Women Business Ideas | रसोई घर से शुरू करें बिजनेस | Business Mantra |
Top Profitable Business Ideas for Women With Low Budget Business | Business Mantra
महिलाएं रसोईघर से शुरू कर सकती है बिजनेस की शुरूआत kitchen to entrepreneurs
इस आर्टिकल्स में हम घर की रसोई में काम करने वाली महिलाएं कौन-सा बिजनेस शुरू करें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं. यहां ऐसे महिला बिजनेस आइडिया Mahila Business Ideas दिएं जा रहे हैं जिन्हें रसोई में तैयार किया जा सकता है. इसे शुरू करने के लिए अधिक निवेश की भी आवश्यकता नहीं होगी. साथ ही इसके द्वारा अच्छी कमाई भी हो जाएंगी. आप इन महिला बिजनेस आइडिया Mahila Business Ideas में से किसी को भी अपनाकर अपना Business शुरू कर सकती है.
1. टिफिन बिजनेस Tiffin Service
जो महिलाएं टेस्टी खाना बना लेती है. वे अपने रसोई से टिफिन बिजनेस शुरू कर सकती है. टिफिन बिजनेस Tiffin Service शुरू करने के लिए अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होगी. टिफिन सर्विस Tiffin Service एक-दो लोगों को टिफिन देने से शुरू कर सकती है. घर के लोगों के खाने के साथ एक-दो लोगों का खाना बनाने पर इस पर कोई अधिक एक्ट्रा खर्च नहीं आएगा. टिफिन बिजनेस शुरू करने पर आपको एडवांस में पैसा मिल जाता है. यह आपके Business को बढ़ाने के लिए अधिक फायदेमंद होगा.हो सकता है आपको कुछ लोग ऐसे मिले जो सप्ताह में एक-दो दिन फिफिन मंगवाएं. उनका पैसा आपको खाना पहुंचाने के बाद ही मिलेगा. पर यही भी आपके लिए अधिक परेशान वाला नहीं होगा. टिफिन बिजनेस शुरू कर रही है तो ध्यान रखें खाना काफी टेस्टी होनी चाहिए. तथा खाने में वेरायटी भी हो. यह दोनों बातें आपके बिजनेस की माउथ पब्लिसीटी करवाईगी. माउथ पब्लिसीटी से आपके यहां टिफिन लेने वालों की संख्या में इजाफा होगा.
Tiffin Service को तेजी से बढ़ाना चाहती है. तो अपने क्षेत्र में पब्लिसीटी करें. स्कूल-काॅलेज, इंस्ट्युट, सरकारी गैर सरकारी आॅफिस, हास्पिटल, हाॅस्टल आदि के आसपास पम्पलेट बटवाएं. यहां से आपको अच्छे आर्डर मिल जाएंगे.
कुछ शहरों में टिफिन सर्विस Tiffin Service की काफी डिमांड है. वहां बड़ी आसानी से टिफिन बिजनेस शुरू किया जा सकता है. जिन शहरों में टिफिन का चलन नहीं है. वहां इस काम को जमाने में थोड़ा वक्त लग सकता है.
2. होम बेकरी आयटम बिजनेस Home Bakery Items Business
महिला बिजनेस Mahila Business में आप बेकरी आइटम बिजनेस भी शुरू कर सकती है. जो महिलाएं बेकरी आयटम Bakery Items अच्छा बना लेती है. अपने आसपास के घरों में उन आयटम को टेस्ट करवा कर उन्हें इम्प्रेस कर सकती है. उनसे आर्डर ले सकती है. यदि आप बेकरी आयटम Bakery Items जैसे बिस्कुट, कुकीज, ब्रेड, केक आदि अच्छे से बना लेती है तो देर ना करें. इस बिजनेस को जल्दी शुरू कर दें. इसे शुरू करते ही आपको आर्डर मिलने लगेगा. क्योंकि लोग मार्केट के बेकरी आयटम Bakery Items की बजाए होम बेकरी आयटम को खाना अधिक पसंद करते हैं.
Read this also :
- CNG Pump Open Today | सीएनजी पम्प खोलने का सुनहरा मौका
- Unique Business Ideas | That Can Change Your Life
- Mini rice mill in village area | गांव में शुरू करें मिनी राइस मिल सरकार करेगी मदद
- Gas Agency गांव में शुरू करें गैस एजेंसी | Online Apply
- Gomata Se Jude Business | हर माह करें लाखों की कमाई | Sarkar Karegi Madad
3. स्वीट्स आयटम बिजनेस Sweets item business
यदि आप भारतीय मिठाई जैसे बेसन के लड्डू, बूंदी के लड्डू, बर्फी, रसगुल्ला, बासुंदी, पायसम, इमरती, काजू कतली आदि अच्छे से बना लेती है. मिल के लड्डू, चिक्की, सूजी की बर्फी, अनारसा आदि तैयार कर इन्हें बेच सकती है. आप मिठाई तैयार कर सबसे पहले अपने आसपास के लोगों, रिश्तेदारो, दोस्तों को टेस्ट करवाएं. उन्हें पसंद आने पर आपको तुरंत आर्डर मिलने लगंेगे.रसोई घर से शुरू करें बिजनेस | Business Mantra |
बड़े स्तर पर यदि आप इसे करना चाहती है तो अपने आसपास के मिठाई के दुकान पर जाएं. उन्हें अपने द्वारा तैयार मिठाई टेस्ट करवाएं. आजकल अधिकतर मिठाई के दुकान पर मिठाई बाहर से तैयार होकर आती है. दुकानदार को मिठाई पसंद आने पर जरूर आर्डर मिलेगा. पहली बार में आर्डर ना मिलने पर घबराएं नहीं और दूसरे दुकान पर ट्राई करें. दुकानदारों से मिलते रहे आपको आर्डर जरूर मिलेंगे.
4. होम मेड अचार, जैम, जेली, साॅस बिजनेस Homemade Pickles, Jams, Jelly, Sass Business
घरेलू ऐस अनेकों आयटम है. जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. लोगों को होम मेड अचार, सास, जैम घर बैठे उपलब्ध हो जाएं तो इन चीजों को खरीदना पसंद करते हैं. जिन्हें यह सब चीजें बढ़िया बनानी आती है तो बहुत अच्छी बात है. जिन्हें यह चीजें बनानी नहीं आती है. वे परेशान ना हो. अपनी मम्मी, दादी या नानी की हेल्प ले सकती है. ऐसा नहीं कर सकती है तो कोई बात नहीं युट्यिुब पर इससे संबंधित ढ़ेर सारे वीडियो मिल जाएंगे.उन रेसीपी को सुनकर इन्हें नोट कर लें. पहले थोड़ी मात्रा में बना कर खुद टेस्ट करें. दो-तीन बार इन्हें बना कर टेस्ट करें. अच्छा लगने पर पड़ोसियों को टेस्ट कराएं. उनका रिस्पांस अच्छा मिलने पर अपना बिजनेस शुरू करें.
5. होममेड पापड़, नमकीन बिजनेस Homemade Papad, Nanken Business
घर से शुरू किए गए लिज्जत पापड़ का बिजनेस आज करोड़ों में है. जिन्हें पापड़, नमकीन, खाखरा, सेव, दालमोट बढ़िया बनाना आता है. इन्हें अपने तक सीमित ना रखें. इन्हें तैयार करें पहले अपने आसपास के लोगों को सेल करना शुरू करे. धीरे-धीरे होलसेल मार्केट तक सप्लाई दें. फिर खुद का ब्रांड बनाने की तैयारी करें.इनके अलावा रसोई में ऐसे बहुत सारे आयटम है. जिन्हें तैयार कर आप बेच सकती है. पीसे मसालें, अंकुरित खाद्यान्न, जूस, देशी घी, दही, लस्सी, शरबत, सूखे नाश्ता आदि का बिजनेस शुरू कर सकती है. बताए गए बिजनेस ऐसे हैं इन्हे शुरू करने के लिए अधिक इन्वेस्टमेंट की भी आवश्यकता नहीं होगी. आप कम पैसों में अपना बिजनेस शुरू कर सकती है.
इनमें खास बात यह है कि अपने प्रोडेक्ट की मार्केटिंग घर के आसपास से ही शुरू कर सकती है. आजकल सोशल मीडिया भी पब्लिसीटी और मार्केटिंग का अच्छा प्लेटफार्म बन गया है. इसका उपयोग कर अपने फूड प्रोडेक्ट बेच सकती है.
See
this videos also :
- Vegetable And Fruits Business | सब्जी बेचकर बने करोड़पति
- Food Business Ideas In India | फूड बिजनेस जो कभी फेल नहीं होता
- Online Earning Formula | अब कोई नहीं रहेगा बेरोजगार
- Online Grocery Business | High Earning Business Ideas 2019
- Business Mantra | How to start a online magazine | ऑनलाइन मैगजीन हिन्दी में
यदि आप रसोई से बिजनेस वुमेन का सफर शुरू करना चाहती है तो कुछ बातों पर ध्यान दें.
- जल्दबाजी और बिना सोचे समझें इस फिल्ड में ना उतरें.
- सबसे पहले आप खुद यह तय कर लें कि आप क्या कर सकती है. इसके बाद ही कदम बढ़ाए.
- मुझे ये भी आता है वह भी मैं बना लेती हूॅ. ऐसा सोच कर इसकी तैयारी ना करें.
- घरवालों की सहमती लेने के बाद ही इस फिल्ड में उतरे. उनका सहयोग ना मिलने पर आप आगे नहीं बढ़ पाएंगी.
- लोग क्या कहेंगे. का डर है तो अपना कदम रसोई से बाहर ना निकाले.
- मुकाम हासिल करना है तो आपको शुरू में काफी मेहनत करनी पड़ेगी.
फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है आपको जानकारी पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें. इस बारे में कोई भी जानकारी चाहती है तो फेसबुक पर लिखें. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)
Web Title : Women Business Ideas | रसोई घर से शुरू करें बिजनेस | Business Mantra
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook / instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें