CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका | Business Mantra


CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका | Business Mantra
CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका | Business Mantra

How to Open CNG Pump in India know in Hindi | Business Mantra

CNG Punp dealership | सीएनजी पम्प डीलरशिप कैसे प्राप्त करें | बैंक से लोन लेकर शुरू करें 


यदि आपके पास शहरी इलाके या हाईवे पर जमीन है तो आप बैंक से लोन लेकर सीएनजी पम्प शुरू कर सकते हैं.  CNG Punp dealership  लेने का आपके लिए एक सुनहरा मौका है. छह बड़ी गैस कंपनियां द्वारा कई प्रदेशों में नए CNG Punp dealership दे रही है. इसके लिए आप घर बैठे CNG Punp dealership के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CNG Punp dealership बहुत ही फायदेमंद बिजनेस माना जाता है. सही जगह पर यदि आप CNG Punp खोलते हैं तो काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यदि आपके पास अच्छी लोकेशन पर जमीन है तो आप CNG Punp dealership शुरू कर सकते हैं.

देश में अनेक लोग ऐसे हैं, जो CNG Punp dealership लेना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसके लिए अप्लाई करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी ना होने की वजह से डीलरशिप के लिए अप्लाई नहीं कर पाते हैं. CNG Punp dealership लेने के पूरे प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं.


कौन खोल सकता है सीएनजी पम्प Who can open CNG Pump



  • CNG Punp dealership का मालिक बनने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
  • CNG Punp dealership आवेदक का 10वीं पास होना और उसकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • CNG Punp dealership खोलने के लिए उसके पास जमीन होना जरूरी है. खुद की जमीन नहीं है तो किसी जमीन के मालिक से एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा.
  • अपने परिवार के किसी सदस्य की जमीन को लेकर भी CNG Punp dealership के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए भी एनओसी और एफिडेब्डि देना होगा.
  • CNG Punp dealership लीज पर ली गई जमीन के लिए लीज एग्रीमेंट होना जरूरी है. साथ ही रजिस्टर्ड सेल डीड या लीज डीड होना जरूरी है.
  • CNG Punp dealership जमीन ग्रीन बेल्ट में नहीं होनी चाहिए. ग्रीन बेल्ट में जमीन होने पम्प के लिए मंजूरी नहीं दी जाएगी.
  • CNG Punp dealership जमीन कृषि भूमि होने पर इसे गैर कृषि भूमि में कनवर्जन कराना होगा. तब जाकर सीएनजी पम्प खोलने की मंजूरी दी जाएगी.
  • CNG Punp dealership जमीन के पूरे डॉक्युमेंट्स और नक्शा जमा करना होगा.

Read this also :


सीएनजी पम्प के लिए आवश्यक जमीन Required Land for CNG Pump

CNG Punp dealership शुरू करने के लिए कंपनी द्वारा हल्के वाहन, भारी कमर्शियल वाहनों के लिए जमीन का आकार निश्चित किया गया है. हल्के वाहन के लिये 700 मीटर स्कवेयर का प्लाट होना जरूरी है. जिसमें 25 मीटर सामने की ओर जमीन होनी चाहिये. भारी कमर्शियल वाहनों के CNG Punp dealership खोलना चाहते हैं, तो आपके पास 1500 मीटर स्क्वेयर का प्लॉट होना जरूरी है. जिसमें आगे की ओर 50 मीटर चैड़ा प्लाट होना चाहिए. यह प्लॉट हाइवे या फिर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में है, तो कंपनियां आपको CNG Punp dealership शुरू करने के लिए मंजूरी दे सकती है.

दो तरह से है कमाई के मौके There are two ways earning opportunities

CNG Punp dealership के द्वारा दो तरह से कमाई के मौके आपके पास है. पहला कंपनी पम्प लगाने के लिए जमीन की डिमांड करती है. इसके लिये कंपनी जमीन लीज पर लेती है. जिनके पास मौके पर जमीन है, जिस पर CNG Punp लगाया जा सकता है, तो उसे कंपनी को लीज पर देकर कमाई कर सकते हैं.


दूसरा मौका है आप खुद ही CNG Punp dealership ले सकते हैं. इसके लिये कंपनी पार्टनरशिप करती है. जिसे लैंडलिंक सीएनजी स्टेशन पॉलिसी कहते हैं. सभी कंपनी अपनी जरुरत के मुताबिक टेंडर निकालती है. जिसमें एरिया के हिसाब से आवेदन मंगवाएं जाते हैं.

यह कंपनियां करती हैं सीएनजी पंप का डिस्ट्रीब्यूशन These companies do the distribution of CNG pumps

इस वक्त देश में 6 कंपनियां CNG Punp  के लिये डिस्ट्रीब्यूशन करती हैं. जिसमें इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड, गेल गैस लिमिटेड, महाराष्ट्र गैस लिमिटेड, बड़ोदरा गैस, सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड और ग्रीन गैस लिमिटेड शामिल है.

CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका | Business Mantra


पंप खोलने के लिये बैंक से लोन Loans from the bank to open the pump

CNG Punp dealership शुरू करने के लिए जमीन की लागत हटा दी जाएं तो इक्वीपमेंट, इम्प्लाई कॉस्ट, कंस्ट्रक्शन और लाइसेंस फीस मिलाकर करीब एक करोड़ रूपये का खर्च आता है. इसके लिये बैंक से लोन भी ले सकते हैं. इसके लिए किसी भी नेशनल बैंक में प्रोजेक्ट रिर्पोट के साथ आवेदन कर सकते हैं. सीएनजी पम्प शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद ही लोन की मंजूरी मिलेगी.



See this videos also :


CNG Punp dealership कैसे करें आवेदन ? How to apply?

सभी कंपनियां अपनी जरुरत के मुताबिक CNG Punp dealership के लिये टेंडर निकालती है. कंपनियां द्वारा राष्ट्रिय समाचार पत्र में और वेबसाइट पर विज्ञापन दिया जाता है. जिसमें लोकेशन सहित दूसरी आवश्यक बातों की जानकारी दी जाती है. इसके आधार पर कोई भी आवेदन कर सकता है.



आप जिस इलाके की सीएनजी पम्प डिस्टीब्यूशन लेना चाहते हैं, वहां के बारे में आवेदन करें, यदि कंपनी को लगेगा कि उस इलाके में पम्प लगाना आवश्यक है तो कंपनी आपसे सम्पर्क करेगी. CNG Punp dealership के आवेदन के लिए कंपनियों के वेबसाइट पर वीजिट करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें