Paper plate manufacturing business | पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Paper plate manufacturing business | पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग | Business Mantra



#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness #manufacturingbusinessideas

Paper plate manufacturing business | पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग | Busine...
Paper plate manufacturing business

how to start paper plate manufacturing business | paper plate manufacturing business | business mantra  | ghar baithe business | business 2020 | Business Ideas | low budget business |women business | mahila business


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया new Business Ideas के अंतर्गत आज हम जानकारी दे रहे मशीन की मदद से Paper plate Manufacturing Business (पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस) के बारे में. पेपर प्लेट डिस्पोजल और हल्के होने के साथ साथ कीमत में भी सस्ते होते है. शादी-ब्याह और त्योहार के दौरान इसकी मांग काफी बढ़ जाती है.  ऐसे में Paper plate Manufacturing Business (पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस) शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. Paper plate Manufacturing Business (पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस) काफी सरल और आसान है इसे पुरूष ही नहीं महिलाएं भी आसानी से कर सकती है. और भी Manufacturing Business पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.



paper plate making machine 

हैंड मशीन (machine) हो या सैमी ऑटोमेटिक मशीन (machine) या फिर ऑटोमेटिक मशीन (machine), ये विभिन्न डिजाइनों के पाए जाते है. ये कई आकार और साइज के होते है. पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीनों की कीमत भी उनके छोटे बड़े आकार, डिजाइन और क्षमता के अनुसार कम ज्यादा होते है.

मार्केट में कई साइज और डिजाइन के सफेद रंगबिरगे व प्रिंटेड पेपर प्लेट की काफी डिमांड है. पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को छोटे स्तर पर हो या बड़े स्तर पर मशीन लगाकर शुरू कर सकते है.




पेपर प्लेट तैयार करने के लिए मार्केट में हैंड मशीन, सैमी ऑटोमेटिक मशीन और ऑटोमेटिक मशीने आती है. हैंड मशीन हो या सैमी ऑटोमेटिक मशीन या फिर ऑटोमेटिक मशीन, ये विभिन्न डिजाइनों के पाए जाते है. ये कई आकार और साइज के होते है. पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीनों की कीमत भी उनके छोटे बड़े आकार, डिजाइन और क्षमता के अनुसार कम ज्यादा होते है.



Paper plate manufacturing business | पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग | Business Mantra



देखा जाएं तो मार्केट में पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग मशीनें सस्ते और महंगे दोनों कीमतों में उपलब्ध है. आप अपने बजट के हिसाब से इन्हें खरीद सकते है.

सैमी ऑटोमेटिक मशीन या ऑटोमेटिक मशीन लगाकर बड़े स्तर पर पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस Paper plate Manufacturing Business शुरू किया जा सकता हैं.

See This Video :-

यदि महिलाएं छोटे स्तर पर, Low budget में घर से ही Paper plate manufacturing business (पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस) शुरू करना चाहती है तो उनके लिए हैंड मशीन सबसे उपयुक्त है. क्योंकि हैंड मशीन लगाकर पेपर प्लेट तैयार करने की सबसे अच्छी बात तो यह है कि महिलाओं द्वारा इसे चलाना बहुत ही आसान है.

हैंड मशीन को घर के एक कोने में छोटी सी जगह पर लगा सकती है. इसे हाथ या पाव की मदद से आसानी से चला कर पेपर प्लेट बना सकती है. और भी Low Budget Business पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.



पेपर प्लेट मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस शुरू करने से पहले महिलाएं हो या पुरूष बिजनेस को शुरू करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी ले लें. हो सके तो किसी सरकारी (Sarkari Yojana) या गैरसरकारी संस्थान से इसकी ट्रेनिंग कर लें. ट्रेनिंग के लिए जिला उद्योग केंद्र से भी संपर्क कर सकते है. वहां भी समय-समय पर इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. Mahila Business Ideas पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


Read This :-

पेपर प्लेट तैयार करने के लिए अच्छी क्वालिटी का सफेद या रंगीन सीट पेपर ले. पेपर प्लेट की क्वालिटी के साथ साथ उसकी कीमत का भी ध्यान रखे.

पेपर प्लेट तैयार करके उन्हें छह या बारह के सेट में पैक करके होलसेल मार्केट  wholesale market या रिटेल में बेच सकते है.

रिटेल में पेपर प्लेट बेचने के लिए रेस्टोंरेट, फूड काॅर्नर, कैटरिंग, जनरल स्टोर, किराणा स्टोर, कैंटिग आदि में सप्लाई दे सकते हैं. फ्रेंड्स, पेपर प्लेट के लिए मशीनें शहर के होलसेल मार्केट  wholesale market से खरीद सकते है या फिर आॅनलाइन भी मंगवा सकते है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Paper plate manufacturing business | पेपर प्लेट मैन्युफैक्चरिंग | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें –