Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra - Business Mantra

Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra




Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra
Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra


Business Ideas | Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra


बाबाराम देव की पतंजलि कंपनी इस वक्त देश में जानीमानी कंपनियों में सुमार है. लोगो उनकी कंपनी द्वारा बनाएं जाने वाले दवा ही नहीं लोगों उनके द्वारा बनाएं जाने वाले खानपान, सौंदर्य प्रसाधन आदि को काफी पसंद किया जा रहा है. औषधि, सौंदर्य प्रसाधन, किराणा, पूजा सामग्री आदि को मार्केट में उतारने के बाद अब पमंजलि द्वारा रेडीमेड इंडस्ट्री में एंट्री कर दिया है.

हाल ही में बाबा रामदेव द्वारा दिल्ली में पहला Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान स्टोर लॉन्च किया हैं. दिल्ली के पीतमपुरा में Patanjali Paridhan Outlet  पतंजलि के सुपरस्टोर पतंजलि परिधान का उद्घाटन बाबाराम देव किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, मार्च 2019 तक देश भर में 100 शोरूम खोले जाएंगे साथ ही मार्च 2020 तक 500 शोरूम पूरे देश में खोले जाने की बात कहीं.



क्या है पतंजलि परिधान

विदेशी ब्रांडेड गारमेंट्स को टक्कर लेने के लिए बाबा रामदेव ने Patanjali Paridhan Outlet  स्वदेशी परिधान यानी गारमेंट्स की पूरी रेंज उतारी है. इसमें स्वदेशी जींस से लेकर महिलाओं और पुरुषों के स्वदेशी कपड़े शामिल हैं.

Patanjali Paridhan Outlet  पतंजलि परिधान शोरूम में 3 हजार नए प्रोडक्ट बिकेंगे. Patanjali Paridhan Outlet  पतंजलि परिधान सुपरस्टोर में भारतीय कपड़ों से लेकर, वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहने भी मिलेंगे.

Read this also :


रामदेव के अनुसार, Patanjali Paridhan Outlet  पतंजलि परिधान में अच्छे क्वालिटी की जींस 500 रुपए में मिलेगी, जबकि बड़े ब्रांड द्वारा ऐसी ही जींस 5,000 रुपए में बेचे जाते हैं. इसके साथ ही शोरूम पर सभी कपड़ों पर समय-समय पर छूट भी दी जाएगी. Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान स्टोर में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े मिलेंगे.

क्या हैं फ्रेंचाइजी की शर्तें 

बाबा रामदेव के मुताबिक Patanjali Paridhan Outlet  पंतजलि परिधान की फ्रेंचाइजी Franchisee के लिए कुछ शर्तें रखीं गई इसे पूरा करना जरूरी है.

  • Patanjali Paridhan Outlet पंतजलि परिधान स्टोर शुरू करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी होनी चाहिए.
  • किसी मॉल, कमर्शियल कॉम्प्लैक्स या हाई स्ट्रीट पर प्रॉपर्टी होने पर उसे Patanjali Paridhan Outlet  प्राथ्मिकता दी जाएगी.  
  • Patanjali Paridhan Outlet का स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर 2000 वर्ग फुट होना चाहिए, जिसका फ्रंट 20 फुट का होना जरूरी है. उसकी हाइट कम से कम 10 फुट होनी चाहिए.
  • Patanjali Paridhan Outlet Franchisee के लिए  आवेदक का गारमेंट या टैक्सटाइल्स इंडस्ट्री में पूर्व अनुभव होना जरूरी है. 

See this videos also :


कैसे कर सकते हैं अप्लाई

जो Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान की वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं. पतंजलि परिधान की वेबसाइट इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. ना मिलने पर यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें. वहां कुछ नंबर मिलेंगे. उस नंबर पर पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी Franchisee के बारे में डायरेक्ट बात कर सकते हैं.

पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी 

 फ्रेंड्स, Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी के बारे दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. जो लोग बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर पहली बार आएं. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फालो के बटन पर क्लिक कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए अर्सअिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें