#businessmantra #smallbusiness #lowbudgetbusiness #manufacturingbusinessideas
Business Mantra : Tooth Brace Selling Dusiness In Hindi | टूथब्रश बिजनेस कैसे शुरू करे
low budget business | low investment business | Mahila Business | Manufacturing Business |Business Mantra
Tooth Brace Selling Business In Hindi | टूथब्रश बिजनेस...
Mahila Business Ideas महिला बिजनेस आइडिया के अंतर्गत low budget business जानकारी दे रही हूं टूथ ब्रश सेलिंग बिजनेस Tooth Brace Selling Business के बारे में.टूथ ब्रश का इस्तेमाल दांतो को साफ करने के लिए किया जाता है. दांतों को साफ करने के लिए टूथ ब्रश Tooth Brace Selling Business का इस्तेमाल छोटे बच्चे से लेकर बड़े सभी करते है. आजकल शहरों में ही नहीं गांव के लोगों द्वारा भी टूथ ब्रश Tooth Brace Selling Business का इस्तेमाल किया जाने लगा है.
मार्केट में विभिन्न रंगो वाली कई शेप के मुलायम और कठोर ब्रिस्टल वाले टूथ ब्रश Tooth Brace बिकते है. लोग अपनी जरूरत और पसंद के अनुसार टूथ ब्रश Tooth Brace खरीदते है. इसके अलावा लोग टूथ ब्रश Tooth Brace की कीमत पर भी ध्यान देते है.
low budget business | low investment business | Mahila Business | Manufacturing Business |Business Mantra
See this videos :-
टूथ ब्रश Tooth Brace डेली इस्तेमाल होने वाला प्रोडेक्ट है. इसकी मांग बारह महिने रहती है. मार्केट में कई कंपनियों के विभिन्न डिजाइनों और कीमत वाली टूथ ब्रश Tooth Brace मिलती है. लेकिन मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाली टूथ ब्रश Tooth Brace वही है जिसकी कीमत कम होती है. सस्ती टूथ ब्रश Tooth Brace की डिमांड को देखते हुए टूथ ब्रश सेलिंग बिजनेस Tooth Brace Selling Business को शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है.
Read this :-
टूथ ब्रश सेलिंग बिजनेस Tooth Brace Selling Business को आप कई तरह से कर सकते है जैसे टूथ ब्रश Tooth Brace की मैन्युफेक्चरिंग (Manufacturing Business) करना, तैयार टूथ ब्रश Tooth Brace लाकर उसकी पैकिंग करके बेचना और तीसरा तरीका है होलसेल मार्केट से थोक के भाव में लाकर टूथ ब्रश Tooth Brace की बिक्री करना.
low budget business | low investment business | Mahila Business | Manufacturing Business |Business Mantra
टूथ ब्रश Tooth Brace Manufacturing Business (मैन्युफेक्चरिंग बिजनेस) को शुरू करने के लिए राॅ मटेरियल, पर्याप्त जगह, कई तरह की मशीनें और कर्मचारियों की जरूरत होती है. इसके लिए करीब 10 से 15 लाख रूपए की आवश्यकता होती है.
यदि आप तैयार टूथ ब्रश Tooth Brace पैकिंग बिजनेस को करना चाहते है तो तैयार टूथ ब्रश Tooth Brace, और पैकिंग सामाग्री की आवश्यकता होगी. इसके लिए करीब पांच लाख रूपए की जरूरत होगी.
यदि आप Low Budget Business कम पूंजी में बिना किसी झंझट के टूथ ब्रश सेलिंग बिजनेस Tooth Brace Selling Business करना चाहते है तो होलसेल मार्केट से थोक में टूथ ब्रश लाकर सेलिंग कर सकते है. टूथ ब्रस सेलिंग बिजनेस Tooth Brace Selling Business को करने के लिए पांच से दस हजार रूपए की आवश्यकता होगी.इस बिजनेस में 50 परसेंट तक की बचत हो जाती है.
टूथ ब्रस सेलिंग बिजनेस Tooth Brace Selling Business में सबसे अधिक कीमत मायने रखती है. इसलिए आपको टूथ ब्रश की कीमत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
Read this :-
टूथ ब्रश की सेलिंग
टूथ ब्रश की सेलिंग Tooth Brace Selling Business के लिए दो के साथ एक फ्री दे सकते है. फेमिली पैक तैयार करके सेल कर सकते है. इस तरह के ऑफर होने पर लोग जल्दी से खरीद लेते है.
टूथ ब्रश Tooth Brace की सेलिंग आप कहीं भी कर सकते हैं. किसी भी गांव, कस्बे या शहर में इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. होलसेल मार्केट से लाकर मार्केट में दुकान लगाकर या फेरी लगाकर बेच सकते है. आसपास के गांव, कस्बें में किराणा दुकान, जनरल स्टोर, पान ठेला, चाय की दुकान आदि जगहों में सप्लाई दे सकते है.
यदि आप शहर में इस बिजनेस को शुरू कर रहे है तो आसपास के किराणा स्टोर, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर के अलावा घर घर जाकर बेच सकते है. आसपास के मार्केट, ऑफिसियली एरिया में स्टाॅल लगाकर बेच सकते है.
मार्केट में बच्चों के लिए विभिन्न डिजाइनों वाले टूथ ब्रश काफी बिकते है. इसकी डिमांड को देखते हुए बच्चों के विभिन्न डिजाइनों वाले टूथ ब्रश Tooth Brace सेलिंग बिजनेस भी कर सकते है. बच्चों के टूथ ब्रश Tooth Brace सेल करने के लिए मार्केट के अलावा स्कूलों में जाकर भी बेच सकते है.
low budget business | low investment business | Mahila Business | Manufacturing Business |Business Mantra
होलसेल मार्केट
अब आप सोच रहे है कि टूथ ब्रश Tooth Brace सेलिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए टूथ ब्रश कहां से लाएंगे तो आपको बता दूं देश का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट दिल्ली है.यहां पर विभिन्न डिजाइन वाले मंहगे टूथ ब्रश भी काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगें.
Read this also :
फ्रेंड्स होलसेल मार्केट से विभिन्न डिजाइन वाले सस्ते व महंगे कीमत वाले टूथ ब्रस Tooth Brace लाकर बेच सकते है. टूथ ब्रश सेलिंग बिजनेस को शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक शेयर और सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यु बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Business Mantra : Tooth Brace Selling Business In Hindi | टूथब्रश बिजनेस...
low budget business | low investment business | Mahila Business | Manufacturing Business |Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक
करें।