Apollo Diagnostic centre pathology services | अपोलो के साथ बिजनेस खर्च 3 से 5 लाख |
Apollo Diagnostic centre pathology services | अपोलो के साथ बिजनेस खर्च 3 से 5 लाख
How To Start A Apollo Diagnostic centre & pathology services in hindi
Apollo Diagnostics, India's largest Diagnostic Center & Pathology Lab offers a wide range of diagnostic tests & procedures across the country.
आजकल बिजनेस Busines का तरीका काफी बदल गया है. पहले लोगों को जिस चीज की जरूरत होती थी शहर में उसे खोज कर निकालना पड़ता था पर अब जमाना उल्टा ही हो गया है. नए बिजनेस आइडिया की वजह से अब जिस चीज की जरूरत है वह लोगों के घर तक पहुंच रही है. इसी नए बिजनेस आइडिया New Business Ideas के अंतर्गत आप Pathology Test सेंटर खोल सकते है.
Pathology Test जिसके लिए मरीज को काफी परेशान होना होता था. अब यह सारे टेस्ट के क्लेक्शन की सुविधा कई बड़ी संस्थाओं द्वारा दी जा रही है. इसे क्रम में Apollo hospital group भी यह सुविधा प्रदान करने के लिए छोटे बड़े शहरों में Franchisee दी जा रही है.
जिसकी वजह से लोगों को एशिया की लीडिंग हेल्थ केयर प्रोवाइडर कंपनी Apollo hospital group के साथ जुड़ कर काम करने का मौका मिल रहा है. यदि आप इस बात से हमेशा परेशान रहते हैं कि बिजनेस चलेगा या नहीं तब आप Apollo hospital group की Franchisee लेकर काम कर सकते हैं. क्योंकि इसमें फेल होने के चांस नहीं के बराबर है.
See this videos also :
- Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal
- Women Business Ideas | रसोई घर से शुरू करें बिजनेस
- CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका
- Unique Business Ideas | That Can Change Your Life
- Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद
Apollo hospital group कैसे करें तैयारी
एशिया की लीडिंग हेल्थ केयर प्रोवाइडर कंपनी Apollo hospital group के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी है. पूरे देश भर में अनेक जगहों पर Apollo hospital group के हॉस्पिट्ल्स मौजूद है. इस ग्रुप के साथ जुड़कर बिजनेस करने का एक अच्छा अवसर मिल रहा है.Apollo hospital group द्वारा Apollo Diagnostic Center की Franchisee दी जा रही है. यदि आप 3 से 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करके किसी बिजनेस को शुरू करने के इच्छुक हैं. तो अपने शहर में Apollo Diagnostic Center की Franchisee के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके द्वारा करीब एक लाख रूपए महिने की कमाई कर सकते हैं.
Apollo hospital group क्या होनी चाहिए योग्यता
यदि आप डॉक्टर या हेल्थ सेक्टर से जुड़े हैं तो यह बिजनेस आपके लिए काफी सूट करता है. जो डाक्टर या हेल्थ सेक्ट से जुड़े नहीं है. Apollo hospital group द्वारा उन्हें भी Franchisee दी जाती है. इस बारे में Apollo hospital group की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
Read this also :
Apollo hospital group अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर को शुरू करने के लिए खास लोकेशन पर आपके पास 180 से 250 वर्ग फुट स्पेस होना जरूरी है. यदि आपके पास खुद की जगह नहीं है तो आप किराए की जगह पर भी इसे शुरू कर सकते हैं. इसके लिए रेंट एग्रीमेंट देना होगा. यदि आप अधिक इंवेस्टमेंट कर सकते हैं तो इतने ही स्पेस में कलस्टर यूनिट शुरू कर सकते हैं. इसकी फ्रेंचाइजी के लिए आपको 15 से 20 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा.
Apollo hospital group अपोलो से मिलेगा सपोर्ट
Apollo hospital group की फ्रेंचाइजी लेने पर कई सर्विसेज फ्री में दी जाती हैं. जिनमें लॉजिस्टिक, सॉफ्टवेयर लाइसेंस, मार्केटिंग सपोर्ट, सेल्स टीम द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट शामिल हैं. इसके अलावा अपोलो द्वारा कैम्प, हेल्थ चैकअप, एडवरटाइजिंग सपोर्ट भी दिया जाता है.कैसे करें अप्लाई How to apply
Apollo hospital group की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद अपोलो की सेल्स टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा. सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद सेंटर शुरू करने की अनुमति दे दी जाएगी. अपोलो डायग्नोस्टिक का लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.अपोलो डायग्नोस्टिक
फ्रेंड्स, उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. बिजनेस, अर्नमनी, मार्केटिंग, पब्लिसीटी, करियर आदि से संबंधित जानकारी नियमित पाना चाहते हैं तो ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फालो के बटन पर किल्क कर दें-. (कापीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Apollo Diagnostic centre pathology services | अपोलो के साथ बिजनेस खर्च 3 से 5 लाख
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें