#businessmantra #ecoachingcentre #onlinetuition
E Coaching Centre | ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा कमाएं | Business Mantra |
Online Tuition | E Coaching Centre | ऑनलाइन पैसा कमाएं
Online Tuition | E Coaching Centre | ऑनलाइन पैसा कमाएं - बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत आज हम Online Tuition (ऑनलाइन ट्यूशन) पढ़ाकर प्रति माह 25 से 50 हजार रूपए की कमाई कैसे करें इस बारे में जानकारी दे रहे है. कंप्यूटर और इंटरनेट के इस जमाने में पढ़ने और पढ़ाने का तरीका काफी बदल गया है.आजकल Online Tuition की डिमांड काफी बढ़ गयी है. यदि आपकी रूचि Online Tuition में हैं तो आपके लिए कमाई का बेहतर ऑप्शन हो सकता है. यदि आपके पास किसी खास विषय में जानकारी या कोई खास स्किल है तो आप डाॅलर्स Dollars के रूप में कमाई कर सकते है.
बिजनेस मंत्रा ब्लाग के माध्यम से नए बिजनेस आइडियाज, करियर, मोटिवेशन, अर्नमनी, मार्केटिंग, मेनैजमेंट, पब्लिसीटी आदि के बारे में जानकारी देते हैं. जो नए बिजनेस करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होते है.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –
· 99 Store Business| # कैसे शुरू करें 99 स्टोर | 10 सं 15 हजार में शुरू करें | Business Mantra
· # gaon me kare business hogi lakho ki kamai | Gaon Me mushroom ki kheti | Business Mantra
Online Tuition आप कई तरह से शुरू कर सकते है. वेबसाइट, ब्लाग, युट्यिुब, एप, स्काईअप आदि के द्वारा ट्यूशन दे सकते हैं.
इंटरनेट पर Online Tuition के लिए मौके देने वाली अनेकों वेबसाइट है जहां आप खुद को रजिस्टर्ड करके Online Tuition पढ़ाना शुरू कर सकते हैं.
सभी वेबसाइट के अपने टर्म एड कंडीशन है. उन्हें फाॅलो करना होगा. इन वेबसाइट के बारे में अधिक जानकरी आगे दे रहे हैं.
E Coaching Centre | ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा कमाएं | Business Mantra
दूसरा तरीका है. खुद की वेबसाइट बना कर Online Tuition शुरू कर सकते है. देश के बड़े-बड़े कोचिंग इंस्ट्रीट्युट के वेबसाइट चल रहे है. वहीं अनेकों छोटे शहरों से भी Online Tuition की वेबसाइट चलायी जा रही है. और वह भी काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं.
यदि आपके अंदर जोश, जुनून और हिम्मत है तो आप खुद की वेबसाइट तैयार करके Online Tuition देना शुरू कर सकते हैं.
यदि आप वेबसाइट तैयार करने के लिए पैसा खर्चा करने की स्थिति में नहीं है तो आप ब्लाग बना कर किसी भी सब्जेक्ट की जानकारी पब्लिश कर कमाई कर सकते हैं.
खुद की वेबसाइट या ब्लाग पर जानकारी पब्लिश करने के साथ-साथ किसी भी सब्जेक्ट के ईबुक्स, साॅल्व पेपर, नोट्स, लर्निंग वीडियो आदि भी तैयार कर ऑनलाइन बेच सकते है.
आजकल इनकी भी काफी डिमांड है. स्टुडेंट इन्हें सर्च करते ही रहते है.
Read This :-
· Free Franchise | Pooja Paath Solution | Business Mantra
·
दूध
डेयरी का बिजनेस
कैसे शुरू करें
Milk Dairy Business
पढ़ाने की बजाएं यदि आपको बुक्स लिखने में रूचि है तो आप जिस सब्जेक्ट में मास्टर है उनकी ईबुक्स तैयार कर डायरेक्ट स्टुडेंट को बेच सकते हैं.
ऑनलाइन पर ऐसे अनेको वेबसाइट है जहां सेल्फ पब्लिकेशन द्वारा खुद अपनी ईबुक्स को पब्लिश कर सकते है.
एमेजन का किंडल एक अच्छा प्लेटफार्म है. जहां से आप बड़ी आसानी से बुक्स पब्लिश कर सकते हैं.
स्वयं का पब्लिकेशन शुरू कर इंस्ट्रामोजो जैसे वेबसाइट द्वारा ईबुक्स को प्रमोट कर इसे ऑनलाइन सेल कर सकते है.
आजकल एप द्वारा पढ़ाई करना स्टुडेंट में एक फैशन बनता जा रहा है. किसी भी सब्जेक्ट की एप बना कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
युट्यिुब पर टिचिंग के वीडियो काफी चल रहे हैं. किसी भी सब्जेक्ट के वीडियो बनाकर युटियुब पर अपलोड कर सकते है.
युटियुब वीडियो को प्रायवेट कर उन्हें ईमेल द्वारा भेंज सकते है.
हमने शुरू में ट्यूशन पढ़ाने के लिए प्लेटफार्म देने वाले वेबसाइट के बारे में जिक्र किया था. इन वेबसाइट के माध्यम से ट्यूशन पढ़ाने के लिए सबसे पहले इस पर रजिस्टर्ड होना होगा.
इसके साथ ही अपनी पूरी डिटेल जिसमें, एडरेस, सब्जेक्ट आदि जानकारी फील करनी होगी. साथ ही आपको एक ट्रायल यानी डेमो वीडियो अपलोड करना होगा. जिसे देखकर वेबसाइट वाले आपको अवसर देंगे.
वीडियो पसंद आने पर वेबसाइट पर आपके बारे में पूरी डिटेल पब्लिश कर दी जाती है. जैसे ही आपके बारे में वेबसाइट पर डिटेल दिखने लगेगा स्टुडेंट आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे.
फ्रेंड्स, Online Tuition के बारे में दी गई जानकारी आपको जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे में जान सके.
आजकल एप द्वारा पढ़ाई करना स्टुडेंट में एक फैशन बनता जा रहा है. किसी भी सब्जेक्ट की एप बना कर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.
युट्यिुब पर टिचिंग के वीडियो काफी चल रहे हैं. किसी भी सब्जेक्ट के वीडियो बनाकर युटियुब पर अपलोड कर सकते है.
युटियुब वीडियो को प्रायवेट कर उन्हें ईमेल द्वारा भेंज सकते है.
हमने शुरू में ट्यूशन पढ़ाने के लिए प्लेटफार्म देने वाले वेबसाइट के बारे में जिक्र किया था. इन वेबसाइट के माध्यम से ट्यूशन पढ़ाने के लिए सबसे पहले इस पर रजिस्टर्ड होना होगा.
इसके साथ ही अपनी पूरी डिटेल जिसमें, एडरेस, सब्जेक्ट आदि जानकारी फील करनी होगी. साथ ही आपको एक ट्रायल यानी डेमो वीडियो अपलोड करना होगा. जिसे देखकर वेबसाइट वाले आपको अवसर देंगे.
वीडियो पसंद आने पर वेबसाइट पर आपके बारे में पूरी डिटेल पब्लिश कर दी जाती है. जैसे ही आपके बारे में वेबसाइट पर डिटेल दिखने लगेगा स्टुडेंट आपसे संपर्क करना शुरू कर देंगे.
उनसे आप 10 डाॅलर से लेकर 100 डाॅलर प्रति घंटे के हिसाब से चार्ज ले सकते है. शुरू-शुरू में आपने फीस कम रखें. जैसे-जैसे स्टुडेंट बढ़ने लगे. धीरे धीरे चार्ज बढ़ाते जाएं.
ऐेसे बहुत से टीचर, प्रोफेसर, लेक्चरर है जो Online Tuition पढ़ाकर प्रतिमाह लाखों की कमाई कर रहे है.
मैथ, इंग्लिश स्पीकिंग, काॅम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी आदि के ऑनलाइन क्लासेस की बहुत अधिक डिमांड है.
इनके अलावा स्पोर्ट्स की कोचिंग, हाॅबी क्लासेस, मेकअप टिप्स, हेल्थ टिप्स, पूजापाठ की जानकारी, मोटिवेशनल स्पीच, देश-विदेश की रेसीपी की जानकारी, पेटिंग, डांस, सिगिंग, एक्टिंग, योगा, फिटनेस टिप्स, घोस्ट राइटिंग जैसे कोई भी खास स्किल आपके पास हैं तो आप ऑनलाइन से कमाई कर सकते हैं.
यहां वहां अपना समय बर्बाद करने की बजाएं ऑनलाइन कमाई पर ध्यान दें.
ऐेसे बहुत से टीचर, प्रोफेसर, लेक्चरर है जो Online Tuition पढ़ाकर प्रतिमाह लाखों की कमाई कर रहे है.
मैथ, इंग्लिश स्पीकिंग, काॅम्पीटिटिव एग्जाम की तैयारी आदि के ऑनलाइन क्लासेस की बहुत अधिक डिमांड है.
इनके अलावा स्पोर्ट्स की कोचिंग, हाॅबी क्लासेस, मेकअप टिप्स, हेल्थ टिप्स, पूजापाठ की जानकारी, मोटिवेशनल स्पीच, देश-विदेश की रेसीपी की जानकारी, पेटिंग, डांस, सिगिंग, एक्टिंग, योगा, फिटनेस टिप्स, घोस्ट राइटिंग जैसे कोई भी खास स्किल आपके पास हैं तो आप ऑनलाइन से कमाई कर सकते हैं.
यहां वहां अपना समय बर्बाद करने की बजाएं ऑनलाइन कमाई पर ध्यान दें.
इन वीडियो को भी आप अवश्य देखें –
मजेदार बात तो यह है अनेक वेबसाइट फ्री क्लासेस देकर भी प्रति माह लाखों की कमाई कर हैं. हमने कुछ वेबसाइट के लिंक यहां दिया गया है. आप उन वेबसाइट पर वीजिट करके पूरी जानकारी लेकर Online Tuition शुरू कर सकते हैं.
www.fiverr.com
फ्रेंड्स, Online Tuition के बारे में दी गई जानकारी आपको जानकारी पसंद आयी होगी. इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इस बारे में जान सके.
जो लोग इस ब्लाग पर पहली बार आएं हैं. उन्हें बिजनेस व करियर से संबंधित जानकारी में रूचि है. ब्लाग को सबक्राइब कर दें. आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and
big businesses, low budget business or low investment business, high profit
business, gramin business, women business, mahila business, part time business,
street business, sessional business, food business, online business etc. has
been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के
बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड
करें.
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
Web Title : Online Tuition | E Coaching Centre | ऑनलाइन पैसा कमाएं
Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and
big businesses, low budget business or low investment business, high profit
business, gramin business, women business, mahila business, part time business,
street business, sessional business, food business, online business etc. has
been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के
बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड
करें.
Business Mantra Hindi APP Free Downlod
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें
इन्हें भी जरूर पढ़ें –