#businessmantra #businessideas #smallbusiness
हलो फ्रेंड्स,
मार्केट में अनेक प्रकार के नमकीन की डिमांड है यह आपको ऊपर है कि कौन कौन सी नमकीन बनानी आती है. नमकीन के लिए रा मटैरियल के रूप इस्तेमाल होपे वाला बेसन, तेल तथा अन्य मसालंें किसी भी शहर में आसानी से मिल जाएंगे. इस बिजनेस को जब शुरू करें छोटे बजट से यानी कम मात्रा में नमकीन तैयार कर के करें. माल सेल होने के तुरंत बाद नया माल तैयार करें. इससे लोगों को हमेशा फ्रेश नमकीन मिलेगा.
Read This :-
Namkeen Making Business | घर से शुरू करें नमकीन बिजनेस | Business Mantra
हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. आज हम घर से नमकीन के बिजनेस शुरू करने के बारे में जानकारी दें रहे हैं. नमकीन एक खाद्य उत्पाद है. जिसकी डिमांड हमेशा रहती है. भोजन का स्वाद बढ़ाना हो या घर आएं मेहमान को नाश्ता देना हो, शादी की पार्टी हो या बर्थ डे पार्टी नमकीन जरूर परोसा जाता है.
इस बिजनेस को घर से छोटे स्तर पर शुरू कर बड़े स्तर पर भी ले जा सकते हैं. इसे घर की महिलाएं आसानी से शुरू कर अपने घर के आसपास या मोहल्ले में सेल कर सकती है. घर के पुरूष सदस्य की मदद से अपने आसपास के किराणा दुकान, रेस्टोरेंट, फरसाण की दुकान पर सप्लाई कर सकते है. या होलसेल मार्केट में बेच सकते हैं.
मार्केट में अनेक प्रकार के नमकीन की डिमांड है यह आपको ऊपर है कि कौन कौन सी नमकीन बनानी आती है. नमकीन के लिए रा मटैरियल के रूप इस्तेमाल होपे वाला बेसन, तेल तथा अन्य मसालंें किसी भी शहर में आसानी से मिल जाएंगे. इस बिजनेस को जब शुरू करें छोटे बजट से यानी कम मात्रा में नमकीन तैयार कर के करें. माल सेल होने के तुरंत बाद नया माल तैयार करें. इससे लोगों को हमेशा फ्रेश नमकीन मिलेगा.
बिजनेस के शुरू के दिनों में कुछ सैम्पल पैकेट बना कर आसपास के लोगों को, दुकानदारों को टेस्ट के लिए दे. तैयार नमकीन उन्हें पसंद आने पर आपको आॅर्डर जरूर मिलेंगे.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
नमकीन को तैयार करने के लिए हमेशा अच्छे मटेरियल का इस्तेमाल करें. खुले तेल का इस्तेमाल करने की बजाएं डिब्बाबंद तेल ही प्रयोग में लाएं. नमकीन को खुला बेचने की बजाएं प्लास्टिक के पैकेट में पैक करके बेचे. इससे माल साफ रहेगा और बारबार तौलने से भी बच जाएंगे. कारोबार बढ़ाने पर पैकिंग मशीन और इलेक्ट्राॅनिक तराजू ले लें.
नमकीन बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करने के लिए एक हजार फीट की जगह और दो मशीन की आवश्यकता होगी जिसमें से एक मशीन है नमकीन तैयार करने के लिए और दूसरी है फ्राई करने के लिए. दोनों मशीन एक लाख रूपए में आ जाएगी. इस बारे में अधिक जानकारी इण्डियामार्ट की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने पर थ्ैै।प् का लायसेंस लेना जरूरी है. इसके अलावा शाॅप एक्ट, उद्योग आधार तथा जीएटी लायसेंस लेना होगा. यदि आप खुद का ब्रांड बनाना चाहते हंै तो टेªड लायसेंस लेने की आवश्यकता होगी. नमकीन बिजनेस के लिए बैंक से या मुद्रा योजना के अन्र्तगत लोन ले सकते हैं.
बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने पर थ्ैै।प् का लायसेंस लेना जरूरी है. इसके अलावा शाॅप एक्ट, उद्योग आधार तथा जीएटी लायसेंस लेना होगा. यदि आप खुद का ब्रांड बनाना चाहते हंै तो टेªड लायसेंस लेने की आवश्यकता होगी. नमकीन बिजनेस के लिए बैंक से या मुद्रा योजना के अन्र्तगत लोन ले सकते हैं.
Read This :-
अब सोच रहे होंगे इस बिजनेस में मुनाफा कितना होगा.
मान लीजिए एक किलो नमकीन 20-30 रूपए की मार्जिन पर बेचते है. एक दिन में आप 100 किलो माल का प्रोडेक्शन और सेल कर लेते है तो 2 से 3 हजार रूपयों की इंकम होगी. इस तरह से आप महीने में 60 से 90 हजार रूप्ए की कमाई कर सकते हैं. माल की अधिक बिक्र होने पर आपकी कमाई बढ़ जाएगी.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें -
खाद्य पदार्थ से जुड़ा हुआ बिजनेस होने की वजह साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. मशीन की भी नियमित सफाई करें. सेलिंग के हिसाब से ही माल का प्रोडेक्शन करें ताकि माल हफ्तों पड़ा ना रहें.
फ्रेंड्स, आपको नमकीन बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें और दूसरों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.
फ्रेंड्स, आपको नमकीन बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें और दूसरों को शेयर करें. ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके.
आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-
इन्हें भी पढ़े :-