Business में रिस्क लेने की क्षमता - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business में रिस्क लेने की क्षमता



Business से जुड़ा एक खास शब्द है। रिस्क लेने की क्षमता। Business में एक आम कहावत है रिस्क लो पैसे कमाओ। कोई Business शुरू करना एक रिस्क है। Business के हर कदम-कदम पर रिस्क है। इसके बावजूद लोग Business शुरू करने से बाज नहीं आते हैं। है न मजेदार बात।

जिंदगी भी एक रिस्क है। कब जिंदगी की डोर थम जाए, यह किसी को नहीं पता। इसके बावजूद लोग बड़ी उम्मीद, बड़ी योजना, बड़ी कोशिश करते रहते है।

किसी भी काम को रिस्क समझकर नहीं करना चाहिए। सड़क पर बहुत से वाहन होते है। आए दिन दुर्घटनाएं भी होती है। इसका मतलब यह नहीं की लोग घर से निकलना ही छोड़ दें।

Business को रिस्क समझ कर काम करेंगे तो इसे नहीं कर पाएंगे। यह सोच कर BUSINESS शुरू करें Business एक जरूरत हे। Business एक चैलेंज है। Business एक लक्ष्य है। Business क्रिएटिव है।

Business को जब आप सरल तरीके से लेंगे तो आपको यह रिस्की नहीं लगेगा। सरल तरीका आपके लिए बिना तनाव रहित होता है। ईट का व्यवसाय करने वाले पंचम राठौड़ का कहना है, मैं BUSINESS को काफी रिस्क समझता था। इसे शुरू करने में काफी डरता था।

Read this :-

1.      BusinessIdeas For Housewife | Ghar Baithe Paise Kamaye

2.      MahilaBusiness Idea | How to Start advertising agency

3.      YogaCentre | योगा सेंटर हर माह लाखों की कमाई  

4.      ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस | Online non vegBusiness In India

5.      business ideas |womens retail business in hindi | Business Mantra




मेरे चाचा ने मुझ से कहा, ‘जिस बात से तुम डरोगें, उस बात से तुम्हें और भी डर पैदा होगी। डर का डट कर मुकाबला करोंगे तो डर तुमसे दूर भाग जाएगा।’ वैसा ही हुआ। मैंने अपने अंदरके सारे डर को दूर निकाल कर फैंक दिए और ईट का व्यवसाय शुरू कर दिया। आज एक सफल Business मैन हूं आज दूसरों को Business करने की सलाह और हिम्मत देता हूं।

ऐसे अनेक लोग हैं जिन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर अपना Business शुरू किया। आज वे सफल Business मैन है। जीआईसीटीएस गू्रप (ग्वालियर) के डायरेक्टर उदय घाटगे अपना कंप्यूटर इंस्टीट्यूट शुरू करने के पहले एम.पी.ई.बी. में नौकरी करते थे। उन्होंन मात्र 3000 रूपये में अपना काम शुरू किया। आज उनके इंस्टीट्यूट का 15 करोड़ रूपये का टर्न ओवर है।