Home Based Business Ideas | Low Investment High Profit | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Home Based Business Ideas | Low Investment High Profit | Business Mantra

Home Based Business Ideas | Low Investment High Profit | Business Mantra
Home Based Business Ideas | Low Investment High Profit | Business Mantra

Home Based Business Ideas | Low Investment High Profit | Business Mantra


business ideas in hindi with low investment | women's business ideas in tamil | women business ideas | mahila business ideas | ghar baithe konsa business kare | ghar baithe business | ghar baithe business idea | ghar baithe business konsa kare | gharelu business | gharelu business idea | Home Based Business Ideas in hindi | Low Investment High Profit | Business Mantra


बहुत सारे ऐसे ghar baithe business है जिसे महिलाएं घर में रहकर बहुत ही आसानी से कर सकती है जिससे समय का सदुप्रयोग भी होगा और इनकम भी. आज के दौर में ऐसा कोई बिजनेस नहीं है जिसे महिलाएं नही कर सकती है. महिलाएं इन ghar baithe business को बखुबी कर सकती है. आइए आज जानते है Mahila Business महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत ghar baithe business होम मेड फूड सर्विस बिजनेस के बारे में. इस बिजनेस को महिलाएं घर से low investment कम पैसों में शुरू कर सकती है. इस बिजनेस में डेली इनकम होती है. कई छोटे बड़े शहरों में होम मेड फूड सर्विस शुरू हो चुकी है. धीरे-धीरे अन्य शहरों और कस्बों में भी इसकी डिमांड होेने लगी है.

होममेड फूड सर्विस ghar baithe business | Homemade Food Service

होममेड फूड सर्विस लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. खास कर कामकाजी महिलाओं के साथ घरेलु महिलाएं भी आॅर्डर देकर घर बैठे ही होममेड फूड मंगवाने लगी है. घर पर अचानक मेहमानों के आ जाने पर भी महिलाएं घर पर खाना बनाने की बजाएं होम मेड फूड सर्विस वालो को आॅर्डर देकर खाना मंगवा लेती है. इससे खाना बनाने के झंझड से बच जाती है और उनके समय की बचत होती है.

आजकल घरेलु महिलाएं भी काफी स्मार्ट हो चुकी है. वे होम मेड फूड सर्विस वालो को आॅर्डर देकर मेहमान नवाजी के साथ साथ घर आए मेहमानों के साथ बैठकर समय भी स्पेन्ड कर लेती है.




होममेड फूड सर्विस खासियत ghar baithe business | Homemade Food Service USP

होममेड फूड सर्विस की दूसरी खासियत यह है कि इसमें होम मेड फूड सर्विस देने वाले और आॅर्डर बुक करवाने वाले दोनों को काफी बचत होती है. क्योकि होम मेड सर्विस को घर से करने पर होटलो में लगने वाला टैक्स, डेकोरेसन आदि पर होने वाला खर्च बच जाता है. इसलिए होम मेड फूड का रेट होटल के रेट से कम होता है. इसी वजह से होम मेड फूड सर्विस वालों को आॅर्डर बुक करवाने वालो को भी काफी बचत होती है.

Read this also :


होममेड फूड सर्विस में काम्पिटिशन ना के बराबर ghar baithe business  | No competition in homemade food service

होममेड फूड सर्विस में काम्पिटिशन ना के बराबर है. खानपान से संबंधित होने की वजह से महिलाओं द्वारा इस बिजनेस को करना भी आसान है. जिन महिलाओं को रसोई में रूचि है अपने रूचि के अनुसार कम पैसों में घर में रहकर कोई बिजनेस करना चाहती है तो ऐसी महिलाओं के होममेड फूड सर्विस शुरू करना काफी लाभदायक हो सकता हैं.

Read this also :


होममेड फूड सर्विस ऑनलाइन ऑर्डर ghar baithe business | Homemade Food Service Online Order

होममेड फूड सर्विस को यदि प्रोफेशनल तरीके से करेगी तो इसे जल्दी ग्रो कर सकती है. जैसा की आप को पता ही है कि आज ऑनलाइन का जमाना है. लोगों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर करना खास कर यंग जनरेशन ऑनलाइन ऑर्डर करना ही पसंद करते है. ऐसे में आपको भी प्रोफेशनल तरीके को अपनाना होगा.

प्रोफेशलन तरीके से करने के लिए सबसे पहले एक वेबसाइट तैयार करवाएं. वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम रखें. जो लोगों के जुवान पर आसानी से रट जाएं. वेबसाइट में होममेड फूड सर्विस और टर्म एंड कंडिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दें.

See this videos also :



होममेड फूड सर्विस टिप्स ghar baithe business | Homemade Food Service Tips

  • होममेड फूड सर्विस में किस तरह के फूड यानि वेज या नाॅन वेज या फिर दोनों तरह के होममेड फूड सर्विस देना चाहती है उसका उल्लेख जरूर करें.
  • होममेड फूड सर्विस में दिए जाने वाले फूड के रेट भी दिए होने चाहिए. ताकि लोगों को ऑर्डर देने से पहले उसके रेट के बारे में जानकारी हो.
  • वेबसाइट में काॅनटेक्ट नंबर जरूर हो. जिससे लोगों को ऑर्डर देने या होममेड फूड सर्विस के बारे में जानकारी लेने में आसानी होगी.
  • ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दें. पेमेंट लेने के लिए दोनो तरह के ऑप्शन  यानि ऑनलाइन पेमेंट या कैश ऑन डिलीवरी. में ऑर्डर की डिलेवरी के समय पेमेंट लिया जाता है. इस तरह से पेमेंट करने का लोग अधिक पसंद करते है.



See this videos also :


होममेड फूड सर्विस पब्लिसिटी ghar baithe business | Homemade Food Service Publicity


  • बिजनेस शुरू करने के बाद आपको पब्लिसिटी और मार्केटिंग की भी जरूरत होगी. पब्लिसिटी के लिए शहर के लोकल पेपरों में एड दें.
  • पम्पलेट छपवा कर आसपास के घरों, स्कूल, काॅलेज, इंस्ट्रीटियुट, हाॅस्टल, सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं में डिस्टुबूट करवाएं.
  • लोकल केबल टीवी पर स्ट्रीप चला कर होम मेड फूड सर्विस के बारे में जानकारी के साथ मोबाइल नंबर, वेबसाइट आईडी भी पब्लिश करें.
  • घर के आसपास छोटे छोटे बैनर लगवाएं. घर के सामने भी आप बैनर या होर्डिंग लगवा सकती है, जिससे लोगों को होम मेड फूड सर्विस के बारे में जानकारी मिल सकें.
  • सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, टियुटर, लिंकडिन, pinterest आदि पर बिजनेस पेज बनाकर होम मेड फूड सर्विस के बारे में जानकारी दें. जिसे देखकर लोग ऑर्डर दे सकें.
  • जितने अधिक से अधिक लोगों को जानकारी होगी, उतनी जल्दी आपका बिजनेस ग्रो होगा.


फ्रेंड्स आप ghar baithe business  करना चाहती है, मेहनत कर सकती है पैसा कमाना चाहती है आपको खानपान में रूचि है तो आप ghar baithe business  को शुरू करें. आप ghar baithe business से सालभर कमाई कर सकती है. इसकी डिमांड हमेशा रहती है. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए विषय के साथ नमस्कार (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Home Based Business Ideas | Low Investment High Profit | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें