हलो फ्रेंड्स,
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Emu Bird Farming (ईमू फार्मिग) के बारे में जानकारी दे रहे हैं. Emu Bird Farming काफी प्राॅफिटेबल बिजनेस है. कहां जा रहा है Emu Bird Farming बिजनेस के द्वारा जल्दी करोड़पति बन सकते हैं.
ईमू के एक अंडा 1500 से 2000 रूपये तक में बिकता है. ईमू साल में 30 से 60 अंडे देती है. और चालीस साल की उम्र तक अंडे देती रहती है. ईमू के स्किन की काफी मांग है. ईमू के अंडे, मांस चर्बी, नाखून, हड्डी, पंख सब महंगे दामों में बिकते हैं.
ईमू आस्ट्रेलिया का विशालकाय पक्षी है. भारत में ईमू पालन का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. देश 3000 से अधिक ईमू फार्मिग शुरू हो चुके है जिनमें से अधिकतर आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, ओडिशा, गुजरात में है. इसकी फार्मिग देश के अन्य गर्म हिस्सों में की जा सकती है. क्योंकि ईमू 52 डिग्री तापमान तक सह सकता है.
ईमू के अंडे, मांस चर्बी, नाखून, हड्डी, पंख सब महंगे दामों में बिकते हैं. इसलिए इसके पालन से धन की बरसात होती है.
ईमू फार्मिग कैसे शुरू करें.
ईमू पक्षी आकार में बड़े होते है. उनके रहने के स्थान उनके साइज का ही होना चाहिए. एक जोड़े से लेकर 10 जोड़े तक रखने के लिए 3 से 4 हजार स्कवायर फुट जगह की आवश्यकता होती. ताकि ईमू अच्छे से घुम फिर और दौड़ सके. ईमू जितना अधिक दौड़ते हैं, उनकी ग्रोथ उतनी अधिक होती है. पूरे बाड़े में मजबूत जालीदार बाड़ लगाना चाहिए. जिससे ईमू पलायन ना कर सकें. बाड़े में पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था होनी चाहिए.
ईमू फार्मिग Emu Bird Farming को शुरू करने से पहले आप यह निश्चित कर ले कि आपके पास ईमू फार्मिग के लिए पर्याप्त जगह, उचित देखभाल की जानकारी, साथ ही ईमू की देखभाल पर होने वाला पर्याप्त खर्च आपके पास होना चाहिए.
जमीन की कीमत को छोड़ कर 10-15 लाख में आप 20 जोड़े ईमू के साथ ईमू फार्मिग की शुरूआत कर सकते है.
3 माह के ईमू के चूजे की कीमत 10 हजार रूपए, छह माह कें चूजे की कीमत 25 हजार रूपए तक होती है.
·
फूड बिजनेस के लिएआवश्यक जानकारी | legal documents for foodbusiness
· Summer
Camp Business Ideas in hindi | गर्मियोंमें कर सकतेहैं
अच्छी
Income | Business Mantra
एक वयस्क ईमू 5 फुट ऊंचा और 50 से 60 किलो वजनी होता है. इसकी कीमत 45 से 60 हजार रूपए होती है. एक छोटे ईमू पर सालाना खर्च 2 से 5 हजार रूपए तथा बड़े ईमू पर 5 से 10 हजार रूपये आता है. जिसमें उनके लिए चारा, पोष्टिक दवाईयां तथा वेकशिन पर खर्च होता है.
Read
this :-
·
फूड बिजनेस के लिएआवश्यक जानकारी | legal documents for foodbusiness
· Summer
Camp Business Ideas in hindi | गर्मियोंमें कर सकतेहैं
अच्छी
Income | Business Mantra
एक वयस्क ईमू 5 फुट ऊंचा और 50 से 60 किलो वजनी होता है. इसकी कीमत 45 से 60 हजार रूपए होती है. एक छोटे ईमू पर सालाना खर्च 2 से 5 हजार रूपए तथा बड़े ईमू पर 5 से 10 हजार रूपये आता है. जिसमें उनके लिए चारा, पोष्टिक दवाईयां तथा वेकशिन पर खर्च होता है.
ईमू पर बीमारी का असर कम होता है. बरसात के दिनों में उनके खास देखभाल की आवश्यकता होती है. ईमू के बाड़े में सेड बनें होने चाहिए तथा वहां पानी के जमाव नहीं होना चाहिए.
ईमू जोड़े में रहते हैं. यह 18 माह की उम्र में अंडे देना शुरू कर देती है. साल में अक्टूबर से मार्च माह तक अंडे देती है. एक अंडे का वजन 400 ग्राम से लेकर 1000 ग्राम तक का होता है. एक अंडा 1500 से 2000 रूपये तक में बिकता है. ईमू साल में 30 से 60 अंडे देती है. और चालीस साल की उम्र तक अंडे देती रहती है.
ईमू का 500 ग्राम तक का अंडा दवा बनाने के काम आता है. इससे अधिक वजन के अंडे से बच्चे तैयार किए जाते हैं.
ईमू का अंडा कोलेस्ट्रोल फ्री होने की वजह से 5 स्टार होटलों में इसकी सबसे अधिक डिमांड है.
·
सस्ते ऑटो मार्केट
जहां आधे दाम पर बिकते हैं ऑटो पार्ट्स
बिजनेस
·
यूनीसेक्स
युटी पार्लर 1 लाख रूपए प्रति माह करें इंकम
·
150
Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेसआइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं
Read
this :-
·
सस्ते ऑटो मार्केट
जहां आधे दाम पर बिकते हैं ऑटो पार्ट्स
बिजनेस
·
यूनीसेक्स
युटी पार्लर 1 लाख रूपए प्रति माह करें इंकम
·
150
Business Ideas Earn Millions at Home | 150 बिजनेसआइडियाज घर बैठे लाखों कमाएं
ईमू का मांस भी 98 परसेंट कोलेस्ट्रोल फ्री होता है. डाॅक्टर द्वारा डायबीटिज और हार्ट के पेसेंट को ईमू के मांस खाने की सलाह दी जाती है.
मांस के अलावा ईमू की चर्बी साढ़े 4 हजार रूपये प्रति लीटर बिकता है. एक ईमू से 4 से 6 लीटर तेल निकलता है.
ईमू के स्किन की काफी मांग है. इसके द्वारा बैग, पर्स जूते, जैकेट, बेल्ट आदि बनाएं जाते है. अंतराष्ट्रीय मार्केट में ईमू लेदर की काफी डिमांड है. एक ईमू से 8 फुट लगभग लेदर निकलता है.
ईमू के पंख की फैशन इंडस्ट्री में काफी मांग है. इसके द्वारा डस्टर पैड, पंखा, मास्क, पीलो, ब्लेजर, ज्वेलरी और क्राफ्ट के आयटम बनाएं जाते है.
See This Videos :-
कमाई के आकड़े को समझे
यदि आप 20 जोड़े ईमू से फार्मिग शुरू करते है, तो 18 महिने बाद ईमू अंडा देना शुरू कर देगी. 10 ईमू द्वारा आपको एक साल में 500 अंडे प्राप्त होगें. 2 हजार रूपये प्रति अंडे के हिसाब से इनकी कीमत 10 लाख रूपए होगी.
यदि आप इन अंडों के चूजे निकालते हैं तो अधिक प्राॅफिट ले सकते हैं. तीन माह के प्रति चूजा 10 हजार रूपए में बिकते हैं. इस तरह से 500 चूजों की कीमत 50 लाख होगी. यदि इन्हें 6 माह बाद एक चूजे की कीमत 25 हजार रूपए तक हो जाती है. इस तरह से 500 चूजे की कीमत 1 करोड़ 25 लाख होती है..
कहां से मिलेगी ट्रेनिंग
ईमू फार्मिंग के बारे में नाबार्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं. जहां आपको ईमू फार्मिंग का प्रोजेक्ट रिर्पोट भी मिल जाएगा. ईमू फार्मिग की ट्रेनिंग व कंसल्टेंशी के लिए आप इंडियामार्ट की वेबसाइट पर देख सकते हैं. जहां आपको ढ़ेर सारे पते व फोन नंबर मिल जाएंगे. इंडियामार्ट का लिंक हमने बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में दिया गया है. जहा पर लिंक पर क्लिक करें साइट पर पहुंच सकते हैं. ब्लाॅग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में मिल जाएगा.
इमू फार्मिंग के बारे में अधिक जानकारी इन लिंक पर क्लिक करके ले सकते हैं।
ईमू पालन शुरू करने के पहले इसके बारे में अच्छे से पूरी जानकारी जरूर ले लें. साथ ही कई ईमू फार्म पर वीजिट करें. फार्म के मालिक से डिस्कस करें. उनसे भी इस बारे में जानकारी करें, सिर्फ लाभ के बारे में ना देखें. इस बिजनेस में आने वाली समस्याओं पर भी डिस्कस करें. ताकि इस बिजनेस को शुरू करने पर आपके पास सारे साल्युशन हो.
फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको ईमू फार्मिग और उससे होने वाले लाभ के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
इन्हें भी पढ़े :-
इन्हें भी पढ़े :-