Business शुरू करने से पहले - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business शुरू करने से पहले



Business की शुरू करने के पहले इस बात का आपको ध्यान रखना है कि आप जो Business शुरू करने वाले हैं उसके बारे में आपको कितनी जानकारी है। यदि उस Business के बारे में आपको अच्छी जानकारी नहीं है तो पहले आप उस Business के बारे में अच्छे से जान लें उसके ही शुरूआत करें। Business के बारे में सटीक जानकारी के अभाव में आपको परेशानी हो सकती है।

आदेश को बुटीक एक अच्छे कमाई वाला ग्लैमरस बिजनेस लगा। इसलिए उसने बुटिक शुरू कर दी। उसे बुटीक का कोई नाॅलेज नहीं था। उसने कहीं से कोई फैशन डिजाइनिंग का कोर्स भी नहीं किया था। बुटिक पर ग्राहक आनेे लगे। ग्राहक जब बुटिक संबंधित शब्दों का इस्तेमाल करते थे तो आदेश कुछ समझ नहीं पाता था। उसने अपने बुटिक में कोई विशेषज्ञ भी नहीं रखा, जो उसको बताता दे सकें। आदेश जब ग्राहक की बात समझ नहीं पाता तो वे परेशान होकर वहां से चले जाते। बुटीक की जानकारी न होने की वजह से आदेश का काम बंद हो गया।
काम शुरू करने से पहले आदेश को बुटीक से संबंधित छोटी से छोटी चीजों के बारे में नाॅलेज होना चाहिए था। बुटीक में प्रयोग होने वाले धागे से लेकर बटन, चेन, लैस, मोती, सितारे, कांच आदि के डिजाइन, नाम व प्रयोग का नाॅलेज होना चाहिए। कपड़ों की बनावट, धागों की सही पहचान, कपड़े की क्वालिटी आदि का भी अच्छा नाॅलेज होना चाहिए।
इसलिए आप जो भी Business शुरू करना चाहते हैं उसके बारे में आपको अच्छा नाॅलेज होना जरूरी है। उदाहरण के लिए बुटीक का ही Business ले लेते हैं। कुछ लोग बुटीक Business को एक मामूली सा काम समझते है। उनका मानना है कि बुटीक बिजनेस यानी दर्जी की दुकान। जहां लोग आते है कपड़ा देते है और सिलाई करके ले जाते हैं। जब बुटीक एक बहुत ही विस्तृत बिजनेस है। जिसमें हर पल कुछ न कुछ नया प्रयोग होता है। और इसमें हर पल नया सीखने की जरूरत होती हैं।