पेशल डे, त्यौहार आदि पर स्टेटस और कोट्स भेंजे.
इन्हें गुड मार्निंग स्टेटस भेंजे. फेस्टिवल के दिनों में शाॅप के खास आयटम के बारे में जानकारी दें. त्यौहार, में चलने वाले डिस्काॅउन्ड की जानकारी भेंजे.
ऑनलाइन प्रमोशन भी जरूरी Online promotion is also necessary | Low Investment Business
बिजनेस की पब्लिसिटी आॅफलाइन के अलावा आॅनलाइन भी करें. मार्केटिंग विशेषज्ञों के अनुसार, आज के समय में किसी भी बिजनेस का आॅनलाइन प्रमोशन करने का मतलब है चार हाथ से रूपये बटोरना.
आॅफलान शाॅप 10 से 15 घंटे तक खुली रहती है जबकि आॅनलाइन शाॅप 24ग्7 (सातों दिन 24 घंटे) खुली रहती है. आॅनलाइन प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया के साथसाथ एक बेवसाइट भी तैयार करवाएं जो आपकी कमाई को कई गुणा बढ़ा देगी.
Read This :- Social Media Power || अपने बिजनेसमें लाएंबूम || (Renu Mandal Social Media Star) |l Business
Mantra
99 रूपीज बिजनेस के लिए लायसेंस License for 99 Rupees Business | Low Investment Business
99 रूपीज बिजनेस शुरू करने के लिए गुमस्ता लायसेंस जो अपने क्षेत्र के नगर निगम कार्यलय के लेबर डिपार्टमेंस से बन जाएगा. आप इसे आॅनलाइन भी प्राप्त कर सकते है. इस बिजनेस को शुरू करने के 90 दिनों के अंदर इसे लेना जरूरी होता है.
इसके लिए डाक्युमेंट के रूप में आधार नंबर, पेन कार्ड, वोटर आडी, शाॅप किराए पर होने पर किराया नामा की काॅपी देनी होगी.
इसके साथ ही उद्योग आधार रजिस्टेशन करवाना होगा. यह आनलाइन प्रक्रिया है. उद्योग आधार रजिस्टेशन कैसे करें, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
See this videos :- 99 Store Business| # कैसे शुरू करें 99 स्टोर | 10 सं 15 हजार में शुरू करें | Business Mantra
See this videos :- 99 Store Business| # कैसे शुरू करें 99 स्टोर | 10 सं 15 हजार में शुरू करें | Business Mantra
99 रूपीज बिजनेस के लिए फार्मूला Formula for 99 Rupees Business | Low Investment Business
हमें उम्मीद है 99 रूपीज बिजनेस को शुरू करने की आवश्यकता के बारे में सारी जानकार मिल गई होगी. अब बात करते है 99 रूपीज बिजनेस फार्मूला के बारे में. कई कंपनियां 99 रूपीज बिजनेस की फ्रैंचाइजी दे रही है.
लोग इससे आकर्षित होकर 99 स्टोर शुरू कर देते है, पर वे उतना अधिक रूपया कमा नहीं पाते है. 99 रूपीज बिजनेस में कमाई करना चाहते है तो पहले इसे अच्छे से समझें इसके बाद ही इसकी शुरूआत करें.
See this videos :- 99 T-Shirt Business Ideas | ओनली 99 रूपीज टी शर्ट सेल | Business Mantra
मान लें आप 99 रूपीज बिजनेस में गिफ्ट आयटम का स्टोर शुरू करना चाहते हैं. इसके लिए आप गिफ्ट आयटमों की एक लिस्ट बनाएं. लिस्ट में से ऐसे प्रोडेक्ट की खरीदी करें जो 50 से 60 रूपयों के बीच हो. उन्हें 99 रूपीज में बेच सकते है.
आपको 50 या 60 रूपए के रेंज में सैकड़ों गिफ्ट प्रोडेक्ट मिल जाएंगे. उन्हें बड़ी असानी से खरीद कर 99 रूपीज स्टोर पर बेच सकते है.
मार्केट में 50 या 60 रूपए से कम कीमत के या इससे भी अधिक कीमत के गिफ्ट आयटम उपलब्ध है. ऐसे में आपके सामने एक समस्या आ सकती है कि जब प्रोडेक्ट की कीमत काफी कम या ज्यादा है तो ऐसे में उन प्रेडेक्ट को कैसे सेल करेंगे.
उसका फार्मूला है आप कम दाम वाले दो या तीन प्रोडेक्ट को मिला कर कम्बो पैक बना कर सेल करें. इसी तरह अधिक रेट होने पर 119 या 149 या 199 के रूप में भी बेच सकते है.
99 रूपीज बिजनेस के कई तरीके 99 Many ways of Rupees Business | Low Investment Business
मार्केट में शाॅप लेकर 99 रूपीज बिजनेस शुरू करने के अलावा इसे करने के कई तरीके है. इसे सीजनल बिजनेस के रूप में कर सकते है. जैसे समर सीजन में इनर वियर, चादर, दुप्पट्ा, सन ग्लास, जूस, विंटर सीजन में कंबल, स्वेटर, मफलर, चाय-काॅफी, इसी तरह रैनी सीजन में छाते, रेनकोट, बरसाती चप्पल, पन्नी आदि सेल कर सकते है.
