Gift Packing Business | घर बैठे कमाएं लाखों | घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Gift Packing Business | घर बैठे कमाएं लाखों | घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज | Business Mantra

Gift Packing Business | घर बैठे कमाएं लाखों | घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज | Business Mantra  gift packing business in india, Gift Packaging Companies, professional gift packing courses, khadi gramodyog gift packing courses, 50 से 1 लाख रुपए प्रतिमाह कमाएं, घर बैठे कमाएं लाखों: घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज, 5000 रुपए में शुरू करें होगी 50 हजार की कमाई, Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आप का स्वागत है. आज हम घरेलू महिलाओं के लिए एक खास बिजनेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके द्वारा घरेलू महिलाएं पार्ट टाइम या फूल टाइम इस कार्य को करके लाखों की कमाई कर सकती है. कामकाजी महिलाएं या काॅलेज गर्ल भी इसे पार्ट टाइम के रूप में अपना सकती है.


सेल्फ एम्प्लॉयमेंट के रूप में गिफ्ट पैकेजिंग काफी बेहतरीन ऑप्शन बन चुका है. आज गिफ्ट पैकेजिंग एक स्मॉल इंडस्ट्री की शक्ल ले चुकी है. इसमें क्रिएटिव सैटिस्फैक्शन के साथ मनी भी हैं.

गिफ्ट पैकेजिंग के लिए बेसिक स्किल्स की बात करें तो इसमें में क्रिएटिविटी के साथ-साथ इंटररेस्ट की आवश्यकता होती है. आपके पास भले ही कोई बड़ी डिग्री ना हो, यदि आपके पास आर्टिस्टिक ऑफ माइंड और क्लाइंट के इमोशनल सैटिस्फैक्शन करने की काबलियत के साथ अच्छी कम्युनिकेशन स्किल आपके पास है तो इस बिजनेस को स्टैब्लिश करने में देर नहीं लगेगी.

अधिकतर लोग गिफ्ट पैकेजिंग को हॉबी के तौर पर लेते हैं. पर यह हैंडिक्राफ्ट और कॉटेज इंडस्ट्री की तरह प्रॉफिटेबल बिजनेस वेंचर बनता जा रहा है. खासकर वेडिंग, कॉरपोरेट गिफ्टिंग, पर्सनल सेलिब्रेशन, बेबी शॉवर्स, प्रोडक्ट लॉन्चेज और फेस्टिवल्स में गिफ्टिंग का ट्रेंड बढा है.



गिफ्ट देने वाले यह भी चाहने लगे है कि उनका गिफ्ट आकर्षक भी दिखाई दें. जिसके चलते गिफ्ट पैकिंग करने वालों की डिमांड बढ़ी है. यदि आप कुछ अलग हट कर क्रिएटिव कर सकती है तो इस बिजनेस में उतर जाएं.

गिफ्ट पैकिंग करना कोई बड़ा कठिन काम नहीं है. बस, इसके लिए कुछ नए क्रिएटिव आइडियाज की आवश्यकता होती है. गिफ्ट पैकेजिंग के नए-नए क्रिएटिव आइडियाज के लिए इंटरनेट पर ब्लाग और युट्यिुब की मदद ले सकती है. यह आपके बिजनेस को ग्रो करने में काफी मदद करेगा. इन्हें फाॅलो कर आप भी गिफ्ट पैकिंग के नए-नए क्रिएशन कर पांएगी.

गिफ्ट पैकेजिंग का काम भले ही सिम्पल हो पर यह साल भर चलने वाला बिजनेस है. त्यौहारों और शादियों के सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. इसके अलावा बर्थ डे पार्टी, एनीवर्सरी, कारपोरेट पार्टी होते ही रहते है.

अब बात आती है कि इस बिजनेस को शुरू कैसे करें?

इन्हें भी पढ़े :-

·         Fruit Juice Business | कम पैसों में शुरू करें हाईफाई बिजनेस | Business Mantra

·         Cattle feed business | business mantra


·         Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका | Business Mantra



Gift Packing Business | घर बैठे कमाएं लाखों | घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज | Business Mantra  gift packing business in india, Gift Packaging Companies, professional gift packing courses, khadi gramodyog gift packing courses, 50 से 1 लाख रुपए प्रतिमाह कमाएं, घर बैठे कमाएं लाखों: घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज, 5000 रुपए में शुरू करें होगी 50 हजार की कमाई, Business Mantra



शुरु में आप गिफ्ट पैकेजिंग के रूप में कपड़ों, ज्वैलरी, टीका, फ्रूट थाली, डलिया, बुके, बर्तन, मूर्तिं, पेंटिंग्स, खिलौने, फ्रेम, चॉकलेट, मिठाई व अन्य चीजों की पैकिंग कर सकती है. इस बिजनेस को शुरु करने के लिए 5 से 10 हजार रुपए की आवश्यकता होगी. जिसके द्वारा त्यौहारों के दिनों में 40 से 50 हजार रूपए की कमाई कर सकती है.

बिजनेस शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री

गिफ्ट पैकेजिंग लिए शिपिंग रैप, ग्लू स्टीक, फेविकोल, सेलो टेप, डेकोरेटिव मैटीरियल, बास्केट, कागज बॉक्स, गिफ्ट रैप पेपर, टैग, कैंची, सिफॉन, हैंडमेड पेपर, रिबन, गत्ते, टेबल या प्लेन मजबूत प्लाई आदि की आवश्यकता होगी. यह सब सामान आपको किसी भी शहर में स्टेशनरी के होलसेल मार्केट में मिल जाएंगे.

कम पैसों में इस बिजनेस को अपने ही घर से शुरू करें. जब अच्र्छे आडर मिलने लगे. उस वक्त मार्केट में शॅाप लेकर बिजनेस को बड़ा कर सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए एक अच्छा सा विजिटिंग कार्ड प्रिंट करवाएं. विजिटिंग कार्ड किसी प्रोफेशनल से ही बनवाएं. ताकि कार्ड में जबर्दस्त अट्रैक्शन हो. कार्ड पर गिफ्ट पैकिंग के डिटेल के साथ अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा वेबसाइट का लिंक दें.


सबसे पहले अपने आसपास के लोगों को अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें. तथा मोहल्ले में भी इस बारे में माउथ पब्लिसिटी करें. हो सके तो अपने घर के सामने एक छोटा-सा बोर्ड लगा दें.

बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक पब्लिसिटी करने के लिए वाट्सएप ग्रुप भी तैयार कर सकती है. इसके माध्यम से अपने बिजनेस के बारे में रोजाना जानकारी शेयर करें. गिफ्ट पैकिंग के फोटोग्राफ आदि भी शेयर करें. फेसबुक टियुटर, प्रिंटरसेट, इंस्ट्राग्राम, गूगूल प्लस आदि पर भी बिजनेस पेज बनाकर अपने बिजनेस की जानकारी दे.

इसके लिए आप अपने शहर के हैजटेग का इस्तेमाल करें. ताकि आपके शहर के लोग आप से सॅपर्क करें. सोशल मीडिया पर पब्लिसीटी के लिए आपका अधिक खर्च नहीं होगा. बस आपको इसके लिए समय देना होगा. यदि आप यह सब सही तरीके से मैनेज कर ले जाती है तो कुछ ही दिनों में आपकी इंकम लाखों में पहुंच सकती है.

अपने विजिटिंग कार्ड लाइटिंग, डेकोरेटर, बेकरी स्टोर, गिफ्ट सेंटर, इवेंट मैनेंजर आदि जगहों पर देकर आएं. उनके कांट्रेक्ट नंबर भी अपने पास रखें. एक दूसरे का हेल्प करें. कहने का मतलब है कि आप उनके बिजनेस की पब्लिसिटी करें और वे आपके बिजनेस की. इस तरह से दोनों को फायदा होगा.

इन्हें भी पढ़े :-

·         महिला बिजनेस | ब्लाउज का बिजनेस

·         How to give your hobby Professional Touch | अपनी हाॅबी को कैसे दें प्रोफेशनल टच


त्यौहारों के दिनों में आप स्कूल, काॅलेज, सरकारी व प्रायवेट संस्थान, काॅरपाॅरेट कंपनियों में जाकर संपर्क करें. अधिकतर संस्थानों में खास ओकेशन पर अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देने का चलन है. आप उनसे गिफ्ट पैकेजिंग का आॅर्डर ले सकती है.

इसी तरह शहर में होने वाली शादी या सगाई वाले घरों का पता लगाएं. क्योंकि शादी व सगाई के समय भी दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे को गिफ्टों का अदान प्रदान किया जाता है. इस दौरान दोनों पक्षों द्वारा दिए जाने वाले गिफ्ट की पैकिंग पर सभी की निगाहें होती है. इसलिए वर और वधू पक्षों द्वारा इसकी पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है.


Gift Packing Business | घर बैठे कमाएं लाखों | घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज | Business Mantra  gift packing business in india, Gift Packaging Companies, professional gift packing courses, khadi gramodyog gift packing courses, 50 से 1 लाख रुपए प्रतिमाह कमाएं, घर बैठे कमाएं लाखों: घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज, 5000 रुपए में शुरू करें होगी 50 हजार की कमाई, Business Mantra


आप ऐसे परिवार वालों से मिलकर उनसे गिफ्ट पैकेजिंग का कांटेªेक्ट ले सकती है. शादी और सगाई वाले घरों का पता लगाने के लिए आप केटरिंग या डेकोरेटर से मदद ले सकती है. ध्यान रहें ऐसे परिवार वालो से मिलने से पहले आपके पास विभिन्न डिजाइन की आकर्षक पैकेजिंग वाले फोटोग्राफस की एक एलबम होनी चाहिए, जिसे देखकर वे आपके क्रिएशन को अच्छे से समझ सकें और आपको कांट्रैक्ट मिल जाएं.

इन्हें भी पढ़े :-


इस बिजनेस को बड़े स्तर पर पहुंचाने के लिए अपनी खुद की वेबसाइट बनाएं. सोशल साइट पर इसकी अच्छे से पब्लिसीटी करें. फ्री क्लासीफाइड वेबसाइट पर अपने बिजनेस की लिस्टिंग करें. यहां से भी आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा. फ्री क्लासीफाइड पर अपने बिजनेस की फ्री एड कैसे पब्लिस करें इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं. इसका लिंक वीडियो के नीचे डिस्कैप्शन में मिल जाएगा.

सबसे अच्छी बात यह है कि इस बिजनेस के लिए बैंक द्वारा लोन मिल सकता है. यदि आप खादीग्रामोद्योग या किसी मान्याप्राप्त संस्थान से गिफ्ट पैकेजिंग का कोर्स कर रखा है तो आप प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्र्तगत लोन ले सकती हैं. इसके लिए एससी, एसटी, महिलाओं, शारीरिक विकलांग, अल्पसंख्यक ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिकतम 25 लाख की धन राशि निश्चित की गई है.


Gift Packing Business | घर बैठे कमाएं लाखों | घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज | Business Mantra  gift packing business in india, Gift Packaging Companies, professional gift packing courses, khadi gramodyog gift packing courses, 50 से 1 लाख रुपए प्रतिमाह कमाएं, घर बैठे कमाएं लाखों: घरेलू महिलाओं में बढ़ रहा है क्रेज, 5000 रुपए में शुरू करें होगी 50 हजार की कमाई, Business Mantra



ग्रामीण क्षेत्र में 35 तथा शहरी क्षेत्र में 25 प्रति प्रतिशत की छूट भी दी जाती है. इस बारे में अधिक जानकारी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की वेबसाइट या अपने नजदीकी लघु उद्योग केंद्र पर ले सकते हैं.

फ्रेंड्स, गिफ्ट पैकेजिंग के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करें. इस बिजनेस के बारे में अन्य जानकारी के लिए कमेंट बाॅक्स में लिखें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रोे)

इन्हें भी पढ़े :-