Business Mantra | Online building materials business in hindi - Business Mantra

Business Mantra | Online building materials business in hindi

 Business Mantra | Online building materials business in hindi
 Business Mantra | Online building materials business in hindi 

Online building materials business in hindi | Small business plan | Business Mantra


एक और नए बिजनेस आइडिया लेकर हाजिर है. आज का बिजनेस उन सबके लिए खास जो कुछ नया करना चाहते हैं. आज हम Online building materials business शुरू करने के बारे मंे पूरी जानकारी दें रहे हैं.
कुछ लोग सोच रहे होंगे Online building materials business वह भी Online आनलाइन इम्पाॅसिबल. बकवास. जनाब जजमेंट देने के पहले पूरा वीडियो तो देख लें. उसके बाद ही को डिसीजन दें. Online building materials business कैसे शुरू करें. इस बारे में जानकारी दें रहे हैं. कम पैसों में लाखों रूपये कमाने की सोच रहे हैं. उनके लिए Online building materials businessशुरू करना एक अच्छा आप्शन होगा.



Online building materials business  एक ऐसा बिजनेस है. जिसकी मांग हमेशा बनी रहती है. किसी भी मौसम मांग कम नहीं होती. इसका भविष्य भी काफी अच्छा है. क्योंकि इसकी मांग आगे आने वाले दिनों में बढ़ने ही वाली है कम होने नहीं वाली है.


Online building materials business बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस को शुरू करने के लिए दो बड़ी बातें सामने आती है. पहला सही लोकेशन पर जगह होना. दूसरा इसे शुरू करने के लिए पास में मोटी रकम होना जरूरी है. Online building materials business शुरू करके आप इन दोनों परेशनी से बच सकते हैं.

Read this also :


आनलाइन बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस कैसे करें? How to start online building material business?

Online building materials business  शुरू करना बहुत आसान है. आनलाइन का जमाना है. हर तरह की चीजें आॅनलाइन बिक रही है फिर बिल्डिंग मटेरियल को आनलाइन क्यों नहीं बेचा जा सकता. .
Online building materials business  इसके लिए सबसे पहले आप आपने दिमाग में ई-काॅमर्स वेबसाइट को ध्यान में लाएं. सोचे उस साइट पर ईंट, सिमेंट, सरिया बिक रही है. लोग धड़ाध़ड़ आर्डर दे रहे हैं. अब यह सोचे वह वेबसाइट किसी ओर की नहीं आपकी ही है. तब आपको कैसा लगेगा. जैसे फ्ल्पिकार्ट, अमेजन, मंत्रा, शाॅपक्लूज फैशन मटेरियल, किचन वेयर, इलैक्ट्रिक एण्ड इलैक्ट्रानिक, गजेट आदि बेच रही है. उसी तरह आप building materials  बेच सकते हैं.

Online  हर तरह की चीजें बिक रही है. अनेक तरह की सर्विस दी जा रही है. लोगों द्वारा पसंद भी किया जा रहा है. वैसे ही Online building materials business भी किया जा सकता है. अपनी वेबसाइट के द्वारा अपने शहर और आसपास के शहर में आप Online building materials business आसानी से बेच सकते हैं.



बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस क्या होता है? What is a building material business?

कुछ लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहा होगा building materials business  क्या होता है? जो building materials business  में उतरना चाहते हैं. उन्हें अच्छी तरह से पता होगा उन्हें इस बारे में कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है. जो नहीं जानते हैं building materials business  क्या है वे कृपया इस बिजनेस में ना उतरे तो अच्छा होगा. क्योंकि उन्हें आगे यह भी समझाना होगा. भाई, ईंट, सरिया, सीमेंट क्या होता है?

दो शब्दों में जान लें. बिल्ंिडग बनाते वक्त अनेक चीजों की आवश्यकता होती है. इसमें ईंट, सरिया, सीमेंट, रेती, गिट्टी, पत्थर आदि इसकी एक लंबी लिस्ट है.

Read this also :


हर शहर में छोटे-बड़े building materials suppliers होते हैं. जिसमें कोई एक आयटम सेल करते है. कुछ बड़े building materials suppliers कई आयटम सेल करते हैं. इसके बावजूद पूरे शहर में ऐसे कम सप्लायर suppliers होते हैं जो सारे बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई दे सके.

Online building materials website के द्वारा आप बिल्डिंग मटेरियल में लगने वाली सारी चीजों को एक साथ बेच सकते हैं. इसके साथ इससे संबंधित और भी चीजों को बेच सकते हैं.

वेबसाइट द्वारा बिल्डिंग मटेरियल कैसे बेचे? How to sell building materials through website?

अब बात आती है Website  द्वारा building materials कैसे बेचें? सबसे पहले एक अच्छी सी वेबसाइट तैयार करें. डोमेन में अपने शहर का नाम जोड़ दें. ताकि अपने शहर के लोगों का रिस्पांस  मिले. अपने शहर में बड़े बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर से मिलें. उनसे सभी चीजों के रेट लें. और अपना कमीशन तय कर लें.


See this videos also :


अब इन सब मटेरियल के डिटेल उसके रेट, कंपनी के नाम और अच्छे फोटोग्राफ के साथ डिस्प्ले करें. आर्डर मिलने पर बड़े स्पलायर को आर्डर भेंज दें. बीच का अपना कमीशन बचा लें.

 building materials business  कस्टमर कहां से मिलेंगे

अब बात आती है कि कस्टमर कहां से मिलेंगे. सबसे पहले अपने वेबसाइट की Online और Offline दोनों तरह से पब्लिसीटी करें.


  • शहर के छोटे-बड़े बिल्डिरों से मिलें. उन्हें अपना रेट दें. ध्यान रहे शुरू में कम से कम मार्जिन पर काम करें. रेट कम होने पर आर्डर जरूर मिलेगा.
  • हो सकता है पहली दूसरी या कई बार मिलने पर भी आपको आर्डर ना मिलें. पर उनसे मिलना ना छोड़े किसी ना किसी दिन वहां से आपको जरूर आर्डर जरूर मिलेगा.
  • शहर में जहां नए कंट्रक्शन हो रहे हैं. साइट पर विजीट करें. वहां ओनर से मिलें. अपने वेबसाइट के बारे में जानकारी दें. उनसे रिक्यारमेंट के बारे में पूछे. अपना रेट दें. आपका रेट कम होने पर उनसे जरूर आर्डर मिलेगा.
  • Online बिल्डिंग मटेरियल वेबसाइट पर कमाई के और भी रास्ते हैं
  • Online बिल्डिंग मटेरियल वेबसाइट के द्वारा सिर्फ बिल्डिंग मटेरियल ही नहीं आप Sanitary items, modular kitchen, pipe, color आदि भी सेल कर सकते हैं.
  • Plumber, Mistry, Rajmisritti, Sandingwale, Electrician, संटिंग वाले, लेबर सप्लाई कर सकते हैं.  Architecture, Fabrication, Interior Decorator, Painter, चूना करने वाला, बिल्डिंग के कंांच की सफाई करने वाले, क्लीनर आदि को कांटैक्ट दिला सकते हैं. उनसे कमीशन ले सकते है.


बिल्डिंग कंट्रेक्शन में काम आने वाली मशीन किराए पर दे सकते हैं. जिनमें Jcb machine, mixer machine, drill machine, cutter machines आदि हो सकते हैं. इनके ओनर से अच्छा कमीशन लें सकते हैं. अपनी वेबसाइट पर इनके संबंधित कंपनियों व सर्विस देने वालों के एड पब्लिाश कर सकते हैं.

See this videos also :


Online building materials business License

Online बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस आप शुरू कर रहे हैं. शुरू में आपको किसी प्रकार के लायसेंस की आवश्यकता नहीं होगी. क्योंकि आप माल सेल के लिए मीडिएटर की भूमिका निभा रहे हैं. काम बढ़ जाने यानी अच्छा आर्डर आने पर आप शाॅप एक्ट का लायसेंस, उद्योग आधार और जीएसटी का लायसेंस ले लें.

फ्रेंड्स हमें उम्मीद है Online बिल्डिंग मटेरियल बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें.यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो आर्टिकल्स के ऊपर साइट में बनें फाॅलो के बटने पर क्लिक करके फाॅलो कर लें. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title :  Business Mantra | Online building materials business in hindi | 


Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें