# 52 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Small Oil Mill | Business... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

# 52 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Small Oil Mill | Business...




#businessmantra #smallbusiness #oilmill #manufacturingbusiness

                                       # 52 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Small Oil Mill | Business Mantra


Manufacturing Business | Mini Oil Mill | Grameen Business | Business Mantra | mini oil mill machinery 

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम Manufacturing Business गांव में शुरू करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई के अंतर्गत Small Oil Mill सरसों के तेल का मीनी प्लांट लगाने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. यदि आपको सरसों के तेल का प्लांट Small Oil Mill लगाने में रूचि है तो इस आर्टिकल्स को अंत तक जरूर देंखे. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप कमेंट बाॅक्स में लिख सकते है. हम इसका जवाब जरूर देंगे. गांव में कौन कौन से Grameen Business बिजनेस किए जा सकते है जानने के लिए यहां क्लिक करें.



हमारे देश में खाद्य तेल में सरसों का तेल सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तेल है. सरसों के तेल को उपयोग खाने के अलावा बालों में लगाने, शरीर में मालिश करने और दवाओं के रूप में भी किया जाता है.

Small Oil Mill लागत Manufacturing Business

यदि आप गांव में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं. और आपका बजट 3 से 4 लाख रूपए है तो आप Manufacturing Business सरसों के तेल उत्पादन का Small Oil Mill  लगा कर हर माह 50 हजार से लेकर 70 हजार तक की कमाई कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े :-

Small Oil Mill कहां लगाएं Manufacturing Business

Manufacturing Business तेल का Small Oil Mill  लगाने के लिए बुनियादी जानकारी होना जरूरी है. सरसों के तेल का Small Oil Mill  ऐसी जगह पर लगाएं जहां सरसों की अच्छी खेती होती है. 

सरसों की फसल कटने के बाद अधिक मात्रा में सरसों की खरीददारी कर लें ताकि आप अधिक लाभ कमा सकें. जहां आप सरसों का भंडारण करें उस जगह पर नमी ना हो. क्योंकि नमी से सरसों खराब हो सकता है. Manufacturing Business पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


Mini Oil Mill के लिए लायसेंस 

Small Oil Mill प्लांट लगाने के पहले आवश्यक लायसेंस जरूर ले लें. ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़ें. Manufacturing Business तेल के लिए एगर्माग FSSAI का लायसेंस लेना भी जरूरी है. उद्योग आधार, शाॅप एक्ट तथा जीएसटी लायसेंस की भी आवश्यकता होगी. मीनी प्लांट जहां लगाएं वहां काॅमर्शियल इलैक्ट्रिक कनेक्शन जरूर लें.

इन्हें भी पढ़े :-


Mini Oil Mill राॅ मटेरियल 

Manufacturing Business के लिए मशीन, फिल्टर, तेल को जमा करने के लिए टैंक, तेल तौलने की मशीन, इसके अलावा शीशी में पैक करने की मशीन आदि की आवश्यकता होगी. राॅ मटेरियल के रूप में राई यानी सरसों की आवश्यकता होगी.

उद्यमी को PFA ACT में उल्लेखित गुणवत्ता को ध्यान में रखकर सरसों की खरीददारी करना ताकि तेल अच्छी क्वालिटी का मिलें. Kheti Badi के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.


# 52 गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई | Small Oil Mill | Business Mantra


Mini Oil Mill Machinery 

Small Oil Mill आवश्यक मशीन के रूप में तेल निकालने वाली मशीन जो विभिन्न साइज, हार्स पाॅवर व प्रोडेक्शन के रूप में अलग अलग रेट में मिलती है.

मशीन के साइज के हिसाब से उसका रेट है. यह 40 हजार से लेकर 2 लाख और अधिक की हो सकती है. मशीन के लिए अधिक जानकारी के इंडियामार्ट की वेबसाइट पर सर्च कर सकते है.

इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -

Small Oil Mill लगाकर तेल का उत्पादन कर अपने पास से खुला तेल बेच सकते हैं. स्थानीय दुकानदारों को सप्लाई दे सकते हैं. जैसे-जैसे डिमांड बढ़ती जाएं. आप टेªडमार्क का लायसेंस लेकर प्रोडेक्ट को ब्रांड बनाकर बड़े स्तर पर भी इसे बेच सकते हैं. सरकारी योजनाओं के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें.

शुरूआत में आप अपने इलाके में और आसपास के क्षेत्रों में ही सप्लाई करें. इससे ट्रांसपोर्ट और पब्लिसिटी पर कम खर्चा आएगा और कमाई भी अधिक होगी. फ्रेंड्स, सरसों के तेल के Small Oil Mill  के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन्हें भी पढ़े :-