2 घंटे की मेहनत और हजारों की कमाई | Best Food Business - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

2 घंटे की मेहनत और हजारों की कमाई | Best Food Business


#businessmantra #foodbusiness #lowbudgetbusiness

2 घंटे की मेहनत और हजारों की कमाई | Best Food Business
2 घंटे की मेहनत और हजारों की कमाई | Best Food Business  

2 घंटे की मेहनत और हजारों की कमाई | Best Food Business   - आज हम बिजनेस मंत्रा Business Mantra में बात करेंगे दो घंटे में किए जाने वाले फ्रूड बिजनेस Food business के बारे में. ये ऐसे बिजनेस New Business  है जिन्हें आप काफी कम पैसों 1000 रूपए से शुरू कर सकते है. इन फ्रूड बिजनेस  Food business  के द्वारा आप दिन के किसी भी वक्त यानी सुबह, दोपहर या शाम को मात्र दो तीन घंटे करके प्रतिदिन 1000 रूपए  की इनकम कर सकते है.

दो तीन घंटे में किए जाने वाले Best Food Business डेली इनकम देने वाले बिजनेस है. Best Food Business को कोई भी कर सकता है. यानि महिला हो या पुरूष, पढ़ेलिखे हो या कम पढ़ेलिखे.

इसमें किसी तरह की ट्रेनिंग की भी आवश्यकता नहीं है. लेकिन ध्यान दें, आप जो बिजनेस करेंगे उसका नाॅलेज आपको होना चाहिए. तभी इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी इनकम कर सकते है.

फ्रेंड्स आइए देखते है ऐसे कौन कौन से बिजनेस है जिन्हें सिर्फ दो-तीन घंटे किए जा सकते है. चाय स्टाॅल, काॅफी शाॅप, डोसा सेंटर, साउथ इण्डियन फूड, बड़ा पाव सेंटर, फास्ट फूड सेंटर, पंजाबी फूड, भेलपूरी, पानी पूरी, समोसा, वड़ा पाव, पोहा-जलेबी, लिटटी-चोखा, पूरी-सब्जी, कड़ी चावल, दही चावल, राजमा चावल, छोले भटूरे आदि.




इसी तरह वेज के साथ साथ नाॅनवेज फूड भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. नाॅनवेज फूड में मटन या चिकन बिरयानी, चिकन मंचुरियन, चिकन सूप, चिकन फ्राई, भेजा फ्राई, फिस फ्राई, पाया, बाॅइल अण्डे, आमलेट, आमलेट पाॅव, कीमा पाॅव, एग रोल, नाॅनवेज समोसा आदि.

आजकल कच्चा खाना भी काफी पसंद किया जा रहा है. जैसे वेजीटेबल या फूड सलाद, सलाद पार्लर, जूस पार्लर, एनर्जिक ड्रिंक पार्लर, देशी जूस, गन्ने का रस, नींबू पानी, सीजन के हिसाब से आम का पाना, सिकंजी आदि की शाॅप भी शुरू कर सकते है.

Read This :-

·   Tooth Brace Selling Business In Hindi | टूथब्रश बिजनेस कैसे शुरू करे

·  BusinessMantra : pepsi candy pouch manufacturing | आईस कैंडी मेकिंग व सेलिंग बिजनेस


Food Business को आप सुबह, शाम या दोपहर में कर सकते है.  लेकिन शाम के वक्त दो-तीन घंटे में कमाई करने वाले बिजनेस है पानी पूरी, चाउमीन, भेल पुरी, वड़ा पाव, जलेबी, समोसा, कचैड़ी, मगोड़ा, उबले अंडे, फिश फ्राई, चिकन फ्राई आदि.



इनमें से सबसे अधिक बिकने वाला व सबसे अधिक कमाई वाला बिजनेस है पानी पूरी. पानी पूरी का बिजनेस करके नागपूर के एक व्यक्ति ने महल बना लिया. इस बात से आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बिजनेस में कितनी कमाई है.




2 घंटे की मेहनत और रोजाना हजारों की कमाई | ये हैं बेस्ट फूड बिजनेस | Business Mantra



दो तीन घंटे में किए जाने वाले फूड बिजनेस को स्टाॅल, फूड ट्रक, फूड कार, फूड वेन में शुरू कर सकते है.

यदि आप फूड बिजनेस शुरू कर रहे है तो इस बात का ध्यान रखें वह भीड़-भाड़ वाले इलाके में हो.

जैसे मेन मार्केट, रोड साइड, हाईवे, पार्क साइड, पर्यटन क्षेत्र, दर्शनीय स्थल, अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाके जैसे मंदिर, काॅलेज, कोचिंग सेंटर के आसपास, आईटी सेक्टर, सरकारी व गैरसरकारी आॅफिस एरिया मे हो तो काफी अच्छा रिस्पाॅस मिलेगा.
सुबह हो या शाम, नौकरी की तलाश में घर से बाहर आकर रहने वाले लोग, पढ़ाई के लिए होस्टलों या किराए से रहने वाले स्टुडेंट नाश्ते की तलाश करते है.



आजकल मध्यवर्गीय परिवारों में भी रोज-रोज घर के बने ब्रेक फास्ट की बजाएं बाहर से ब्रेक फास्ट मंगवाया जाता है. इसी तरह शाम होते ही सहपरिवार घर से बाहर जाकर नाश्ता करते है.

ऐसे में यदि दो तीन घंटे किसी भी फूड बिजनेस को किया जाएं तो प्रतिदिन माह लाखों की इनकम होगी.

Business Tips ध्यान देने वाली बातें

  • Food Business खानपान से जुड़ा हुआ बिजनेस होने की वजह से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
  • Food Business कस्टमर के साथ व्यवहार अच्छा होना चाहिए. जिससे वह खाने के साथसाथ आपके व्यवहार की भी तारीफ करें.
  • Food Business अपने क्षेत्र के लोगों की पसंद के हिसाब से शुरू करें तो आप अच्छा लाभ पा सकते है. 

फ्रेंड्स Best Food Business खानपान से जुड़े किसी भी बिजनेस को सुबह, दोपहर या शाम के दो तीन घंटों में करके प्रतिदिन 5 से 10 हजार रूपए की कमाई कर सकते है. 

फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर लाईक करे, शेयर करें, सबक्राइब करें आज के लिए बस इतना ही फिर मुलाकात होगी, एक नए वीडियो में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.

Business Mantra Hindi APP Free Downlod

Web Title : 2 घंटे की मेहनत और हजारों की कमाई | Best Food Business  

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें –