Chai Business | Chai Business Plan | Business Mantra
Business Ideas | Business Plan | Business Mantra | Chai ka Business | Chai Business Plan | चाय बिजनेस | चाय बिजनेस प्लान
Chai Business - क्या आप बेरोजगार है? किसी नए बिजनेस आइडिया New Business Ideas की तलाश है? तो फ्रेंड्स Chai Business आइडिया Business Ideas आपके लिए ही है. आज हम एक ट्रेडिशनल बिजनेस Business को युनिक तरीके से करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस तरीके से आप लाखों नहीं करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.
आगे बढ़ने के पहले यह जान लें कोई बिजनेस Business छोटा या बड़ा नहीं होता. जो लोग चाय बिजनेस Chai Business - को छोटा समझते हैं. उन्हें जान लेना चाहिए इस छोटे से चाय बिजनेस Chai Business को शुरू कर कई लोग करोड़पति हो गए है. हाई एजुकेशन वाले करोड़पति चाय वालों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
बिजनेस को युनिक तरीके Unique Business
Chai Business हम बात कर रहे थे Chai Business चाय के बिजनेस को युनिक तरीके से करने की. देखा गया है किसी भी बिजनेस Business को युनिक तरीके से पेश किया जाए तो उसका रिजल्ट काफी अच्छा मिलता है. चाय काॅलिंग Chai Calling, चायोस Chaos, आॅनलाइन छोटू चायवाला Online Chotu chaiwala ऐसे कई उदाहरण है. जिन्हें चाय के बिजनेस को युनिक आइडिया Unique Idea के साथ पेश कर बड़ी सफलता प्राप्त की. इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारा वीडियो देख सकते हैं.
Related
:
Chai Business हमारे देश में किसी भी छोटे बड़े शहर में चाय के ठेले Chai Thela मिल जाएंगे. हम इसी को युनिक Unique तरीके से पेश करने की बात कर रहे हैं. यहां बताएं गए आइडिया Idea के द्वारा आप चाय ले की चेन शुरू कर सकते हैं.
Chai Business आईये, इसके बिजनेस माॅडल Business Model को समझे हैं. माॅडल सिम्पल है. एक छोटे से Chai on Wheel चाय ठेले को हाईफाई तरीके से पेश करना है. ताकि वहां पर हाईक्लास के लोग भी आएं. इसके लिए सबसे पहले चाय ठेले Chai Thela को मोटिफाई करना है. वह दूर से ही युनिक लगे. चाय ठेला चाय आॅन व्हील Chai on Wheel में बदल जाए .
क्वालिटी की दार्जिलिंग चाय Darjeeling chai
Chai Business व्हील की अच्छी डिजाइनिंग के बाद चाय की क्वालिटी व टेस्ट पर पर ध्यान दें. चाय की एक अच्छी सी रेसीपी सेलेक्ट करें. चाय बनाने के लिए अच्छी क्वालिटी की दार्जिलिंग चाय darjeeling Chai का इस्तेमाल करें. जिसे पीने के बाद बार-बार पीने की इच्छा हो. क्वालिटी, टेस्ट के साथ हाईजीन का भी ख्याल रखें. चाय के आर्डर और सर्विस पर ध्यान रखें.
Related :
Chai Business मान लें Chai on Wheel चाय ठेले से दिन भर में यदि आप 200 कप चाय बेच लेते हैं तो 10 रूपये प्रति कप के हिसाब से दो हजार रूपये की कमाई होती है. इसमें सारे खर्च एक हजार रूपये मान लिया जाएं तो आपकी बचत एक हजार रूपये हुई, एक माह में 30 हजार रूपये की शुध्द बचत हुई. एक साल में तीन लाख साठ हजार की कमाई होगी. खर्च के 30 हजार रूपये रा मटेयिल, किराया, लाइट, मेंटेनेंस, लेबर, पब्लिसीटी पर खर्च होंगे.
चाय ऑन व्हील को शुरू करने की लागत The cost of starting Chai on Wheel
Chai Business चाय ऑन व्हील Chai on Wheel की प्रोजेक्ट के अनुसार, इसे शुरू करने के लिए ठेला को मोटिफाई करने के लिए लगभग 30 हजार रूपये, Website and App Development पर 30 हजार रूपये, Mobile पर 10 हजार रूपये, रा मटेरियल 20 हजार रूपये 10 हजार रूपये मिसलेनियस आदि टोटल एक लाख रूपये खर्च होंगे. इस तरह से आप इस छोटे से Chai Business को किसी भी छोटे बड़े शहर में एक लाख रूपये में हाईफाई तरीके से शुरू कर सकते हैं.
चाय बिजनेस पब्लिसीटी एण्ड मार्केटिंग Publicity and Marketing
Chai Business बिजनेस छोटा हो या बड़ा हो. इसकी पब्लिसीटी और मार्केटिंग की आवश्यकता होती है. पब्लिसीटी के लिए अपने शाॅप पर बोर्ड लगाएं. अपने वेबसाइट की सोशल मीडिया पर सीटी के हैजटेक के साथ प्रोमोशन करें. चाय डिलेवरी बाॅय के शाॅप के नाम की टीशर्ट डिजाइन करवाएं.
यह भी पढ़ें -
Chai Business मार्केटिंग के लिए अपनी शाॅप के आसपास के दुकानदार, छोटे-बड़े आॅफिस पर जाकर अपने यहां की Tasty chai Free में टेस्ट करवाएं. उन्हें अपना विजिटिंग कार्ड देकर आएं. ताकि वे आपकी वेबसाइट पर विजिट कर सके. वहां से आर्डर दे सके. या फिर व्हाट्सऐप द्वारा आर्डर दे सके.
Chai Business चाय के सर्विस का ध्यान रखें. उस समय के अंदर चाय पहुंचा दें. चाय टेस्टी होने पर आपको आर्डर मिलने में देर नहीं लगेगी. जैसे-जैसे आर्डर की संख्या बढ़ने लगे. डिलेवरी बाॅय की संख्या बढ़ाएं. आवश्यकता होने पर व्हीकल का इंतजाम करें.
यह भी पढ़ें -
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आपको Chai Business चाय आॅन व्हील बिजनेस आइडिया Chai on wheel Business Idea पसंद आया होगा. आइडिया Idea पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. साथ ब्लाग के ऊपर राइट साइड में फाॅलों के बटन पर क्लिक करके सबक्राइब कर दें. चाय आॅन व्हील बिजनेस Chai on wheel Business Idea के बारे और अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे पूछ सकते हैं. कम पैसों में वेबसाइट व ऐप बनाने के लिए भी सम्पर्क कर सकते हैं.
बिजनेज के नई-नई जानकारियों के लिए आप हमारे वेबसाइट बिजनेस मंत्रा तथा युट्यिुब चैनल बिजनेस मंत्रा पर विजीट करें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra | Chai ka Business | Chai Business Plan | चाय बिजनेस | चाय बिजनेस प्लान
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें