Online Non Veg Products Business |
ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस | Online non veg Products Business In India | Business Mantra
how to start a home delivery food business in india | online food business
बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया new Business Ideas के अंतर्गत जानकारी दे रहे है Online Business Ideas. आज हम Non veg प्रोडेक्ट का बिजनेस Online कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. जो भाई Online Non Veg Products Business करना चाहते हैं. वे आर्टिकल्स को अंत तक पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप हमसे पूछ सकते हैं.Online Non Veg Products Business को इस तरह करने की बात बता रहे हैं. इसमें ना ही स्टाक रखने की जरूरत होगी ना काटने का झंझट. जी है, आपको ना चिकन या बकरी खरीद कर अपने पास रखना ना ही इसे काट कर साफ करना है. अब आप सोच रहे होंगे फिर Online Non Veg Products Business को कैसे करेंगे.
फ्रेंड्स, आज जमाना काफी बदल गया है. बिजनेस का तरीका भी बदल रहा है. किसी बिजनेस को यदि नए तरीके से करते हैं तो इसमें लाभ अधिक मिलता है. अधिकतर लोगों को पता ही होगा. Uber or ola के पास अपनी एक भी कार नहीं फिर भी वह कार सर्विस दे रहे हैं. अमेजन या फ्लिपकार्ट अपने पास कोई प्रोडेक्ट नहीं रखते है. फिर भी हर दिन करोड़ों का सेल करते हैं.
आप सबको सुनकर ताज्जुब होगा नाॅनवेज का मार्केट 35 अरब डॉलर के ऊपर का है. बड़े शहरों में अनेक बड़ी कंपनियां ने सब्जी, फल, ग्रोसरी आयटम की तरह Online Non Veg Products Business सेल करना शुरू कर दिया है. उन्हें इसका रिजल्ट भी काफी अच्छा मिल रहा है.
Read this also :
इन बड़ी कंपनियों ने फिलहाल दिल्ली, मुबंई, हैदराबाद, बैंगलुरू, पुणे, गुरूगांव जैसे शहर में अपना बिजनेस शुरू कर किया है. यह संभावना छोटे शहरों में भी देखी जा रही है. यदि आप Online Non Veg Products Business शुरू कर के अपने शहर के एक हिस्से को भी कवर कर सकते हैं तो इस बिजनेस के द्वारा प्रति माह लाखों की कमाई कर सकते हैं.
आईये, Online Non Veg Products Business सेल के बिजनेस माॅडल को समझे हैं. Non veg के रूप में चिकन, मटन, सीफूड तथा अण्डे की डिमांड किसी भी शहर में हैं. आपको आर्डर मिलने पर अच्छे क्वालिटी का नाॅनवेज हाईजीन तरीके से आर्डर देने वाले तक पहुंचा देना है.
इसे मैनेज कैसे करेंगे Online non veg Products Business
अब आप इसे मैनेज कैसे करेंगे. सबसे पहले आप अपने शहर के Non veg के होलसेलर से मिलें. हर शहर में नाॅनवेज के होलसेलर मिल जाएंगे. जिनमें चिकन वाले, मटनवाले, अंडेवाले मिल जाएंगे. जो शहर के दुकानदारों को सप्लाई देते हैं. आप उनसे भी मिल सकते हैं जो शादियों या पार्टियों में होलसेल नाॅनवेज पहुंचाते हैं. उनसे आप टाइअप कर लें. बल्क में जब आप इन्हें आर्डर देंगे. आपको 20 से 30 परसेंट की छूट मिल जाएगी.होलसेलर से अच्छे से बात कर लें. उन्हें अपने द्वारा Online Non Veg Products Business शुरू करने के बारे में बताए. उन्हें बताए शुरू में कम आर्डर मिलेंगे. जैसे ही बिजनेस बढ़ता जाएगा उस हिसाब से आर्डर भी बढ़ेगा.
Online non veg Products Business के लिए अच्छी सी Website App तैयार करवाए
अब आप Online Non Veg Products Business को शुरू करने लिए एक अच्छी सी Website / App तैयार करवाए Website / App किसी प्रोफेशनल से ही तैयार करवाएं. अपनेWebsite / App का एक अच्छा सा नाम रखें. नाम कुछ ऐसा हो जिसमें फ्रेश नाॅनवेज, फ्रेश चिकनमटन शब्द के साथ अपने शहर का नाम जरूर आएं.
See
this videos also :
- Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद
- Gomata Se Jude Business | हर माह करें लाखों की कमाई | Sarkar Karegi Madad
- Vegetable And Fruits Business | सब्जी बेचकर बने करोड़पति
- Food Business Ideas In India | फूड बिजनेस जो कभी फेल नहीं होता
- Online Earning Formula | अब कोई नहीं रहेगा बेरोजगार
Fresh Nonves Bhopal, Fresh chicken wala, Nagpur, chicken wala
Ranchi, mutton wala Pune, Non veg wala Gohati, non veg home delivery जैसे नाम चुन सकते हैं. ऐसे नाम से आपको जल्दी रिस्पांस मिलेगा. शहर का नाम जुड़ा होने पर उस शहर में जल्दी पहचान बन जाएगी. वेबसाइट पर अच्छे फोटो के साथ अपने सर्विस की पूरी जानकारी दें. वेबसाइट की पब्लिसीटी और प्रोमोशन भी करें.
See
this videos also :
Online non veg Products Business के लिए लायसेंस
आप नाॅनवेज प्रोडेक्ट को डिलेवरी का काम कर रहे हैं. इसे लिए आप को सिर्फ गुमस्ता लायसेंस की आवश्यकता होगी. अपने शहर के नगरनिगम या नगरपालिका कार्यालय से इसे बनवा सकते हैं. आजकल यह लायसेंस आनलाइन भी दिया जाने लगा है. इसके लिए अपने राज्य के श्रमविभाग की वेबसाइट पर अधिक जानकारी पा सकते हैं.Online non veg Products Business शुरू करना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.
- कस्टमर को हमेशा बेहतर क्वॉलिटी, हाइजीन और फ्रेश प्रोडक्ट की डिलीवरी करें.
- इसके लिए विश्वसनीय होलसेलर के पास से माल उठाएं.
- कस्टमर तक माल पहुंचाने के लिए अच्छे किस्म के पैकिंग सामग्री का इस्तेमाल करें.
- मार्केट में नाॅनवेज को सेफ रखने के लिए बहुत सारे आयटम मिल जाएंगे. उनका इस्तेमाल करें.
- शुरू में आप फ्री डिलेवरी के साथ इस बिजनेस को शुरू करें.
- कुछ युनिक प्लान बनाएं. जैसे कम से कम 500 रूपये के आर्डर होने पर आप 5 किलोमीटर तक के दायरे में आप माल की फ्री डिलेवरी देंगे. इससे अधिक दूरी पर चार्ज लिया जाएगा.
- 500 रूपये से कम के आर्डर पर चार्ज करें. यह चार्ज 10 से 20 रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए.
See
this videos also :
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Online non veg Products Business के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. जिन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है. ब्लाग के ऊपर राइट साइट में बनें फालो के बटन पर क्लिक कर दें. इसके लिए आपके पास जीमेल का होना जरूरी है. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए अर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुड वाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस | Online non veg Products Business In India | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें