Flex Printing Business In Small City Big Earning Business in 2019 Business Mantra |
Flex Printing Business In Small City | Big Earning Business in 2019 | Business Mantra
आज हम बिजनेस आइडिया -2019 स्माल सीटी में धूम मचाने वाले बिजनेस के अन्र्तगत flex printing business के बारे में जानकारी दें रहे हैं. flex printing business किसी भी छोटे शहर में शुरू कर अच्छी
कमाई सकते हैं. बड़े शहर में काम्पिटिशन आधिक है. साथ ही इसमें बचत भी कम होगी. क्योंकि कमाई का अधिक हिस्सा किराए तथा मेंटेशन में चला जाएगे. यदि आपकी flex printing business में रूचि है तो हमारी सलाह होगी इसे छोटे शहर में शुरू करें. इससे आप जल्दी ग्रो कर पाएंगे.
फ्लेक्स प्रिंटिंग बिजनेस क्या है? What is Flex Printing Business?
सबसे पहले समझ लेते हैं flex printing business क्या है? आजकल आउटडोर पब्लिसीटी करने का चलन बढ़ा है. छोटी-बड़ी कंपनियां, स्कूल-काॅलेज, इंस्ट्यिुट, होटल, रेस्टोरेंट, राजनैतिक दल, ऐसे अनेकों संस्थाओं द्वारा पब्लिसीटी के लिए होर्डिंग लगाए जाते हैं. यह होर्डिंग फ्लेक्स पर तैयार किए जाते हैं. विज्ञापनदाता द्वारा दिये गए जानकारी को फ्लेक्स पर प्रिंट करना होता है. इसे flex printing business कहते हैं.
आजकल flex printing business में बूम आया हुआ है. बड़े होर्डिंग ही नहीं छोटे बैनर, साइनबोर्ड आदि की भी काफी मांग बढ़ी है. जिसकी वजह से flex printing की डिमांड भी बढ़ती जा रही है. ऐसे मे flex printing business शुरू करना काफी फायदेमंद होगा.
Read this also :
फ्लेक्स प्रिंटिग बिजनेस की लागत Cost of Flex Printing Business
flex printing business शुरू करने के लिए मशीन की कीमत उसके साइज और प्रोडेक्शन के ऊपर निर्भर होती है. मशीन की कास्ट 6 लाख से शुरू हेकर 30 लाख तक हो सकती है. यह आपके केपीसीटी के ऊपर निर्भर करता है. आप कितने प्रोडेक्शन की मशीन लगाना चाहेंगे.मैं कहना चाहूंगा. आप पहले छोटे साइज के कम प्रोडेक्शन वाले मशीन से flex printing business को शुरू करें. अच्छा रिस्पांस मिलने पर इस मशीन को बेचकर नई बड़ी मशीन ले सकते हैं. 6 लाख की मशीन से flex printing business शुरू करते हैं. इसके साथ आपको अलग से 2 लाख रूपयो की आवश्यकता होगी.
जिसमें रा मटेरियल फ्लेक्स पीवीसी शीट तथा कलर होंगे. इसके अलावा 2 कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, आफिस मटेरियल की जरूरत होगी. इसके साथ ही मशीन के लिए लगभग 300 स्क्वायर फुट तथा आफिस के लिए 100 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी. flex printing business
कम पैसों में फ्लेक्स प्रिंटिग बिजनेस flex printing business in low budget
यदि आपके पास बजट कम है आप पुरानी मशीन लेकर भी flex printing business को शुरू कर सकते हैं. इसमें आपकी लागत आधी हो जाएगी. पुरानी मशीन से flex printing business को शुरू करना कोई बुराई नहीं है. अनेक लोग flex printing business को शुरू करते हैं. जब उनका बिजनेस जम जाता है वे इस छोटी मशीन को बेच कर नयी बड़ी मशीन खरीद लेते हैं.Read this also :
जिस जगह पर flex printing business लगा रहे है. उस जगह पर पानी, बिजली और बाथरूम की व्यवस्था होना जरूरी है. फ्लेक्स प्रिंटिग लिए एक ग्राफिक डिजाइनर, एक मशीन आपरेटर, दो हेल्पर तथा आफिस बाय की आवश्यकता होगी.
फ्लेक्स प्रिंटिग अनलिमिटेड कमाई Flex Printing Unlimited Earnings
flex printing business की कमाई की बात करें तो आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं. यह आपके ऊपर है. आप जितना अधिक मेहनत करेंगे. उतनी ही अधिक कमाई आपकी कमाई होगी.
See
this videos also :
कस्टमर कहां से मिलेंगे Where do customers meet
flex printing business अब बात आती है कि कस्टमर कहां से मिलेंगे. कस्टमर के लिए पब्लिसीटी और मार्केटिंग करना होगा. लोकल में पम्पलेट द्वारा पब्लिसीटी करें. बजट हो तो पेपर में रेगुलर एड दें. लोकल में छोटे कस्टमर पम्पलेट और पेपर एड से अपने आप ही आना शुरू कर देंगे. बडे क्लांइट को खुद पकड़ना होगा. इसके लिए अपने शहर के स्कूल, काॅलेज, इंस्ट्यिुट, बिल्डर, राजनेताओं से मिलें. अपने flex printing business के बारे में जानकारी दें. उन्हें कोटेशन देकर आएं. रेट ऐसा हो जो कम मार्केट कम हो. रेट कम होने पर आपको आर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे.Flex Printing Business In Small City | Big Earning Business in 2019 | Business Mantra
फ्लेक्स प्रिंटिग के लिए लायसेंस Licensing for Flex Printing
flex printing business के लिए लायसेंस की प्रक्रिया पूरी जरूर कर लें. इसके लिए शाॅप एक्ट लायसेंस, उद्योग आधार रजिस्ट्रशन, जीएसटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेना जरूरी है. जो इलैक्ट्रिक कनेंशन ले वह कनेक्शन लें. जिससे आपको किसी तरह की परेशानी ना हो.See this videos also :
फ्रेंड्स, यदि आप अभी से ही flex printing business शुरू करते हैं तो आने वाले चुनाव के समय में अपने शहर के नेताओं से अच्छा आर्डर पा सकते हैं. देर ना करें अभी से लग जाएं.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आपको flex printing business के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. इसी तरह के अर्टिकल्स नियमित पाने के लिए ब्लाग के ऊपर साइड में बने फाॅलो के बटन पर क्लिक करके फाॅलो कर लें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)Web Title : Flex Printing Business In Small City | Big Earning Business in 2019 | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें