Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra

Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra
Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra

Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra


आज हम गांव में करें बिजनेस होगी लाखों की कमाई के अन्र्तगत  Foreign Vegetable Farming कर अच्छी कमाई कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. चीन के बाद भारत एक ऐसा देश है जहां सबसे ज्यादा सब्जियां तैयार होती है. वहीं भारत अब Foreign Vegetable का बड़ा बाजार तैयार हो चुका है. ऐसे में किसान अपने खेतों में Foreign Vegetable तैयार कर प्रति माह लाखों रूपए की कमाई कर सकते हैं.

पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अनेक किसान परंपरागत भारतीय सब्जियों की खेती करने की बजाएं विदेशी प्रजातियों वाली Foreign Vegetable उगाकर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.

विदेशी सब्जियों की बढ़ रही है डिमांड Demand of foreign vegetables is increasing

देश के मेट्रो सीटी के सब्जी मार्केट के अलावा फाइव स्टार होटल, विदेशियों के अन्य रिहायशी ठिकानों में Foreign Vegetable की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. यहीं नहीं डाक्टरों द्वारा Foreign Vegetable के फायदे गिनाएं जाने की वजह से भारतीय रसोई में विदेशी सब्जियों की महक आने लगी है. ऐसे में Foreign Vegetable Farming करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद हो रहा है.

विदेशी प्रजातियों की सब्जियों में ब्रोकली, चाइनीज कैबिज, लेटिस, पार्स्ली, सेलरी लेक आदि की काफी डिमांड है. इनके अलावा लाल, गुलाबी और पीले रंग के टमाटर, चॉकलेटी रंग के शिमला मिर्च और कई तरह के रंगों और स्वाद वाली गोभी तैयार कर अपना बैंक बैंलेंस बढ़ा सकते हैं.

Foreign Vegetable की भारी डिमांड के पीछे एक खास वजह उनका जैविक उत्पादन किया जाना भी है. इन्हें तैयार कर हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश के अनेक किसान दो गुने दामों पर सप्लाई कर सालाना लाखों रुपये कमा रहे हैं.

कैसे शुरू करें विदेशी सब्जियों की खेती How to Start Foreign Vegetable Farming

Foreign Vegetable Farming करना चाहते हैं तो इस बारे में अच्छी जानकारी होना जरूरी है. सरकार के कृषि से संबंधित संस्थानों द्वारा समय-समय पर विदेशी सब्जियों के बारे में जानकारी दी जाती है. इस बारे में अपने पास के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि रिसर्च सेंटर या कृषि अधिकारी से जानकारी ले सकते हैं.

Read this also :


इसके अलावा अपने गांव या शहर के आसपास ऐसे किसान की तलाश करें जो Foreign Vegetable Farming कर रहे हो. उनसे सलाह लेकर इसे शुरू कर सकते हैं. इस बारे में जानकारी लेने के लिए आजकल आनलाइन एक अच्छा माध्यम है. ब्लाग या युट्यिुब पर Foreign Vegetable Farming के बारे में जानकारी की तलाश कर सकते हैं. आनलाइन इससे सीख कर आप इनकी खेती कर सकते हैं. Foreign Vegetable Farming के लिए बलुई दोमट मिट्टी उपयुक्त होती हैं.



विदेशी सब्जियां कहां बेचे Where is the foreign vegetable sold

आजकल Foreign Vegetable को बेचना मुश्किल नहीं है. क्योंकि इसकी डिमांड अधिक और उत्पादन कम है. यदि आप अधिक मात्रा में उत्पादन कर रहे हैं तो बड़े शहरों के मंडी में ले जाकर इन्हें बेच सकते हैं. बहुत सारी ऐसी वेबसाइट भी है जो Foreign Vegetable की आनलाइन खरीदी करती है. उनसे सम्पर्क कर सकते हैं.

See this videos also :


अपने आसपास के शहर के फाइव स्टार होटल या माल में स्थित सब्जी मार्केट के मार्केटिंग मनेंजर से मिलें. वहां आप इन्हें बेच सकते हैं. आपके सब्जी की क्वालिटी अच्छी होगी तो आपको अच्छा रिस्पांस मिलेगा. भारत में तैयार Foreign Vegetable की डिमांड दूसरे देशों में भी है. आप चाहे तो इसे एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं.

मित्रों, Foreign Vegetable Farming के लाभ के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी.  जानकारी पसंद आने पर लाइक व शेयर करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में ण्क नए बिजनेस मंत्रा के साथ गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 

Web Title : Big Earnings From Foreign Vegetables | विदेशी सब्जियों से मोटी कमाई | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें