Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद | Business Mantra - Business Mantra

Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद | Business Mantra

Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद | Business Mantra


Mini rice mill in village area, गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल, सरकार करेगी मदद, Business Mantra आज हम गांव या छोटे शहर में Mini rice mill लगाने के बारे में जानकारी दें रहे हैं. यदि आप Mini rice mill शुरू करने के इच्छुक है तो इसके लिए मात्र साढ़े तीन लाख रूपयो की आवश्यकता होगी. यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है तब भी आप Mini rice mill शुरू कर सकते हैं.



Mini rice mill , Mini rice mill in village area, गांव में शुरू करें, मिनी राइस मिल, सरकार मदद,  Business Mantra
Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल
सरकार करेगी मदद | Business Mantra

3.50 लाख में शुरू करें राइस मिल सरकार देगी 90 फीसदी लोन | How to start rice mill business in village area 


आज हम गांव या छोटे शहर में Mini rice mill लगाने के बारे में जानकारी दें रहे हैं. यदि आप Mini rice mill शुरू करने के इच्छुक है तो इसके लिए मात्र साढ़े तीन लाख रूपयो की आवश्यकता होगी. यदि आपके पास इतना पैसा नहीं है तब भी आप Mini rice mill शुरू कर सकते हैं.

गांव में Mini rice mill शुरू करना शान की बात समझी जाती है. इसके लिए काफी रकम की आवश्यकता होती है. अब आप कम पैसों में भी Mini rice mill शुरू कर सकते है. यह सिर्फ आपकी शान को ही नहीं बढ़ाएंगा बल्कि इससे अच्छी कमाई भी होगी. सरकार गांव व छोटे शहरों में Mini rice mill शुरू करने के लिए मदद कर रही है.

जिनके पास इतना पैसा नहीं है राइस मिल शुरू करने के लिएं सरकार करेगी मदद Those who do not have this much money, the government will help to start a rice mill

जो भाई Mini rice mill खोलने के इच्छुक है. वे इस मौके का फायदा ले सकते हैं. सरकार ने Mini rice mill शुरू करने के लिए काफी कम पैसों का एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जिसके द्वारा मात्र साढ़े तीन लाख में Mini rice mill शुरू कर सकते हैं. जिनके पास इतना पैसा नहीं है. वे इसे शुरू करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए मदद दे रही है. उन्हें खादीग्रामोद्योग द्वारा 90 प्रतिशत का लोन दिया जा रहा है.



मतलब आपके पास मात्र पैंतीस हजार रूपये है तो आप Mini rice mill शुरू कर सकते हैं. खादीग्रामोद्योग के प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार, Mini rice mill लगा कर साल भर में करीब साढ़े पांच लाख रूपयो की कमाई कर सकते हैं.

Rice mill जिसे पैडी प्रोसेसिंग यूनिट Paddy processing unit भी कहा जाता है. इसे कैसे शुरू करें इस बारे में जानते हैं. खादी एवं विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की ओर से तैयार किए गए  प्रोजेक्ट्स प्रोफाइल के आधार पर अपने प्रोजेक्ट की रिपोर्ट तैयार कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन द्वारा पैडी प्रोसेसिंग यूनिट प्रोजेक्ट्स प्रोफाइल शुरू करने के लिए 90 फीसदी तक फाइनेंशियली सपोर्ट दिया जाता है.

3.50 लाख में राइस मिल की यूनिट शुरू Rice mill units started at 3.50 lakhs, जिनके पास अपनी जमीन है. उनके लिए अच्छी बात है वे अपनी जमीन पर राइस मिल शुरू कर सकते हैं. जिनके पास जमीन नहीं है उन्हें इसके लिए लगभग 1000 वर्ग फुट की जगह या शेड किराया पर लेना होगा.

इसके बाद यहां राइस मिल से जुड़ी कई तरह की मशीन लगवानी होगी. शेड और मशीन पर लगभग तीन लाख रूप खर्च होंगे. इसके साथ वर्किंग कैपीटल के लिए 50 हजार रूपयों की आवश्यकता होगी. इस तरह से आप मात्र साढ़े तीन लाख में Mini rice mill  की यूनिट शुरू कर सकते हैं.

इस मॉडल प्रोजेक्ट के तहत यदि आप लगभग 370 क्विंटल चावल की प्रोसेसिंग करते हैं. इसका पूरा खर्च लगभग 4 लाख 45 हजार रुपए आएगा, यदि आप सारा माल बेच लेते हैं तो इससे लगभग 5 लाख 54 हजार रुपए मिलेंगे........ MORE