Chilli Powder Manufacturing Business |
Chilli Powder Manufacturing Business | Spice business | Business Mantra
New Business Ideas || Mahila Business Ideas Hindi || लाल मिर्च पाउडर का कारोबार
आज हम जानकारी दे रहे है पीसे मसालों में लाल मिर्च Red Chilli Powder / Mirchi Powder Making Business पाउडर के बिजनेस के बारे में. पीसे मसालों में Red Chilli Powder का कारोबार करोड़ों रूपयों का है. Red Chilli Powder से होने वाले प्राॅफिट को देखते हुए देश की छोटी-बड़ी कंपनियां Red Chilli Powder का बिजनेस कर रही है. Red Chilli Powder की डिमांड गांव से लेकर छोटे-बड़े शहरों में दिन प्रतिदिन बढ़ रही है. Red Chilli Powder के बढ़ते डिमांड को देखते हुए इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
Red Chilli Powder तैयार करने के लिए मार्केट में कई साइज के छोटी-बड़ी ग्रांइडर मशीने उपलब्ध है. यदि आप Red Chilli Powder का बिजनेस छोटे स्तर पर घर से शुरू करना चाहते है तो छोटी मशीन खरीदे.
छोटी मशीन की मदद से Red Chilli Powder का बिजनेस घर से शुरू कर सकते है. ग्रांडर मशीन के अलावा आपको पैकेजिंग मशीन भी लेनी होगी.
बड़े स्तर पर Red Chilli Powder का बिजनेस करने के लिए ऑटोमेटिक मशीन या सैमी ऑटोमेटिक मशीन लगाएं. नई या पुरानी मशीन खरीदनें के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें. mob. No. 9039828298
See This Video :-
- BusinessMantra : Start ice cream cone making business in hindi
- CelloTape manufacturing | सेलो टेप बनाने का उद्योग | मुनाफा ही मुनाफा
- AnandaDairy Franchise | 2 लाख में शुरू करें आनंदा डेयरी के साथ बिजनेस
- Tooth Brace Selling Dusiness In Hindi | टूथब्रश बिजनेस कैसे शुरू करे
Read This :-
- Apollo Diagnostic centre pathology services | अपोलो के साथ बिजनेस खर्च 3 से 5 लाख
- Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal
- Women Business Ideas | रसोई घर से शुरू करें बिजनेस | Business Mantra
किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग बहुत जरूरी है. जब तक प्रोडेक्ट की मार्केटिंग नहीं करेंगे तब तक बिजनेस को ग्रो नहीं कर पाएंगे.
Red Chilli Powder की मार्केटिंग के लिए सबसे पहले अपने पड़ोसी, रिश्तेदारों दोस्तों जान पहचान वालो में अपने बिजनेस की पब्लिसिटी करें. अपने शहर के किराणा स्टोर और मसालों की दुकानों में सप्लाई दें.
मार्केटिंग के लिए कुछ लोगों को रखें जो Red Chilli Powder का ऑर्डर लेकर आएं. धीरे-धीरे लोग स्वयं ही जरूरत पड़ने पर आपको ऑर्डर देकर माल मंगवाने लगेंगे.
मसालों की बिक्री के लिए शुरूआत में थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. शुरू-शुरू में बिजनेस छोटा और नया होता है इसलिए कमाई भी कम होती है. जैसे-जैसे बिजनेस बढ़ता है कमाई का आंकड़ा भी बढ़ता जाता है.
Red Chilli Powder बिजनेस शुरू करके आप प्रतिमाह हजारों रूपए कमा सकते हैं. फ्रेंड्स जानकारी पसंद आने पर लाईक व शेयर करें आज के लिए इतना ही फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Red Chilli Powder Manufacturing Business | Spice business | घर से शुरू करे पीसी लाल मिर्च का बिजनेस | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें