white label ATM | शुरू करें प्रति माह करें लाखों की कमाई | Business Mantra
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. आपने एटीम से अनेक बार पैसा निकाला होगा. क्या आपने कभी सोचा है एटीम भी कमाई का जरिया बन सकता है.
जी हां, फ्रेंड्स एटीम के द्वारा भी आप पैसे कमा सकते है. शहर या गांव में भीड़ भाड़ इलाके में आपके पास कोई दुकान खाली है तो आप वहां एटीम मशीन लगवा कर अच्छी कामई कर सकते है.
आज हम एटीम लगाकर हर माह लाखों रूपए की कमाई करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस वीडियो में हम बताएंगे एटीम कैसे लगवाए, कैसे होगी एटीम से कमाई, इसे लगवाने के लिए क्या करना होगा, कौन सी कंपनी एटीम लगाने का मौका दे रही है.
यदि आप एटीम के बारे में सारी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें. अंत में कोई सवाल होने पर कमेंट बाॅक्स में लिखें हम उसका जवाब देंगे.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
NamkeenMaking Business | घर से शुरू करें नमकीन बिजनेस | Business Mantra
Decideto win | best motivation story | सुने सबकी करो अपने मन की | Business Mantra
एटीम की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए सरकार ने नाॅन बैकिंग कंपनियों को भी एटीम लगाने की अर्थारिटी दे दी है. इन्हें व्हाइट लेबल एटीम कहा जाता है. आप कपंनी से फ्रेंचाइजी लेकर अपने यहां एटीम लगा सकते है. व्हाइट लेबल एटीम की सर्विस वाली कंपनी शहर व ग्रामीण देानों क्षेत्रों में एटीम लगाने की फ्रेंचाइजी दे रही है.
पूरे देश में इंडिकैश, मुथुट, इंडिया वन जैसी कंपनियां व्हाइट लेबल एटीम की फ्रेंचाइजी उपलब्ध करवा रही है. व्हाइट लेबल एटीम की फ्रेंचाइजी लेने वालों को एटीम में रोजाना होने वाले ट्रांजैक्शन पर कमीशन मिलेगा.
आपके द्वारा लगाए गए एटीम पर रोजाना यदि 50 लोग ट्रांजैक्शन करते है तो इसमें करीब 20 हजार की मंथली इनकम होगी. रोजाना 300 ट्रांजैक्शन होने पर 1 लाख से अधिक की मंथली इनकम होगी. कहने का मतलब जितनी ज्यादा ट्रांजैक्शन उतनी ज्यादा इनकम.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
सबसेज्यादा प्राॅफिट देने वाला बिजनेस | Unique Food Business | Business Mantra
देशीगाय पाल कर एक लाख रुपए महीना कमाएं | Business Mantra
एटीम लगवाने के लिए आपके पास 50 से 100 स्कवयर फुट की जगह होनी चाहिए. यह स्पेस मार्केट एरिया, रोड साइड और गुड विजिबल होनी चाहिए.
#############
फ्रेंचाइजी के लिए 2 से 3 लाख रूपए की सिक्युरिटी मनी कंपनी द्वारा ली जाएगी. आपके और कंपनी के बीच कुछ सालों के लिए एग्रीमेंट होगा. कांटेक्ट खत्म होने पर कंपनी सिक्युरिटी मनी आपको वापस कर देगी.
एटीम की देखभाल आपको करनी होगी. इसे सुरक्षित रखने के लिए सिक्युरिटी गार्ड का इंतजाम आपको करना होगा. इन एटीम पर सभी प्रकार के कार्ड एक्सेप्ट होंगे.
यदि आप एटीम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है तो इसके लिए आप आॅनलाइन अप्लाई कर सकते है. जिनका लिंक यहां दिया गया है।
http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html
http://www.indicash.co.in/pages/rentyourspace.aspx
http://india1atm.in/why-india1atm/
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है व्हाइट लेबल एटीम के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
http://www.muthootatm.com/suggest-atm.html
http://www.indicash.co.in/pages/rentyourspace.aspx
http://india1atm.in/why-india1atm/
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है व्हाइट लेबल एटीम के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. (कॉपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-