Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra |
Business Ideas | Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra
बाबाराम देव की पतंजलि कंपनी इस वक्त देश में जानीमानी कंपनियों में सुमार है. लोगो उनकी कंपनी द्वारा बनाएं जाने वाले दवा ही नहीं लोगों उनके द्वारा बनाएं जाने वाले खानपान, सौंदर्य प्रसाधन आदि को काफी पसंद किया जा रहा है. औषधि, सौंदर्य प्रसाधन, किराणा, पूजा सामग्री आदि को मार्केट में उतारने के बाद अब पमंजलि द्वारा रेडीमेड इंडस्ट्री में एंट्री कर दिया है.
हाल ही में बाबा रामदेव द्वारा दिल्ली में पहला Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान स्टोर लॉन्च किया हैं. दिल्ली के पीतमपुरा में Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि के सुपरस्टोर पतंजलि परिधान का उद्घाटन बाबाराम देव किया. इस मौके पर उन्होंने कहा, मार्च 2019 तक देश भर में 100 शोरूम खोले जाएंगे साथ ही मार्च 2020 तक 500 शोरूम पूरे देश में खोले जाने की बात कहीं.
क्या है पतंजलि परिधान
विदेशी ब्रांडेड गारमेंट्स को टक्कर लेने के लिए बाबा रामदेव ने Patanjali Paridhan Outlet स्वदेशी परिधान यानी गारमेंट्स की पूरी रेंज उतारी है. इसमें स्वदेशी जींस से लेकर महिलाओं और पुरुषों के स्वदेशी कपड़े शामिल हैं.Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान शोरूम में 3 हजार नए प्रोडक्ट बिकेंगे. Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान सुपरस्टोर में भारतीय कपड़ों से लेकर, वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहने भी मिलेंगे.
Read this also :
- ICICI Securities Business Partner | ICICI बैंक दे रहा मौका 4 से 5 लाख रुपए की कमाई
- Apollo Diagnostic centre pathology services | अपोलो के साथ बिजनेस खर्च 3 से 5 लाख
- Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal
- Women Business Ideas | रसोई घर से शुरू करें बिजनेस
- CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका
क्या हैं फ्रेंचाइजी की शर्तें
बाबा रामदेव के मुताबिक Patanjali Paridhan Outlet पंतजलि परिधान की फ्रेंचाइजी Franchisee के लिए कुछ शर्तें रखीं गई इसे पूरा करना जरूरी है.- Patanjali Paridhan Outlet पंतजलि परिधान स्टोर शुरू करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी होनी चाहिए.
- किसी मॉल, कमर्शियल कॉम्प्लैक्स या हाई स्ट्रीट पर प्रॉपर्टी होने पर उसे Patanjali Paridhan Outlet प्राथ्मिकता दी जाएगी.
- Patanjali Paridhan Outlet का स्पेस ग्राउंड फ्लोर पर 2000 वर्ग फुट होना चाहिए, जिसका फ्रंट 20 फुट का होना जरूरी है. उसकी हाइट कम से कम 10 फुट होनी चाहिए.
- Patanjali Paridhan Outlet Franchisee के लिए आवेदक का गारमेंट या टैक्सटाइल्स इंडस्ट्री में पूर्व अनुभव होना जरूरी है.
See
this videos also :
- Unique Business Ideas | That Can Change Your Life
- Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद
- Gas Agency गांव में शुरू करें गैस एजेंसी | Online Apply | Business Mantra
- Gomata Se Jude Business | हर माह करें लाखों की कमाई | Sarkar Karegi Madad
- Vegetable And Fruits Business | सब्जी बेचकर बने करोड़पति | Business Mantra
कैसे कर सकते हैं अप्लाई
जो Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान की वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं. पतंजलि परिधान की वेबसाइट इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. ना मिलने पर यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें. वहां कुछ नंबर मिलेंगे. उस नंबर पर पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी Franchisee के बारे में डायरेक्ट बात कर सकते हैं.पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी
फ्रेंड्स, Patanjali Paridhan Outlet पतंजलि परिधान की फ्रेंचाइजी के बारे दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. जो लोग बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर पहली बार आएं. उन्हें बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फालो के बटन पर क्लिक कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए अर्सअिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Patanjali Paridhan Outlet | पतंजलि परिधान आउटलेट फ्रेंचाइजी | होगी लाखों की कमाई | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें