Gas Agency | गांव में शुरू करें गैस एजेंसी | Online Apply | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी
demo-image

Gas Agency | गांव में शुरू करें गैस एजेंसी | Online Apply | Business Mantra

Gaon+me+shuru+kare+Gas+Agency+business+mantra
Gas Agency | गांव में शुरू करें गैस एजेंसी |

How to Start a gas Agency Business | Business Mantra

Gas Agency | गांव में शुरू करें गैस एजेंसी | Online Apply




आप अपने गांव में कोई नया बिजनेस New Business शुरू करने की तलाश में हैं तो आप गैस एजेंसी खोल सकते हैं. गैस कंपनियां गांव में एजेंसी खोने के लिए डीलरशिप दे रही है. यह आपके लिए एक बड़ा मौका हो सकता है. कई बड़ी गैस कंपनियों द्वारा देश के 8 राज्यों में गैस एजेंसी की डीलरशिप दे रही है. एजेंसी के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

जो गांव गैस एजेंसी लेने के इच्छुक है. उनके लिए एक बेहतरीन मौका है. इस योजना के तहत कोई भी अपने शहर या गांव में गैस एजेंसी की डीलरशिप लेकर इस काम शुरू कर सकता है.

See this videos also :



गैस एजेंसी लेने में सफल हो जाने पर वह लाइफ टाइम गैस एजेंसी द्वारा कमाई कर सकता है. डीलरशिप लेने के लिए सरकार द्वारा पहले से बनाएं कड़े नियम को सरल कर दिया गया है. अब आफलाइन के साथ-साथ आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ताकि लोग घर बैठे इसके लिए आवेदन कर सके.
गैस डीलरशिप के लिए आवेदन कर सके?



Gaon+me+shuru+kare+Gas+Agency+business+mantra+2



  • गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए बातों पर का ध्यान देना जरूरी है. 
  • आवेदक के पास अपनी जमीन होनी चाहिए.  
  • आवेदक के पास रेसिडेंशियल एडरेस होना जरूरी है. 
  • आवेदक कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है. 
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. 
  • आवेदक व्यपार चलाने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह से सक्षम होना चाहिए. 
  • गैस कंपनी से जुड़ी कर्मचारी के परिवार का कोई सदस्य डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकता.  

Read this also :




गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए सिक्योरिटी मनी 


गैस कंपनी द्वारा गैस एजेंसी डीलरशिप लेने के लिए 2 से 4 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा कराया जाएगा. और अधिक जानकारी के लिए आप गैस कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.


गैस एजेंसी की डीलरशिप के लिए आप आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले कंपनी के वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद लाॅगिन करें. लाॅगिन करने के बाद अपने राज्य को सलेक्ट करके गांव का चयन करें. वहां एक फार्म खुलगा जिसे सही-सही भरना होगा. इसके बाद कंपनी उस जानकारी को चेक करेगी सही पाए जाने पर कंपनी आवेदक से सम्पर्क करेगी.


कंपनी के वेबसाइट का लिंक यहां दिया गया है. राज्य और गांव की लिस्ट नीचे देख सकते हैं


गैस कंपनियों द्वारा 8 राज्यों में 92 एजेंसियों के लिए आवेदन मंगाएं गए हैं. लिस्ट में मंगवाएं गए किसी भी एजेंसी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एजेंसी के डीलरशिप के लिए 2 से 4 लाख रुपए सिक्योरिटी के तौर पर जमा करना होगा. दिए गए लिस्ट में अपने गांव का नाम देख कर ही आवेदन करें. ताकि आपको किसी तरह की परेशानी ना हो.






फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है गैस एजेंसी के डीलरशिप के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. बिजनेस संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर साइड में फालो के बटन पर क्लिक कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए अर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  

Web Title : Gas Agency | गांव में शुरू करें गैस एजेंसी | Online Apply | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें



मध्यप्रदेश में मिलेंगी 52 गैस एजेंसी 
गांव - जिला
अजनार  - जिला भिंड
अनजनई, बोरलाई, नरवाली, टेकी - जिला धार
भंडारवड़ी - जिला मंडला
बांगेला - जिला सागर
बारडी - जिला सिंगरौली
भुईमांड - जिला सिद्धी
ब्ीचबेहरी, समरदोह - जिला छिंदवाड़ा
चिलौर, दाबरी - जिला बैतूल
देवला - जिला कारगांव
दवातिया - जिला बुराहनपुर
गड़ीगामा, कुलपुरा - जिला रतलाम
गोरखपुर - जिला नरसिंहपुर
दुनगासरा, जलालपुर, कनावटा, मलहारगढ़, शंकरपुर - जिला अशोक नगर
जलालपुरा - जिला शिपोर
जमाटी, केली, पीपरकुंड, गोलपाईतीबाड़ी, दावड़ी, मरदाई - जिला बारवानी
खामरिया - जिला शाहदोल
खेड़ी कलां, पाडोन, करोंदी, बिशनवाड़ा  - जिला गुना
कुपा - जिला राजगढ़
मनोरा - जिला देवास
मौजवाडी मल - जिला खांडवा
दोरे - जिला नीमच
पथारी, डाडकासा - जिला बालाघाट
रानीपुर - जिला होशंगाबाद
रुपाखेड़ा - जिला झबुआ
स्ंगली, सिरवेल, कबडी - जिला खारगोन
सरिया, झिगोदर - जिला सतना
उमराली, अजंदा, कट्टीवाड़ा खास, हवेलीखेड़ा - जिला अलीराजपुर

बिहार में 5 एजेंसी का मौका 
गांव - जिला
बरहेटा - जिला गया
भवानीपुर - जिला पुर्णिया
मिर्जा पुर - जिला अररिया
नौला - जिला बेगुसराय
पैर - जिला बांका

राजस्थान में 13 एजेंसी का मौका 
गांव - जिला
बजना, सीकरी - जिला भारतपुर
दौलतपुरा - जिला अजमेर
दोडिया - जिला बंसवारा
गोरा, सता - जिला बाड़मेर
थारुसार, खारबारा - जिला बीकानेर
लेहारकी, पूनम नगर, सतो  - जिला जैसलमेर
थीकरिया, बिरानिया - जिला सीकर

उत्तर प्रदेश में यहां ले सकते हैं गैस एजेंसी 
गांव - जिला
अगसोली - जिला हाथरस

गुजरात में 10 एजेंसी लेने का मौका 
गांव - जिला
हनमठमल, पिंडवाल, पिठा, कपराडा - जिला वालसाड
मीराखेड़ी - जिला दाहोद
मुरथल - जिला बनास कांठा
मोती देवरुपन, इसार, उमरपेडा - जिला सूरत
मुडेल रतनपुर - जिला खेड़ा

छतीसगढ़ में 7 एजेंसी 
बोडली - जिला दंतेवाड़ा
हिरमी, कुथरुद - जिला बलोदा बाजार
इराबोर - जिला सुकमा

Pages