Business Mantra | educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिमिटेड - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra | educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिमिटेड

Business Mantra | educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिमिटेड
Business Mantra | educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिमिटेड 

educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिमिटेड | Business Mantra

5 Educational Businesses  

जिन्हें Offline या Online दोनों तरीको से कर सकते हैं


educational businesses - एक बार फिर हम नए business ideas लेकर हाजिर है. आज हम 5 ऐसे educational businesses एजुकेशन बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं. जिन्हें आॅफलाइन या आॅनलाइन दोनों तरीकों से शुरू किया जा सकता है. इन educational businesses एजुकेशन बिजनेस को शुरू करने की लागत काफी कम है. और कमाई अनलिमिटेड. 

अधिकतर लोगों में यह भम्र है कि किसी business को शुरू करने के लिए हैवी एमाउंट की आवश्यकता होती है. फ्रेंड्स, ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जिन्हें आप काफी कम पैसों में शुरू कर सकते हैं. एजुकेशन से संबंधित यहां पांच business के बारे में बता रहे हैं. इनमें से कुछ सर्विस तो आप बिना पैसों के भी शुरू कर सकते हैं.


               


educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिम...


एक बात यह जान लें कोई व्यक्ति बिना काम के बड़ा आदमी नहीं बनता. इसके लिए काम करना जरूरी है. अपनी खूबी और काबलियत के हिसाब से किसी काम को शुरू कर सकते हैं. इसके साथ अपने अंदर पैसे कमाने के लिए जुनून होना जरूरी है. यदि आप के अंदर कुछ कर गुजरने का जोश और जुनून तो जान लें. सफलता की ऊंचाई को आप जरूर छुएंगे.


1. ट्यिुशन क्लास Tuition classes

आजकल माता पिता द्वारा अपने बच्चों के Tuition पर विशेष घ्यान जाता है. छोटे classes  के स्टुडेंट लेकर डिग्री काॅलेज के स्टुडेंड को Tuition दे सकते हैं. यदि आपकी पढ़ाई पर अच्छी पकड़ है तो Tuition class शुरू करने में देर ना करें. आज से ही शुरू कर दें.  

इसे शुरू करने में कोई लागत नहीं आएगी. यदि आप अच्छे रिजल्ट दे पाते हैं तो समझ लें. अगले सत्र से आपके पास स्टुडेंट की लाइन लगने लग जाएगी. धीरे-धीरे काम को बढ़ा सकते हैं. कुछ समय बाद Coaching centre  शुरू कर सकते हैं. जहां आप दूसरों को टीचर्स रख सकते हैं.

Related :


2. इग्लिश स्पीकिंग क्लासेस English Speaking Classes

आज किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो इंग्लिश का नाॅलेज होना बहुत जरूरी है. इंग्लिश ना आने की वजह से अनेक स्टुडेंट इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस की तलाश में रहते हैं. यदि आपकी इंग्लिश अच्छी है. तो आप English Speaking Classes शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Related :


देश के कई बड़े English Speaking Classes इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस अनेकों शहरों फ्रेंचाइजी देकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल अधिकतर बड़े शहरों में ही मिलते हैं. यदि आप छोटे शहर से है तो घबराएं नहीं छोटे शहर से भी इंग्लिश स्पीकिंग स्कूल classes शुरू बड़ी ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है.  

3. लैंग्वेज क्लासेस Language classes

एक से अधिक भाषा जिन्हें आती है. उनके लिए अनेकों रास्ते खुल गए है. अंग्रेजी और हिन्दी पर अच्छी पकड़ हैं तो आप किसी समाचार पत्र में पार्ट टाइम या फुल टाइम अनुवाद का काम कर सकते हैं. किसी पब्लिशर के यहां से बुक अनुवाद के लिए ला सकते हैं. विदेशियों को हिन्दी सीखा सकते हैं. भारत में आने वाले विदेशी पर्यटक को गाइड कर सकते हैं.

Related :



भाषा सिखाने वालों के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे काम मिल जाएंगे. अनेक ऐसी वेबसाइट है जो एक से अधिक भाषा जानने वालों का काम दिलाती है. यदि आप एक से अधिक भाषा के जानकार है तो इन वेबसाइट पर रजिस्टर्ड होकर काफी अच्छी इंकम कर सकते हैं. 


4. मैथ कोचिंग Math Coaching

Math मैथ अनेक स्टुडेंट के लिए हौवा होता है. उनके गारजियन मैथ के टीचर तलाश करते रहते हैं. आज के समय में Math Coaching center मैथ के कोचिंग देने वालों की काफी मांग है. Math Coaching मैथ की कोचिंग आॅनलाइन या आॅफलाइन दोनों तरह से दे सकते हैं.

Related :


आॅनलाइन मैथ की कोचिंग यदि शुरू करना चाहते हैं तो इसे लिए किसी आॅनलाइन कोचिंग देने वाली वेबसाइट से जुड़कर कर सकते हैं. या फिर खुद की वेबसाइट के द्वारा इसे किया जा सकता हैं. मैथ की कोचिंग के लिए युट्यिुब भी एक अच्छा साधन है. युट्यिुब पर चैनल बना कर इसे शुरू कर अच्दा लाभ पा सकते हैं. 

5. काम्पेटिव एग्जाम कोचिंग Coaching

स्टुडेंड को काम्पेटिव एग्जाम की तैयारी के लिए अनेक Coaching centre कोचिंग क्लासेस खुल गए है. इसके बावजूद कम पड़ रहे हैं. यदि स्टुडेंड को काम्पेटिव एग्जाम की तैयारी करवा सकते हैं तो आप काम्पेटिव एग्जाम क्लास शुरू कर सकते हैं.

Related :


 रिजल्ट अच्छा मिलने पर आपके क्लास में भीड़ लगने लगेगी. इसे छोटे स्तर पर शुरू कर कुछ ही समय में बड़े स्तर तक ले जा सकते हैं. फ्रेंड्स, educational  एजुकेशन से संबंधित 5 बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें.

जो भाई इस ब्लाग पर नए आएं है. उन्हें businesses बिजनेस, मार्केटिंग, मनेंजमेंट, करियर आदि से संबंधित जानकारी में रूचि है तो ब्लाग के ऊपर राइट साइड में बनें फाॅलो बटन पर प्रेस करके ब्लाग को सबक्राइब कर दें. ताकि बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आर्टिकल्स अपलोड होते ही उसका नोटिफिकेशन आपको मिलता रहेगा.  आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए अर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title : Business Mantra | educational businesses | educational business opportunities | कमाई अनलिमिटेड 

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें