#businessmantra #Franchisee #drlalpathlab
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे हैं dr lal path lab collection center franchise किस तरह से लें. यदि आप कोई नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं और आपका बजट 3-5 लाख रूपए है तो आपने शहर में dr lal path lab collection center franchise शुरू कर सकते हैं.
आज हर छोटे-बड़े शहर में पैथोलाॅजी लैब की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में dr lal path lab collection center franchise शुरू करना काफी फायदेमंद होगा.
यदि आपको पैथोलाॅजी के बारे में नाॅलेज नहीं है फिर भी dr lal path lab collection center franchise लेकर इसकी शुरूआत कर सकते हैं.dr lal path lab collection center franchise लेने पर कंपनी द्वारा पूरा बिजनेस सर्पोट भी दिया जाता है.
dr lal path lab collection center franchise के लिए 3 से 5 लाख रूपए फीस ली जा रही है.
1960 से पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइड कराने वाली यह कंपनी पूरे देश में dr lal path lab collection center के रूप में फेमस कंपनी है. लगभग हर बड़े शहर में इनके कलेक्शन सेंटर हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, dr lal path lab की कमाई मार्च 2018 तक 40 करोड़ रूपए थी. इसे देश का सबसे सस्ता और विश्वनीय dr lal path lab collection center माना जाता है.
सबसे अच्छी बात यह है कि dr lal path lab collection center franchise लेने वालों को लैब की ओर से पूरी ट्रेंनिंग दी जाती है. साथ ही फील्ड असिस्टेंस के अलावा मार्केटिंग तथां एडवरटाइजिंग का सपोर्ट दिया जाता है.
इस प्रोजेक्ट की फ्रेंचाइजी कॉस्ट 1 करोड़ पच्चीस लाख रुपए होगी. यहां से आप पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, कार्डियोलॉजी और हेल्थ सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं.
dr lal path lab collection center franchise | फ्रेंचाइजी कैसे ले |
dr lal path lab collection center franchise | फ्रेंचाइजी कैसे ले
हलो फ्रेंड्स, बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर आपका स्वागत है. आज हम जानकारी दे रहे हैं dr lal path lab collection center franchise किस तरह से लें. यदि आप कोई नए बिजनेस आइडिया की तलाश में हैं और आपका बजट 3-5 लाख रूपए है तो आपने शहर में dr lal path lab collection center franchise शुरू कर सकते हैं.
आज हर छोटे-बड़े शहर में पैथोलाॅजी लैब की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में dr lal path lab collection center franchise शुरू करना काफी फायदेमंद होगा.
यदि आपको पैथोलाॅजी के बारे में नाॅलेज नहीं है फिर भी dr lal path lab collection center franchise लेकर इसकी शुरूआत कर सकते हैं.dr lal path lab collection center franchise लेने पर कंपनी द्वारा पूरा बिजनेस सर्पोट भी दिया जाता है.
dr lal path lab collection center franchise के लिए 3 से 5 लाख रूपए फीस ली जा रही है.
1960 से पैथोलॉजी सर्विस प्रोवाइड कराने वाली यह कंपनी पूरे देश में dr lal path lab collection center के रूप में फेमस कंपनी है. लगभग हर बड़े शहर में इनके कलेक्शन सेंटर हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, dr lal path lab की कमाई मार्च 2018 तक 40 करोड़ रूपए थी. इसे देश का सबसे सस्ता और विश्वनीय dr lal path lab collection center माना जाता है.
सबसे अच्छी बात यह है कि dr lal path lab collection center franchise लेने वालों को लैब की ओर से पूरी ट्रेंनिंग दी जाती है. साथ ही फील्ड असिस्टेंस के अलावा मार्केटिंग तथां एडवरटाइजिंग का सपोर्ट दिया जाता है.
डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर की फ्रेंचाइजी कैसे ले How to take the franchise of Dr. Lal Path Lab Collection Center
dr lal path lab collection center franchise खोलने वालों के लिए पूरे प्रोजेक्ट की कॉस्ट 3 से 5 लाख रुपए होगी.
dr lal path lab collection center franchise के लिए प्राइम या सेंट्रल लोकेशन पर 150 से 300 वर्ग फुट साइज की शाॅप होनी जरूरी है.
यह शाॅप ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए.
dr lal path lab collection center franchise के लिए प्राइम या सेंट्रल लोकेशन पर 150 से 300 वर्ग फुट साइज की शाॅप होनी जरूरी है.
यह शाॅप ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए.
आपके पास शाॅप है तो काफी अच्छी बात है. इसके द्वारा आपकी आमदनी अधिक होगी.
यदि नहीं है तो आप किराए की शाॅप से भी dr lal path lab collection center franchise शुरू कर सकते हैं. किराए की शाॅप का एग्रीमेंट होना जरूरी है.
यदि नहीं है तो आप किराए की शाॅप से भी dr lal path lab collection center franchise शुरू कर सकते हैं. किराए की शाॅप का एग्रीमेंट होना जरूरी है.
Read This :-
dr lal path lab द्वारा दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, असम, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में dr lal path lab collection center franchise ऑफर की जा रही है.
कमाई कैसे होगी
dr lal path lab collection center franchise लेने वालों को 20 से 30 परसेंट तक का कमीशन दिया जाता है. यह कमीशन कलेक्शन पर डिपेंड करता है.
###############
जितना अधिक आप सेम्पल कलेक्ट कर पाएंगे. उतनी अधिक आपकी इंकम होगी. अधिक कलेक्शन के लिए प्राइम लोकेशन और नेटवर्क होना जरूरी है.
###############
जितना अधिक आप सेम्पल कलेक्ट कर पाएंगे. उतनी अधिक आपकी इंकम होगी. अधिक कलेक्शन के लिए प्राइम लोकेशन और नेटवर्क होना जरूरी है.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –
dr lal path lab द्वारा लैब के साथ-साथ डायग्नोस्टिक सेंटर का भी ऑफर दिया जा रहा है. इसकी फ्रेंचाइजी के लिए प्राइम या सेंट्रल लाकेशन पर पैंतीस सौ वर्ग फुट स्पेस की जगह होना जरूरी है.
इस प्रोजेक्ट की फ्रेंचाइजी कॉस्ट 1 करोड़ पच्चीस लाख रुपए होगी. यहां से आप पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी, कार्डियोलॉजी और हेल्थ सर्विसेज ऑफर कर सकते हैं.
डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर के लिए कैसे करें अप्लाई How to apply for Dr. Lal Path Lab Collection Center
यदि आप dr lal path lab collection center franchise के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो dr lal path lab collectioncenter franchise पर क्लिक करें.
फ्रेंड्स, आपको यह आर्टिकल्स कैसा लगा. इस बारे में कमेंट जरूर बताएं. फिर मुलाकात होगी नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेक केयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and
big businesses, low budget business or low investment business, high profit
business, gramin business, women business, mahila business, part time business,
street business, sessional business, food business, online business etc. has
been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के
बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड
करें.
Web Title : dr lal path lab collection center franchise | फ्रेंचाइजी कैसे ले
Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and
big businesses, low budget business or low investment business, high profit
business, gramin business, women business, mahila business, part time business,
street business, sessional business, food business, online business etc. has
been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के
बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड
करें.
Business Mantra Hindi APP Free Downlod
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
इन्हें भी जरूर पढ़ें –