new business ideas hindi | mahila business | Home made business | Business Mantra |
New Bsiness Ideas Hindi | Homemade Chutney Pouch Sales | चटनी पाउच पैकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस | Business Mantra
Home made business, mahila business, women business, business ideas, women business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil, business mantra, dr. mk mazumdar, #mahilabusiness.
new business ideas hindi के अंतर्गत महिलाओं द्वारा चटनी पाउच पैकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस Homemade Chutney Pouch Sales Business के बारे में जानकारी दे रहे है मार्केट में चटनी के पाउच की बहुत अधिक डिमांड है. इसकी डिमांड को देखते हुए महिलाओं द्वारा चटनी पाउच Chutney Pouch बिजनेस को शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन है.चटनी पाउच Chutney Pouch बिजनेस को घर से शुरू किया जा सकता है. यह बारह महिने बिकने वाला प्रोडेक्ट है. यह कम लागत और अधिक प्राॅफिट वाला बिजनेस है. इसे महिलाओं द्वारा आसानी से किया जा सकता है. इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात तो यह है कि इससे डेली इनकम होगी.
घर में रहकर काम करने वाली महिलाएं रोजगार की तलाश में या कम पूंजी से कोई बिजनेस शुरू करना चाहती है, तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें. इस वीडियो में हम बात करेंगे चटनी पाउच की पैकिंग और उसकी सेलिंग के बारे में.
new business ideas hindi | mahila business |
Read this :- Business Mantra : Start ice cream cone making business in hindi
मामूली सा दिखने वाला चटनी पाउच से प्रतिदिन हजारों रूपए की इनकम होती है. चटनी पाउच बिजनेस में 50 परसेंट तक की बचत होती है. इस बिजनेस को मात्र 5 हजार रूपए में शुरू करके प्रतिदिन दो से पांच हजार रूपए और प्रतिमाह 30 हजार रूपए से एक लाख रूपए की इनकम आसानी से कर सकती है. शुरूआत में कमाई का आकंड़ा कम हो सकता है लेकिन जैसे जैसे माल की खपत बढ़ती जाएगी, इनकम भी बढ़ती जाएगी. इसके लिए थोड़ी सी भाग-दौड़ और मेहनत करनी पड़ेगी.
चटनी पाउस बिजनेस को शुरू करने के लिए आवश्यक सामाग्री में हैंड पाउच पैकिंग मशीन, प्लास्टिक के पाउच, चटनी बनाने के लिए इमली, शक्कर या गन्ने का गुड़, नमक आदि की आवश्यकता होती है.
चटनी के पाउच तैयार करने के लिए मार्केट में कई साइज और कीमत वाली ऑटोमेटिक और सैमी आॅटोमेटिक पाउच पैकिंग मशीन उपलब्ध है.
Read this :- Belt Manufacturing Business | बेल्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस | Business Mantra
यदि आप कम बजट और छोटे स्तर पर इस बिजनेस को करना चाहती है तो सैमी ऑटोमेटिक मशीन खरीदें. इसे महिलाएं आसानी से इस्तेमाल कर सकती है.
new business ideas hindi | mahila business |
Read this :- गांव में शुरू करें जिम : how to start a gym in india
सैमी ओटोमेटिक पाउच पेकिंग मशीन की कीमत 2500 से लेकर 3000 हजार रूपए तक है. महिलाएं कम लागत में सैमी आॅटोमेटिक मशीन खरीद कर चटनी पाउच बिजनेस को आसानी शुरू कर सकती है.
यदि आप आॅनलाइन पाउच पेकिंग मशीन खरीदना चाहती हैं तो इण्डियामार्ट, अलीबाबा, ट्रेड इण्डिया आदि की वेबसाइट पर सर्च कर सकती हैं.
new business ideas hindi | mahila business |
मार्केट में इमली, नमक, गूड़ किसी भी किराणे की दूकान में आसानी से मिल जाएगा. ध्यान रहें बिजनेस करने के लिए माल हमेशा होलसेल मार्केट से थोक में खरीदें. इससे समय भी बचता है और बचत भी होती है.
Homemade Chutney Pouch Sales | चटनी पाउच पैकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस | Business Mantra
दूध पैकिंग मशीन डेयरी बिजनेस को बनाएं ब्रांड | Milk Pouch Packing Business | Business Mantra
पाउच तैयार करने के लिए प्लास्टिक रोल किसी भी प्लास्टिक आइटम बेचने वाले के पास मिल जाएगी.
तैयार चटनी के पाउच को आप शहर में आसानी से सेल कर सकती है. ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाले और समोसा, कचैड़ी, बर्गर, पिज्जा, कटलेज आदि के पार्सल देते समय इस तरह के पाउच का इस्तेमाल अधिक करते है.
चटनी के पाउच की सप्लाई देने के लिए शहर के छोटे बड़े होटल, रेस्टोरेंट, फूड काॅर्नर, नाश्ते की दुकान आदि जगहों पर संपर्क करें.
चटनी पाउच पैकिंग व सेलिंग बिजनेस खाद्य पदार्थ से संबंधित बिजनेस है. इसलिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. बिजनेस को बढ़ाने के लिए उद्योग आधार, एमएसएमई लाइसेंस, एफएसएसएआई लाइसेंस और ट्रेड लाइसेंस की आवश्यकता होगी.
new business ideas hindi | mahila business |
See this videos :-
Business Mantra : Fusion Salad Parlor Business | तेजी से लोकप्रिय होता बिजनेस
चटनी पाउच बिजनेस में इनकम की कोई सीमा नहीं है क्योंकि यह सेलिंग पर डिपेंड करता है. इसे बिजनेस में 50 से 60 परसेंट तक की बचत होती है इसलिए जितनी अधिक सेलिंग करेगी उतनी अधिक इनकम होगी.
फ्रेंड्स चटनी पाउच बिजनेस को शुरू करने के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी इसे लाईक शेयर और सबक्राइब करें. आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी न्यू बिजनेस आइडिया के साथ बिजनेस मंत्रा चैनल पर. गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Homemade Chutney Pouch Sales | चटनी पाउच पैकिंग एण्ड सेलिंग बिजनेस | Business Mantra
mahila business, women business, business ideas, women
business ideas, mahila business ideas, women's business ideas in tamil,
business mantra, dr. mk mazumdar, Homemade business,#mahilabusiness
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest
/ linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी
में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें।