Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra

Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra
Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra



Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra


आज महिलाएं भी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अपने पति की मदद करना चाहती है. पर वह समझ नहीं पाती है कि वह क्या करें.? आज महिलाओं के लिए घर बैठे बिजनेस करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है. जिनके बारे में मैं बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर समय-समय पर जानकारी देते ही रहते हैं.

Read this also :


आज ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस Beauty and Cosmetic Business के बारे में जानकारी दे रही हूॅ. यह ऐसा बिजनेस है आप इसे घर से ही मेंटेन कर सकती है. ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस Beauty and Cosmetic Business आज काफी डिमांड वाला बिजनेस है. इसकी डिमांड दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. यह ऐसा एक बिजनेस है जिसकी डिमांड कभी खतम नहीं होने वाली. मार्केट या माॅल में जब आप जाएंगी तग देखेंगी कि ब्युटी एण्ड कास्मेटिक Beauty and Cosmetic Business की शाॅप पर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. इस बात से अंदाजा लगा सकती है. कि ब्युटी और कास्मेटिक प्रोडेक्ट Beauty and Cosmetic Business की कितनी डिमांड है.


ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस को कैसे शुरू करें How to start beauty and cosmetic business

ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस Beauty and Cosmetic Business से कई तरीकों से कमाई कर सकती है. घर पर ब्युटी केयर एण्ड कॉस्मेटिक्स Beauty and Cosmetic Business रख कर सेल कर सकती है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता नहीं होगी. 10 से 15 हजार रूप्ये में इसकी शुरूआत कर सकते हैं.

ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस के लिए प्रोडेक्ट Products for Beauty & Cosmetic Business

ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस Beauty and Cosmetic Business के लिए प्रोडेक्ट लोकल होलसेल मार्केट से खरीद सकती है. पुरानी दिल्ली Old delhi स्थित दल्लीमालान ब्युटी एण्ड कास्मेटिक प्रोडेक्ट Beauty and Cosmetic Business के लिए काफी फेमस मार्केट Famous market है. यहां काफी सस्ते में माल ला सकते हैं. यहां से माल लेने पर 30 से 50 परसेंट या उससे भी अधिक की बचत हो सकती है. ब्युटी एण्ड कास्मेटिक Beauty and Cosmetic Business के साथ इटेशन ज्वलैरी भी रख सकती है. किसी-किसी इमीटेशन प्रोडेक्ट Imitation product पर 50 परसेंट से अधिक का मार्जिन मिल जाता है.

Read this also :


आप चाहे तो घर बैठे भी ब्युटी एण्ड कास्मेटिक प्रोडेक्ट Beauty and Cosmetic Products मंगवा सकती है. बहुत सारी कंपनी है जो ऑनलाइन होलसेल प्रोडेक्ट Online wholesale product बेचती है.

ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस की पब्लिसीटी Publicity of Beauty and Cosmetic Business

ब्युटी एण्ड कास्मेटिक बिजनेस Beauty and Cosmetic Business की पब्लिसीटी इसके लिए अपने घर के बाहर एक बोर्ड लगाएं. बोर्ड पर आप समय भी लिख दें. ताकि आपके घरेलू काम में डिस्टर्ब ना हो. बिजनेस के बारे में अपने पड़ोसियों, दोस्तों, रिश्तेदारों और पहचानवालों को दें.


Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra 1


बिजनेस कार्ड bussiness card बनवाएं. जब भी को नए व्यक्ति से मुलाकात हो उन्हें अपना परिचय देते हुए. अपने बिजनेस के बारे में जानकारी दें. उन्हें अपना कार्ड दें. अपने यहां आने के लिए कहें. उनका व्हाट्सएप नंबर लें. व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं सभी नंबर को उसके साथ जोड़ दें. रोजाना गुड मार्निंग मैसेज भेंजे. इसके साथ ही अपने यहां के खास प्रोडेक्ट के बारे में जानकारी दें.



See this videos also :


कुछ ऑफर दें. पहली बारे कस्टमर के आने पर उन्हें कोई छोटा मोटा गिफ्ट दें. इससे उन्हें अच्छा लगेगा. आपसे लगाव भी बढ़ेगा जब भी अगली बार उन्हें ब्युटी एण्ड कास्मेटिक प्रोडेक्ट की जरूरत होगी आपको जरूर याद करेंगे. 

शहर में होने वाले कल्चलर प्रोग्राम वालों Cultural organizer से मिलें. उनसे स्टाल लगाने देने के लिए छोटी-सी जगह की मांग करें. वहां स्टाल लगाएं. अपने आसपास होने वाले पूजा पांडाल में भी स्टाल लगा सकती है. रक्षा बंधन, दशहरा, दीपावली, गणपति, नए साल ऐसे फेस्टिवल में स्टाल लगा कर कुछ ही दिनों में आप काफी कमाई कर सकती है.

ब्युटी एण्ड कॉस्मेटिक्स के कौन-कौन से प्रोडेक्ट रखें What are the products of beauty and cosmetics.

ब्युटी एण्ड कॉस्मेटिक्स Beauty and cosmetics में रोजान इस्तेमाल हो वाले प्रोडेक्ट जैसे क्रीम, लोशन, पाउडर, लिपस्टिक, नेलपालिश, काजल, आई लाइनर, ब्लसर, ब्रश, मेकअप किट, आखों के रंगीन लेंस, हेयर कलर, हेयर स्प्रे, हेयर जैल, पाउडर, परफ्यूम, मेंहदी आदि सेल के लिए रख सकती है. इनके अलावा भी बहुत सारे ब्युटी एण्ड कास्मेटिक Beauty and cosmetics प्रोडेक्ट है जिन्हें आप अपने यहां रख कर सेल कर सकती है.
इसके साथ ही कुछ बेबी तथा मेल प्रोडेक्ट भी रख सकती है. इन पर भी अच्छा मार्जिन होता है.


कुछ बातों का ध्यान रखें.


  • हमेशा अच्छी कंपनी और क्वालिटी का सामान ही अपने यहां रखें.
  • माल खरीदते वक्त उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देंख लें. 
  • ब्युटी एण्ड कॉस्मेटिक्स Beauty and cosmetics में नकली माल काफी बिकता है. इस पर काफी मार्जिन मिलता है. पर आप इससे दूर रहे क्योंकि आपका बिजनेस अपनों के बीच है. किसी एक बार आपके यहां नकली प्रोडेक्ट के बारे में पता चल जाएगा तो आपका बिजनेस खत्म हो जाएगा. 
  • अधिकतर लोगों को छुट की आदत लगी हुई है. आप भी कुछ आॅफर प्रोग्राम बनाएं ताकि आपको भी इसका लाभ मिलें. आॅफर देकर आप कम दिनों में अधिक प्रोडेक्ट बेच सकती है. इसके द्वारा भी लाभ पा सकती है. 
  • कारोबार बढ़ जाने पर माकेग्ट में शाॅप लेकर या वेबसाइट बनवा कर बिजनेस को बढ़ा सकती है. 

See this videos also :

Vegetables and Fruits Business In Hindi | लाखों कमाओ पार्ट टाईम सब्ज़ी बिज़नेस सेHigh Paying Jobs Without a Degree | बिना डिग्री पाये job 1 लाख तक कमाई



फ्रेंड्स, ब्युटी एण्ड कॉस्मेटिक्स बिजनेस Beauty and Cosmetics Business के बारे में दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. इस बारे में किसी तरह की जानकारी के लिए आप कमेंट बाक्स में लिखें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में में एक नए बिजनेस आइडिया के सथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)   

Web Title : Cosmetic Business Ideas | महिलाएं घर से शुरू करें कास्मेटिक बिजनेस | business mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें