Plastic Furniture business | most profitable business idea | Business Ma... - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Plastic Furniture business | most profitable business idea | Business Ma...

business, business ideas, business mantra, business idea, low budget business, business tips, home side business, wholesale market, grameen business, women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, food business, manufacturing, ghar baithe business idea, gramin business idea, how to earn money, how to mack money#businessmantra #onlinebusiness #businesstips #mahilabusiness #gharbaithebusiness #lowinvestmentbusiness #manufacturingbusiness #smallbusiness, #grameenbusiness,  #homesidebusiness,  #business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra, #womenbusiness, #mahilabusiness, #lowbudgetbusiness, #gharelubusiness, #onlinebusiness, #foodbusiness, #sarkariyogna, #manufacturing, #wholesalemarket, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, महिला बिजनेस, https://businessmanatra.blogspot.com
Plastic Furniture business

How To Start Furniture Business in Hindi | Plastic Furniture Business | Furniture Business Plan | Business Mantra


हलो फ्रेंड्स,

बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. इस ब्लाग के माध्यम से हम बिजनेस आइडियाज, मोटिवेशन, मार्केटिंग, पब्लिसिटी, अर्नमनी आदि के बारे में जानकारी देते है जो नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए काफी उपयोगी होते हैं. बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत  आज हम जानकारी दे रहे है Plastic Furniture business (प्लास्टिक के फर्नीचर बिजनेस) के बारे में. Plastic Furniture (प्लास्टिक फर्नीचर) की आज काफी डिमांड है. Plastic Furniture business को आप किसी भी छोटे बड़े शहर में अपने बजट के अनुसार शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.

प्लास्टिक के फर्नीचर (Plastic Furniture) की काफी लंबी रेंज है. जिनमें ऑफिस फर्नीचर, इन डोर व आउट डोर फर्नीचर, गार्डन फर्नीचर, कीचन फर्नीचर, स्कूल काॅलेज फर्नीचर, रेस्टोरेंट फर्नीचर, टैंट हाउस फर्नीचर के अलावा रैक, अलमारी, शोपीस, स्टैंड, स्टूल आदि है.


आज कल प्लास्टिक के फर्नीचर काफी नए डिजाइन के बन रहे है. यह काफी अटैक्टिव होते हैं. इन्हें हर वर्ग के लोगों द्वारा पसंद किया जाता है. प्लास्टिक के फर्नीचर कई क्वालिटी के होते है. जिनके हिसाब से उनकी कीमत होती है.





हाई क्वालिटी के फर्नीचर जो काफी अच्छे क्वालिटी की प्लास्टिक द्वारा निर्मित होते है. आजकल विदेश से भी हाई क्वालिटी के फर्नीचर आ रहे हैं. जिनकी कीमत लकड़ी या स्टील के फर्नीचर के बराबर ही होती है. हाई क्वालिटी प्लास्टिक फर्नीचर के अलावा मीडियम तथा लो क्वालिटी के फर्नीचर की सेल की जाती होते है. इनके अलावा रीसाइकिलिंग प्लास्टिक द्वारा तैयार फर्नीचर भी बिक रहे हैं.

 .
 सेल के लिए प्लास्टिक फर्नीचर की क्वालिटी चुनाव करने के पहले आप उस एरिया का चुनाव करे जहां आप शाॅप शुरू करना चाहते है. क्योंकि शाॅप के एरिया के हिसाब से ही प्लास्टिक के फर्नीचर के क्वालिटी का चुनाव करे.


business, business ideas, business mantra, business idea, low budget business, business tips, home side business, wholesale market, grameen business, women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, food business, manufacturing, ghar baithe business idea, gramin business idea, how to earn money, how to mack money#businessmantra #onlinebusiness #businesstips #mahilabusiness #gharbaithebusiness #lowinvestmentbusiness #manufacturingbusiness #smallbusiness, #grameenbusiness,  #homesidebusiness,  #business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra, #womenbusiness, #mahilabusiness, #lowbudgetbusiness, #gharelubusiness, #onlinebusiness, #foodbusiness, #sarkariyogna, #manufacturing, #wholesalemarket, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, महिला बिजनेस, https://businessmanatra.blogspot.com


यदि आप पाॅश इलाके में शाॅप डाल रहे है तो हाई क्वालिटी और ब्रांडेड कंपनीज के फर्नीचर रखें. यदि आप स्लम इलाके में शाॅप शुरू करना चाहते है तो मीडियम और लो क्वालिटी के फर्नीचर रखें. आप फेरी लगाकर फर्नीचर बेचना चाहते है तो री साइकिंल वाले प्लास्टिक के फर्नीचर सेल करें. इनमें आपको अच्छी बचत होगी.

Read This :-

अपने पास के किसी भी बड़े शहर के होलसेल मार्केट  wholesale market से प्लास्टिक के फर्नीचर सेल के लिए ला सकते है. यदि आप इस बिजनेस में नए है तो बिजनेस की शुरूआत में अधिक माल ना खरीदें. थोड़ा थोड़ा माल खरीद कर लाएं. सेल होने पर दोबारा मंगवा लें. हां इस बात का ध्यान रखें आपके शाॅप पर इतना माल हो की शाॅप भरा हुआ दिखाई दें.


प्लास्टिक के फर्नीचर में सबसे अधिक बिकने वाले आयटम में कुर्सी तथा स्टूल है. इनकी अच्छी रेंज रखें. आपके पास हर रेंज की कुर्सी और स्टूल होनी चाहिए. ताकि कस्टमर लंबी रेंज में से अपनी पसंद का फर्नीचर खरीद सकें. आपके पास बजट कम है तो आप सिर्फ कुर्सिया और स्टूल सेल कर सकते हैं.


See This Video :-

अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए इनकी अच्छी पब्लिसिटी करे. इसके लिए अपने शाॅप के आसपास के एरिया में पम्पलेट बटवाएं. बीच बीच में डिस्काउंट या आॅफर दे, ताकि कस्टमर प्लास्टिक फर्नीचर खरीदने के लिए आकर्षित हो.


business, business ideas, business mantra, business idea, low budget business, business tips, home side business, wholesale market, grameen business, women business, mahila business, gharelu business, sarkari yogna, online business, hindi, mahila business ideas, home made business, food business, manufacturing, ghar baithe business idea, gramin business idea, how to earn money, how to mack money#businessmantra #onlinebusiness #businesstips #mahilabusiness #gharbaithebusiness #lowinvestmentbusiness #manufacturingbusiness #smallbusiness, #grameenbusiness,  #homesidebusiness,  #business, #businessidea, #businessideas, #businessmantra, #womenbusiness, #mahilabusiness, #lowbudgetbusiness, #gharelubusiness, #onlinebusiness, #foodbusiness, #sarkariyogna, #manufacturing, #wholesalemarket, 5 हजार में खड़ा करें करोड़ों का बिजनेस, महिला बिजनेस, https://businessmanatra.blogspot.com


खास कर त्यौहारों के दिनों में विशेष छूट दे ताकि आप कम दिनों में अच्छी कमाई कर सके. किसी अन्य दुकानदार के साथ टाइअप करके गिफ्ट वाउचर भी दे सकते है. इससे दोनो दुकानदारों का फायदा होगा.


जैसे जैसे कस्टमर की संख्या बढ़ते जाएं अपने शाॅप पर फर्नीचर की रेंज भी बढ़ाते जाएं. इस बिजनेस को आप 50 हजार रूपए से शुरू कर सकते है. इसमें 20 से 50 प्रतिशत की बचत होती है.


यदि आप अच्छे से मार्केटिंग कर लेते हैं तो आप प्लास्टिक के फर्नीचर की सप्लाई भी दे सकते हैं. इसके लिए आप नर्सेरी स्कूल, प्ले स्कूल, प्रायमरी स्कूल, कालेज व मनैंजमेंट इंस्ट्यिुट, कोचिंग क्लासेस, टेंट हाउस से मिल कर उनसे आर्डर ले सकते हैं. आप चाहे तो इस बिजनेस को आॅनलाइन भी कर सकते हैं.
  

फ्रेंड्स, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए शाॅप एक्ट का लायसेंस जिसे गुमस्ता भी कहा जाता है. लेना जरूरी है तथा उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी. उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन आॅनलाइन किया जाता है. इसे किस तरह से बनाएं इस बारे में जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारा वीडियो देख सकते है जिसका लिंक बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग में दिया गया है ब्लाग का लिंक वीडियो के नीचे डिस्केप्शन में मिल जाएगा.  यदि आपका बिजनेस 20 लाख से अधिक का होता है तो आपको जीएसटी लायसेंस भी लेना होगा.

फ्रेंड्स, मुझे उम्मीद है आपको प्लास्टिक फर्नीचर बिजनेस के बारे दी गई जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाइक करें और दूसरों को शेयर करे. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

इन्हें भी पढ़े :-