Pages

Own Business Ideas : घर बैठे महिलाएं ब्लाउज का बिजनेस करें पढ़े पूरी जानकारी| Business Mantra

Own Business Ideas : घर बैठे औरतें  ब्लाउज का बिजनेस करें | Business Mantra


ladies business ideas in hindi, side business ideas for ladies, ladies business,ladies items business,


Own Business Ideas, घर बैठे महिलाएं ब्लाउज का बिजनेस करें पढ़े पूरी जानकारी, Business Mantra. Own Business Ideas, Bilauj Business Start Up, Small Business Ideas From Home, Business Mantra
महिलाएं घर से करें बिजनेस, Best Business To Start, Business Start Up, Profitable Business Ideas, Start Up Ideas, Start Up Business Ideas, 

आज मैं Own Business Ideas, घर बैठे महिलाएं ब्लाउज का बिजनेस करें. Bilauj Business Start Up, Small Business Ideas From Home महिलाओं के लिए महिलाएं घर से करें बिजनेस के बारे में जानकारी दे रही हूं. बहुत सारे महिलाएं घर से करें बिजनेस है ब्लाउज का बिजनेस Blouse Business. ब्लाउज का बिजनेस Blouse Business महिलाएं घर बैठे आसानी से कर सकती है.  ब्लाउज बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे कम पूंजी लगाकर किया जा सकता है. 


आज मैं बात कर रही महिलाओं द्वारा किए जाने वाले बिजनेस के अंतर्गत ब्लाउज का बिजनेस Blouse Business. ब्लाउज बिजनेस महिलाओं के लिए एक बेहतर बिजनेस Small Business Ideas From Home है. इस बिजनेस को कोई भी महिला आसानी से कर सकती है. 


जिन महिलाओं को सिलाई आती है, वे घरबैठे ब्लाउज का बिजनेस कर सकती है. ब्लाउज का बिजनेस कई तरह से किया जा सकता है. 



    घर बैठे महिलाएं ब्लाउज का बिजनेस करें. ब्लाउज का बिजनेस Blouse Business को किसी भी शहर में, गांव में रहने वाली महिला कर सकती Unique Business Ideas है. 


    • महिलाओं के लिए घर बैठे काम
    • गांव की महिलाओं के लिए बिजनेस
    • लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
    • कम पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए घर बैठे काम
    • घर बैठे गरीब महिलाओं के लिए काम
    • अनपढ़ महिलाओं के लिए काम
    • दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
    • महिलाओं के लिए पार्ट टाइम बिजनेस


    महिलाओं द्वारा घरबैठे किए जाने वाले बहुत सारे ऐसे बिजनेस Small Profitable Business Ideas है जिन्हें लो बजट में आसानी से शुरू किये जा सकते है ऐसे 800 से भी अधिक बिजनेस के बारे में जानकारी बिजनेस मंत्रा Business Mantra पर दी गई है आप उन्हें भी देख सकते है. 

    घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें?

    महिलाएं घर से ऑफलाइन बिजनेस और ऑनलाइन बिजनेस Buy Saree Blouses Online, Buy Designer Blouse Online  दोनों तरह से बिजनेस कर सकती है.

    ऑफलाइन बिजनेस

    1. अचार का बिजनेस
    2. पापड़ का बिजनेस
    3. महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
    4. ट्यूशन क्लासेस 
    5. म्यूजिक टीचर 
    6. मिठाई बनाने का व्यवसाय
    7. टिफिन सेवाएं प्रदान करना
    8. कुकिंग क्लासेस शुरू करें
    9. अचार और घी बनाना
    10. केक बनाने का व्यवसाय
    11. मैरेज ब्यूरो बिज़नेस
    12. सिलाई का बिजनेस करें 
    13. पैकिंग का काम
    14. ब्लाउज का बिजनेस.
    15. फैशन डिजाइन 
    16. मोमबत्ती बनाने का काम करें 

    ऑनलाइन बिजनेस

    1. मुफ्त में एफिलिएट मार्केटिंग 
    2. ऑनलाइन में योगा ट्रेनिंग
    3. ऑनलाइन ट्यूशन 
    4. ऑनलाइन म्यूजिक टीचर 

    महिलाएं घर से ब्लाउज का बिजनेस कैसे करें 

    सबसे पहला तरीका है - आप घर पर ही महिलाओं के ऑर्डर पर उन्हें ब्लाउज सिलकर दे सकती है. 

    दूसरा तरीका है - आप होलसेल मार्केट से रेडीमेट ब्लाउज लाकर घर से उनकी रीटेल बिक्री कर सकती है.

    तीसरा तरीका है - आप मार्केट में होलसेल ब्लाउज बिक्री करने वालों से ब्लाउज के ऑर्डर लाकर उन्हें सिलकर दे सकती है. 

    चौथा तरीका है - सिलाई के साथ साथ आप ब्लाउज पीस लाकर भी बेच सकती है. 

    पांचवा तरीका है - अपनी इनकम को और बढ़ाने के लिए आप होलसेल मार्केट से रेडिमेट ब्लाउज या डिजाइन ब्लाउज लाकर बेच सकती है.

    महिलाएं घर पर ब्लाउज सिलाई का काम कैसे करें 

    महिलाएं घर पर ब्लाउज सिलाई का काम कर सकती है. आजकल ब्लाउज सिलाई करने वालों की काफी डिमांड है. शुरूआत में घर के आसपास रहने वाली महिलाओं से संपर्क करें और उन्हें बातें की आपने ब्लाउज सिलाई का काम शुरू किया है. 



    अपने घर के बाहर एक छोटे से बोर्ड पर लिखें ब्लाउज सिलाई सेंटर. यहां पर ब्लाउज सिलाई किए जाते है. 

    जो महिलाएं ब्लाउज सिलाई करवाकर पहनती है. जब उन्हे आपके द्वारा ब्लाउज सिलाई करके देने की बात का पता चलेगा तो वे आपसे साड़ी के मेंचिग ब्लाउज सिलवाने के लिए संपर्क करेंगी.

    आजकल अधिकतर साड़ी के साथ ही ब्लाउज का कपड़ा आता है. जिन साड़ियों के साथ मेंचिंग कपड़ा नहीं आता है उन्हें अलग से मेंचीग का कपड़ा खरीद कर सिलवाना पड़ता है. इसके लिए आप थोक बाजार wholesale market से ब्लाउज के पीस लाकर बेच सकती है या विभिन्न रंगों के अलग-अलग साइज के रेडीमेट ब्लाउज लाकर भी बेच सकती है. 

    घर बैठे औरतें  ब्लाउज का बिजनेस करें

    घर बैठे औरतें ब्लाउज का बिजनेस करें. यदि आप ब्लाउज  बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहती है तो इसके लिए ऐसे दुकानदारों से संपर्क करें जो रेडीमेट ब्लाउज बेचते हैं. इन दुकानों में विभिन्न रंगों और साइज की ब्लाउज मिलते है.



    ब्लाउज  बिजनेस बड़े स्तर पर काम करने के लिए एक समय एक साथ कई ब्लाउजों को तैयार करना होता है. इसके लिए मैन पॉवर बढ़ाना होगा. यानी ऐसी महिलाओं को अपने साथ जोड़ना होगा जिन्हें सिलाई आती है और वह काम की तलाश है. ब्लाउज का ऑर्डर मिलने पर आप इन महिलाओं से उन्हें तैयार करवा सकती है.

     

    काम करने वाली महिलाओं का वेतन 


    काम करने वाली कारीगरों को (महिलाओं) का वेतन भी आप दो तरह से निर्धारित कर सकती है. 
    1. मासिक वेतन के आधार पर
    2. कारीगरों को कांटेक्ट वेस पर

    पहला तरीका है - कारीगरों को मासिक वेतन के आधार पर अपने यहां काम पर रख सकती है. लेकिन ध्यान रहें, कई बार मासिक वेतन पर रखने से कारीगर ठीक से काम नहीं करते है इसलिए आप पहले से ही तय कर लें कि महिने में उन्हें कितने ब्लाउज तैयार करने है. यदि उससे कम ब्लाउज सिलती है तो उनके वेतन से आप पैसा काट सकती है. 

    यदि आपके तय हिसाब से अधिक सिलकर देती है तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बोनस दें. एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपके कमर्चारी खुश है तो समझे आपके बिजनेस में भी उन्नति होगी. 

    दूसरा तरीका है - आप कारीगरों को कांटेक्ट वेस पर रखकर यानी पर-ब्लाउज सिलने के हिसाब से वेतन दे सकती हैं. 

    ब्लाउज बिजनेस  के लिए सामग्री 

    ऑर्डर पूरा करने के लिए आपको ब्लाउज के लिए अलग-अलग रंगों का कपड़ा, मेचिंग धागा, सुई, हुक बटन, और सिलाई मशीन की आवश्यकता होगी. इन सामग्री को आप होलसेल मार्केट से खरीद कर लाएं, यह सस्ता पड़ेगा. 

    ध्यान रहे ब्लाउज का कपड़ा खरीदते समय छोटे-छोटे टूकड़े वाले कपड़े न खरीदे. एक ही कलर के ब्लाउज सिलने के लिए पूरा थान ले इससे काफी बचत होती है.

    पूंजी की आवश्यकता 


    किसी भी बिजनेस को करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है. कम पूंजी से छोटे स्तर पर बिजनेस को शुरू किया जा सकता है. इसमें कमाई भी थोड़ी-थोड़ी होती है. लेकिन बिजनेस में जितना अधिक पूंजी लगाओगे उतना अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. 

    बड़े स्तर पर ब्लाउज के बिजनेस के लिए कई सिलाई मशीनों की जरूरत होती है. इसके लिए बैंक महिला उद्यमियों को लोन देती है. आप चाहे तो बैंक से लोन लेकर भी अपना बिजनेस शुरू कर सकती है. 

    • mahila business loan
    • bhartiya mahila business bank loan
    • bharatiya mahila bank business loan



    बिजनेस टिप्स / Business Mantra


    - अपने द्वारा तैयार ब्लाउज का एक अच्छा ब्रांड नेम रखें. इसका एक लोगो तैयार करवा लें. इस लोगों को तैयार ब्लाउज में जरूर लगाएं. 

    - ब्लाउज के साइज के हिसाब से मेजरमेट सही होना चाहिए. 

    - कपड़े की क्वालिटी का ध्यान रखंे. 

    - सिलाई में सफाई होनी चाहिए. ध्यान रहे तुरपाई भी सफाई से की गई हो.

    - ब्लाउज में लगाए जाने वाले हुक बटन अच्छे क्वालिटी के होने चाहिए. पैसे बचाने के चक्कर में खराब क्वालिटी के टेड़ेमेड़े व जंग लगे हुक बटन का इस्तेमान कभी ना करें. 

    - कपड़े की क्वालिटी, साइज और सिलाई ही आपको ब्रांड बनाती है. मार्केट में आपकी एक पहचान बनती है. जो भी महिला आपके द्वारा तैयार रेडीमेड ब्लाउज लेकर पहनेगी वह हमेशा आपके ब्रांड की ब्लाउज खरीदकर पहना पंसद करेगी. 

    फ्रेंड्स, ब्लाउज का बिजनेस Blouse Business कैसे शुरू करना है, इसके लिए लोन और लाइसेंस आदि के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो दिए गए नंबर का संपर्क करें. Mob No. 9039828298

    FAQ

    Q. 1 महिलाएं घर पर ब्लाउज सिलाई का काम कैसे करें 
    Ans. महिलाएं घर पर ब्लाउज सिलाई का काम छोटे स्तर पर अकेले ही कर सकती है. लेकिन बडे स्तर पर करने के लिए मैन पावर की जरूरत होगी.

    Q. 2 महिलाएं घर से ब्लाउज का बिजनेस कैसे करें 
    Ans. ब्लाउज का बिजनेस पांच तरह से कर सकती है.

    Q. 3 घर बैठे औरतें कौन सा बिजनेस करें?
    Ans. महिलाएं घर से ऑफलाइन बिजनेस और ऑनलाइन बिजनेस  दोनों तरह से बिजनेस कर सकती है.


    कोई टिप्पणी नहीं:

    एक टिप्पणी भेजें