एक अच्छे बिजनेस को चाहिए वह हमेशा अपने दिमाग को सक्रिय रखें। दिमाग की सक्रियता आपके अंदर अद्भूत क्षमता का निर्माण करता हैं जो किसी भी डिसीजन को लेने के लिए एनर्जी देता है। आपके अंदर नेतृत्व क्षमता बढ़ती है। आप एक बाॅस की तरह काम करने लगते है।
मजेदार बात यह है कि औसत लोग अपने दिमाग का 10 प्रतिशत ही इस्तेमाल करते है। 10 प्रतिशत से थोड़ा अधिक इस्तेमाल करने वाले बुद्धिमान कहलाते है। लगभग 20 प्रतिशत का इस्तेमाल करके सफल, महान या आविष्कारक बन जाते है।
दिमाग को जितना सक्रिय रखा जाएं वह उतना ही अच्छा बना रहता है। इसके इस्तेमाल न करने से यह कमजोर होने लगता हे। जिस तरह से शरीर के किसी अंग का इस्तेमाल न करने से वह कमजोर होकर बेकार होने लगता हे। ठीक उसी तरह मस्तिष्क की कोशिकाएं इस्तेमाल के अभाव में सुस्त होकर नष्ट होने लगती है।
अंग्रेजी के 3 अक्षर पी-3 पर यदि आप ध्यान देंगे तो आप दिमाग को हमेशा सक्रिय रख सकते हैं।
1. प्रोग्राम आपकी योजना
2. प्रोसेस प्रक्रिया
3. पीपुल्स लोग
इन तीनों आपकी नज़र होती है तो आप झूठमूठ की व्यस्तता में नहीं बल्कि आप दिमाग को सक्रिय रख कर सार्थक तलाश में जुड़े रहते है। दिमाग की सक्रियता आपके बौद्धिक स्तर को ऊपर उठाने के साथ-साथ नैतिक और विचारणीय भी बनाती है, जो आपके अंदर भरोसा की एनर्जी पैदा करती है।