Business Mantra | Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra | Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका

Business Mantra | Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका
Business Mantra | Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका

Business Ideas | Business Mantra | Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका


आज हम गांव में पेट्रोल पम्प Petrol Pump खोलने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. अनेक लोगों के दिमाग में पेट्रोल पंप Petrol Pump खोलने का ख्याल जरूर आता है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि पेट्रोल पंप Petrol Pump काफी फायदे का सौदा साबित होता है. जो पेट्रोल पंप Petrol Pump  के मालिक बनना चाहते हैं. उनके लिए अच्छी खबर है. सरकार उन्हें पेट्रोल पंप Petrol Pump खोलने का मौका दे रही हैं.

सबसे अच्छी बात यह है कि सरकार ने पेट्रोल पंप Petrol Pump खोलने के कड़े नियम को बदल कर काफी सरल बनाया है. ताकि कम पढ़ें लिखें लोग भी इस बिजनेस Business में उतर कर लाभ कमा सके.






Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका | Business Mantra

सरकार ने 2019 के आम चुनावों के पहले देशभर में 65000 नए पेट्रोल पंप Petrol Pump खोले जाने की घोषणा की है. इसके लिए सरकारी कंपनियों ने विज्ञापन भी जारी कर दिए हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने तेल कंपनियां  के रिटेल आउटलेट को बढ़ाने का फैसला लिया है. इस बार इनमें ग्रामीण और दूर-दराज के इलाके भी शामिल गए किए हैं. ताकि उस इलाके लोगों भी पेट्रोल पंप की सुविधा पा सके.



अगर आप भी पेट्रोल पंप की डीलरशिप Petrol Pump Dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए पूरी तैयारी कर लें.  आउटलेट डीलर्स के लिए आवेदन की अंतिम तारिख 24 दिसंबर 2018 रखी गई है. 

कौन खोल सकता है पेट्रोल पम्प 

नई डीलरशिप संशोधित गाइडलाइन्स के तहत पेट्रोल पंप डीलरशिप Petrol Pump Dealership लेने के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को ग्रेजुएट और 12वीं से घटाकर 10वीं किया गया है. डीलरशिप लेने के लिए पहले जमीन के मालिक होना जरूरी था. अब बिना जमीन वाले भी पेट्रोल पम्प Petrol Pump के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जमीन के मालिक आप नही हैं तो आपको जमीन के मालिक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा.



Related :


Petrol Pump पेट्रोल पंप हासिल करने के लिए 21 से 60 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए इसके लिए कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है.  Petrol Pump पेट्रोल पंप खोलने के लिए जिनके पास जमीन नही हैं वे अपने किसी रिश्तेदार की जमीन लेकर या फिर किसी से जमीन को किराए से लेकर Petrol Pump पेट्रोल पंप के लिए आवेदन कर सकते हैं. जमीन के मालिक से एनओसी तथा जमीन के पूरे डॉक्यूमेंट्स और नक्शा के साथ अप्लाई करना होगा. . 

Related :


पेट्रोल पंप खोलने का खर्च 

पेट्रोल पंप Petrol Pump खोलने में जो खर्च आएगा वह आपके एरिया और पेट्रोलियम कंपनी पर निर्भर करेगा. देश में रेगुलर यानी शहरी और रूलर यानी ग्रामीण दो तरह होते है. के Petrol Pump पेट्रोल पंप की लागत दोनों जगह भिन्न-भिन्न होते हैं, जमीन को छोड़कर रूरल यानी गांव में Petrol Pump पेट्रोल पंप लगाने की लागत 15 से 20 लाख रुपए और रेगुलर यानी शहरी क्षेत्र के Petrol Pump पेट्रोल पंप की लागत 30 से 35 लाख रुपए आएगी. और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते हैं. Petrol Pump पेट्रोल पंप डीलरशीप Petrol Pump Dealership  चाहिए पर क्लिक करें


फ्रेंड्स, गांव में Petrol Pump पेट्रोल पंप खोलने के बारे में दी गई जानकारी आपको जरूर पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Business Mantra | Petrol Pump Dealership 2019 | गांवों में पेट्रोल पंप खोलने का बंपर मौका

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें