Shampoo Pouch Selling | कम पैसों में शुरू करें भरपूर कमाई - Business Mantra

Shampoo Pouch Selling | कम पैसों में शुरू करें भरपूर कमाई

#businessmantra #manufacturingbusiness #lowbudgetbusiness

#businessmantra #manufacturingbusiness #lowbudgetbusiness
Shampoo Pouch Selling | कम पैसों में शुरू करें भरपूर कमाई | Business Mantra


Shampoo Pouch Selling | कम पैसों में शुरू करें भरपूर कमाई  - बाजार में अनेकों कंपनियों के शैम्पू उपलब्ध है. 1 रुपये के पाउच से लेकर 100 रुपये की कीमत वाले शैम्पू बिकते हैं. छोटे पैमाने पर low budget में अच्छी क्वालिटी का शैम्पू बनाकर अच्छा लाभ कमा सकते है. लेकिन यहा पर हम शैम्पू की मैन्युफेकचरिंग के बारे में बात नहीं करेंगे. हम बात करेंगे Shampoo Pouch Selling के बारे में.

यह काफी प्राफिटेबल बिजनेस है इसे कम पूंजी (low budget business) में घर से ही शुरू किया जा सकता है. छोटा सा दिखने वाला पाउच भी प्रतिमाह हजारों रूपए की इनकम देता है.

जो लोग रोजगार की तलाश में है उन्हें कोई जाॅब नहीं मिल रही है. ऐसे मात्र 5 से 10 हजार रूपए में Shampoo Pouch Selling करके अच्छी इनकम कर सकते है.




एक रूपए के Shampoo Pouch Selling की बात शुन कर लोग सोच रहे होगें कि भला इससे क्या कमाई होगी? हर छोटी और मामूली सी दिखने वाली चीजों से भी अच्छी कमाई की जा सकती है. Shampoo Pouch Selling करने वालो को इसे कैसे करेंगे इसे समझना होगा.



   

Shampoo Pouch Selling | कम पैसों में शुरू करें भरपूर कमाई | Business Mantra



इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –


एक रूपए के Shampoo Pouch पर 30 पैसे का कमीशन बनेगा. दिनभर में यदि आप हजार Shampoo Pouch बेच देते है तो आप की 300 रूपए की बचत होगी.  इस तरह से महिने में नौ हजार रूपए की कमाई होती है.

यह तो मात्र रोजान एक हजार पाउच सेलिंग का इनकम है.

यदि आप रोजाना पांच से दस हजार Shampoo Pouch Selling कर पाते हैं तो यह इनम कई गुणा अधिक बढ़ जाएगी.

अब समझ गए होगें कि इतने कम रकम से भी बिजनेस करके प्रतिमाह 50 हजार रूपए की कमाई की जा सकती है.


चलिए अब बात करते है शैम्पू पाउस  बिजनेस को आप कैसे करेंगे.

सबसे पहले अपने शहर में शैम्पू बनाने वाली कंपनियों से संपर्क करें.

यदि आप कस्बे में रहते है या गांव में तो अपने आसपास के शहर में जाकर शैम्पू बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

उनसे होलसेल रेट में शैम्पू के पाउच खरीद कर लाएं.

वैसे तो हर छोटे बड़े शहर में होलसेल मार्केट में भी शैम्पू के पाउच मिल जाएगें. लेकिन इसमें आपको बचत कम होगी.

डायरेक्ट कंपनी से माल खरीदने से जो भी कमीशन बनेगा वह आपको मिलेगा.



बिजनेस मंत्रा के खास आर्टिकल्स आप हन्हें भी पढ़ें: -
आप दो तीन कपंनियों के Shampoo Pouch Selling एक साथ कर सकते हैं. 

Shampoo Pouch की सप्लाई छोटे बड़े किरणा दुकान, मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर जैसी जगहों में दे सकते है. 

बिजनेस को बढ़ाना चाहते है तो आसपास के इलाकों को भी कवर कर सकते हैं. 

कस्बे में रहकर बिजनेस करने वाले अपने आसपास के गांवों में Shampoo Pouch की सप्लाई देकर कमाई कर सकते है. 

फ्रेंड्स आज के समय में बेरोजगारी से तो अच्छा है कुछ काम किया जाएं.

ऐसे में पांच से दस हजार में किए जाने वाले बिजनेस को किया जाएं तो 30 से 50 हजार रूपए की कमाई कर सके तो इससे अच्छी बात क्या होगी.

आज बस इतना ही फिर मुलाकात होगी एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Shampoo Pouch Selling | कम पैसों में शुरू करें भरपूर कमाई 


Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.

Business Mantra Hindi APP Free Downlod 


Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें –