Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस


#businessmantra #businessideas #aquariumbusiness

#businessmantra #businessideas #aquariumbusiness
Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस 

पिछले कुछ समय में पूरे विश्व में Fish Aquarium Business में तेजी से आयी है. शीशे के एक्युवेरियम में रंगीन मछलियां पालना एक विशिष्ट शौक और फैशन बनता जा रहा है. घर में रंगीन मछलियों  के रखने के और भी फायदे गिनाएं जा रहे है. जिसके वजह से Fish Aquarium Business तेजी से लोकप्रिय हो रहा है

पिछले कुछ समय में पूरे विश्व में Fish Aquarium Business में तेजी से आयी है. शीशे के एक्युवेरियम में रंगीन मछलियां पालना एक विशिष्ट शौक और फैशन बनता जा रहा है. घर में रंगीन मछलियों के रखने के और भी फायदे गिनाएं जा रहे है. जिसके वजह से Fish Aquarium Business तेजी से लोकप्रिय हो रहा है
बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम Fish Aquarium Business के बारे में जानकारी दे रहे है. मछलियों के संबंध में प्रचलित है कि उन्हें अटखेलियां करते हुए देखने से मानसिक शांति मिलती है. तनाव दूर होता है.

फेंगशुइ शास्त्र के अनुसार मछली धन को आर्कषित करती है और किसी भी आपदा को अपने ऊपर ले लेती है.





हिन्दू धर्म में घर में मछली पालना शुभ माना गया है. शास्त्रों के अनुसार वास्तु की दृष्टि से घर में फिश एक्युवेरियम रखना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर के वास्तु दोष भी दूर होते है.




Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस | Business Mantra


विश्व में रंगीन मछलियों का कारोबार 50 करोड़ डाॅलर के ऊपर पहुंच चुका है. भारत में Fish Aquarium करोबार मात्र 5 करोड़ रूपयों का है.

यदि आप कुछ अलग हट कर कोई बिजनेस करना चाहते है तो Fish Aquarium Business आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. Fish Aquarium Business किसी भी छोटे बड़े शहर में किया जा सकता है.



यदि आप को Fish Aquarium Business में रूचि है तो आर्टिकल्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें. इसके बाद कोई सवाल होने पर आप फिश एक्युवेरियम एक्सपर्ट से बात कर सकते हैं. उनका नंबर आर्टिकल्स के नीचे दिया हुआ है.

See this videos :-

Fish Aquarium Business को कैसे शुरू करें, एक्युवेरियम में कौन कौन सी मछलियां रखी जाती है. एक्युवेरियम के एसेसिरीज, खिलौने, सजावटी सामाग्री आदि कहां से लाएं, बिजनेस की ट्रेनिंग आदि के बारे में पूरी जानकारी Fish Aquarium Business करने वाले माजिद अली दें रहे हैं.

माजिद अली को बचपन से ही फिश के प्रति बड़ा लगाव था. माजिद घर में ही फिश पालने लगे. फिश पालते और इसके बारे में जानकारी लेते हुए खुद फिश एक्सपर्ट हो गए.

माजिद पिछले 6 सालों से भोपाल में Fish Aquarium Business कर रहे हैं. आइये जानते हैं उनसे Fish Aquarium Business के बारे में कुछ खास बातें. फिश एक्युवेरियम एक्सपर्ट माजिद अली से की गई बातचीत देखने के लिए आप यहां क्लिक करें.

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Fish Aquarium Business के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी. इस बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो माजिद अली से बात कर सकते है. माजिद अली का मोबाइल नंबर यहां दिया जा रहा है. आप उनसे 11 बजे से 3 बजे के बीच फोन या व्हाट्सएप करके Fish Aquarium Business के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं.

-----------------------
Majid Ali, Bhopal Aquarium & Pet Shop
mob. no. 89827 71267 / 79996 68075
email - bhopalaquariumpetshop@gmail.com
----------------------


जल्द ही हम रंगीन मछलियों की खेती यानी फार्मिंग के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इस बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे ब्लाग को सबक्राइब कर दें. ताकि ब्लाग में आर्टिकल्स पब्लिश होते वह आर्टिकल्स मेल द्वारा आप तक पहुंच जाएं. आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे.एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)


Web Title : Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस 


Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.

Business Mantra Hindi APP Free Downlod

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें –