Ladies product business |
Ladies product business | No loss big profit | Business Mantra
business ideas 2020, business ideas hindi, business ideas in hindi with low investment, small business ideas in india, women's business ideas in tamil, women business ideas, mahila business ideas, online business ideas hindi, online business ideas without investment in hindi, online selling business ideas in hindi, ghar baithe online business kaise kare
how to start a product based business
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे है महिलाओं से संबंधित Ladies product business (लेडिज प्रोडेक्ट सेल) करने के बारे में. Ladies product business (लेडिज प्रोडेक्ट बिजनेस) को आप किसी भी छोटे बड़े शहर में महिला या पुरूष दोनों ही इसे शुरू कर सकते हैं.
लेडिज प्रोडेक्ट बिजनेस (Ladies product business) आप कई तरह से कर सकते है. महिलाएं घर के बचे टाइम में अपने घर से या आसपास के घरों में जाकर इन्हें सेल कर सकती है, शाॅप खोल कर इन्हें सेल कर सकते हैं. ईकाॅमर्स वेबसाइट द्वारा सेल कर सकते हैं. खुद की वेबसाइट बना कर भी आप अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.
लेडिज प्रोडेक्ट की लंबी रेंज है. लेडिज वेयर, अंडरगारमेंट, साड़िया, फुटवेयर, मेकअप एण्ड ब्युटी प्रोडेक्ट, एसेसरीज, इमिटेशन ज्वेलरी आदि में किसी एक या एक साथ कई का चुनाव कर उन प्रोडेक्ट को सेल कर सकते हैं.
See This Videos :-
दिल्ली के एक होलसेल विक्रेता के अनुसार, लेडिज के कुछ आयटम तो ऐसे होते है जिनमें आप 200 से 300 प्रतिशत तक की बचत पा सकते हैं.
लेडिज प्रोडेक्ट बिजनेस (Ladies product business) आप कई तरह से कर सकते है. महिलाएं घर के बचे टाइम में अपने घर से या आसपास के घरों में जाकर इन्हें सेल कर सकती है, शाॅप खोल कर इन्हें सेल कर सकते हैं. ईकाॅमर्स वेबसाइट द्वारा सेल कर सकते हैं. खुद की वेबसाइट बना कर भी आप अच्छा बिजनेस कर सकते हैं.
- सस्ती साड़ियां लाएं मंहगें दामों में बेचे
इन लेडिज प्रोडेक्ट में सबसे अधिक बिकने वाला आयटम है साड़ी. आप साड़ियों की सेल लगा सकते हैं. खास कर त्यौहारों के दिनों में साड़ियों की सेल लगा कुछ ही दिनों अच्छी कमाई कर सकते हैं. सेल की साड़ियों के लिए सूरत होल सेल मार्केट काफी अच्छा है. यहां आप 100 रूप्ए की साड़ी लाकर 200 से 300 रूप्ए में बेच सकते हैं.
मंहगे डिजाइनर साड़िया खास घरों में जाकर या ऑफिस में जाकर सेल कर सकते हैं. डिजाइनर साड़ियां दिल्ली के सदर बाजार से काफी कम दामों में ला कर इन्हें सेल कर सकते हैं. यहां आपको टीवी सीरियल व फिल्मों में दिखाएं जाने वाले डिजाइन साड़ियों की काॅपी वाली साड़ी काफी कम दामों में मिल जाएगी.
- इमीटेशन ज्वैलरी पर अच्छा मार्जिन
लेडिज प्रोडेक्ट में इमीटेंशन ज्वैलरी की काफी डिमांड है. दिल्ली में यह काफी सस्ते दामों में मिल जाते है. इन्हें आप अपने शहर में अच्छी कीमत में बेच सकते है. बेचने के साथ-साथ इमीटेशन ज्वैलरी किराए पर देकर भ्ज्ञी काफी अच्छी कमाई सकते हैं.
इनके अलावा लेडिज फुट वेयर, बेल्ट, बैग, घड़ी, सन ग्लास, गाॅगल्स तथा अन्य एसेसरीज की भी काफी डिमांड है. शाॅप शुरू कर आप इन्हे सेल कर सकते हैं. इनका ऑनलाइन मार्केट में भी इनकी काफी अच्छी डिमांड है. इन्हें Online भी सेल कर सकते हैं.
हैंडी क्राफ्ट लेडिज द्वारा काफी पसंद किया जाता है. हैंडी क्राफ्ट आयटम काफी बिकते हैं. यदि आप इन्हें तैयार कर लेते है तो इसके द्वारा काफी अच्छी कमाई कर सकते है. जो तैयार नहीं कर सकती वे होलसेल मार्केट से लाकर इसे सेल कर सकते है.
- ब्युटी प्रोडेक्ट पर होगी अच्छी कमाई
ब्युटी प्रोडेक्ट लेडिज में काफी पापुलर है. ब्रांडेड या नान ब्रांडेड ब्युटी प्रोडेक्ट आप सेल कर सकते है. पुरानी दिल्ली सदर बाजार स्थित दल्लीमारन ब्युटी प्रोडेक्ट का सबसे सस्ता मार्केट है. यहां से काफी सस्ते दामों में ब्युटी प्रोडेक्ट लाकर इन्हें अपने शहर में सेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्युटी प्रोडेक्ट की शाॅप खोल सकते है, ब्युटी पार्लर जाकर इन्हें सेल कर सकते है, आॅनलाइन भी सेल कर सकते हैं. नायका अपने वेबसाइट के माध्यम से ब्युटी प्रोटेक्ट सेल सालाना करोड़ों रूपए कमाती है.
फ्रेंड्स, उम्मीद है लेडिज आइटम बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-
फ्रेंड्स, उम्मीद है लेडिज आइटम बिजनेस के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-