सीजनल बिजनेस क्या है. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं. जिसका लिंक आपको आई बटन पर मिल जाएगा.
फेस्टीवल सीजन में 99 रूपीज बिजनेस के रूप में साड़ी, टी शर्ट, गिफ्ट आयटम, लेडिज बैग, घड़ी, पूजा सामाग्री, सजावटी सामान आदि सेल कर सकते है.
99 रूपीज बिजनेस में रेस्टोरेंट शुरू कर सकते हैं. रेस्टोरेंट में 99 रूपीज में डोसा, इडली, सांभर बड़ा, चायनीज फूड, बर्गर, पिज्जा, वेज या नाॅनवेज आयटम, कम्बोपेक के साथ सेल कर सकते हैं.
इसके अलावा लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस में किसी भी तरह के प्रोडेक्ट की 99 रूपीज की सेल लगा सकते है.
आपकी कोई शाॅप है तो लोगों को आकर्षित करने के लिए शाॅप के बाहर एक टेबल पर 99 रूपीज के आयटम सेल के लिये रख सकते हैं. शाॅप पर 99 रूपीज की एक रैक लगा सकते हैं. जहां पर कुछ खास आयटम रख सकते हैं.
See this videos :- 99 Restaurant Business | most profitable food business ideas | Business Mantra
शाॅप पर 99 प्रोडेक्ट सेल की पब्लिसीटी करने पर कस्टमर का अट्रैक्शन बढ़ेगा. 99 प्रोडेक्ट सेल के साथ शाॅप की अन्य चीजें भी सेल होगी, जिससे आपका बिजनेस बढ़ेगा.
99 रूपीज बिजनेस को स्ट्रीट बिजनेस के रूप में भी आप कर सकते है. फुटपाथ पर प्रोडेक्ट का ढ़ेर लगाकर हर माल 99 रूपए में सेल कर सकते है. ऐसे में कुछ ही घंटों में आप अच्छी इनकम कर सकते है.
स्ट्रीट बिजनेस के लिए 99 प्रोडेक्ट के रूप में डायरी, स्टेशनरी प्रोडेक्ट, शूज, बैग, पर्स, अम्बे्रला, किचन वेयर, साॅफ्ट टाॅय, आर्टिफिशियज फ्लावर, किड्स आयटम, गिफ्ट आयटम, टीशर्ट, शर्ट आदि बेच सकते है.
99 बिजनेस प्रोडेक्ट होलसेल मार्केट 99 business product wholesale market | Low Investment Business
लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस में 99 रूपीज बिजनेस शुरू करने पर प्रोडेक्ट की खरीददारी सबसे पहले अपने नजदीकी होलसेल मार्केट से करें. यदि आपको प्रोडेक्ट के रेट अधिक लगे तो आप दिल्ली के सदर बाजार से हर तरह के आयटम खरीद सकते हैं
माल की खरीदी करते वक्त कई दुकान से रेट पूछे. उनकी क्वालिटी को अच्छे से परख लें. चीजों की क्वालिटी पर रेट कम ज्यादा हो सकता है.
पहली बार में दुकानदार की बातों आकर माल ना खरीदें. अच्छे से जांच परख कर ही माल खरीदें. जब भी माल खरीदने जाएं, उसकी लिस्ट बना कर लें जाएं. अनावश्क चीजों की खरीदी ना करें. इससे आपका बजट बिगड़ जाएगा.
अक्सर दुकानदार आउट आॅफ मार्केट वाली चीजों को काफी सस्ते दाम में देने का झांसा देकर बेच देते है. इस बात का ध्यान रखें आउट आॅफ मार्केट वाली चीजें कितनी भी सस्ती देने पर ना खरीदें. यह आपके लिए नुकसानदायक होगा.
जब भी मार्केट में खरीदी करने जाएं, मार्केट में आने वाले लेटेस्ट प्रोडेक्ट पर ध्यान दें. उन्हें जरूर खरीदें. मार्केट के नए प्रोडेक्ट पर मार्जिन अच्छा मिलता है. सेल भी जल्दी हो जाती है.
99 रूपीज बिजनेस के खास टिप्स Special tips for 99 Rupees Business | Low Investment Business
- - कोई भी बिजनेस तुरंत पिकअप लेगा ऐसा नहीं है. इसके लिए आपको साल छ महिने का इंतजार करना पड़ेगा.
- - 99 रूपीज बिजनेस आइडिया एक तरह से नया बिजनेस आइडिया है. इस बारे में अधिकतर कस्टमर को पता ही नहीं है. ऐसे में छोटे शहरों में ग्रोथ होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा पर फेल नहीं होगा.
- - 99 रूपीज पर अधिक दिखावा या हाईफाई दिखाने की को कोशिश ना करें. शाॅप के अधिक दिखावा देख कर अनेक लोगा अंदर आने से कतराएंगे.
इस वेबसाइट पर भी विजिट करें – Business Maantra Status Guru Hindi
Women Business Food Business Business Ideas Online Business Small Business Grameen Business
इन्हें भी पढ़े -
Web Title : Low Investment 99 Store Business | Business Mantra
फ्रेंड्स, Low Investment 99 Store Business | Business Mantra के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो Business Mantra Blog फॉलो के बटन पर क्लिक करें।Women Business Food Business Business Ideas Online Business Small Business Grameen Business
इन्हें भी पढ़े -