Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra - Business Mantra

Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra

Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra
Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra


How To Start A Online Mechanic Services in hindi | आनलाइन कमाई का तरीका | Business Mantra


Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra - आज Online का जमाना है. बहुत सारे बिजनेस है जिन्हें Online कर काफी पैसा कमाया जा सकता है.  बिजनेस आइडिया Business Ideas में जानकारी दे रहे है ई मिस्त्री पोर्टल e -Mistry Portal के बारे में. ई मिस्त्री पोर्टल e -Mistry Portal क्या है, इस पोर्टल के द्वारा कैसे कमाई होगी. पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें इसके बाद को सवाल होने पर नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं.

Online Business के बारे में लोगों को जानकारी ना होने की वजह से समझ नहीं पाते हैं कि कौन सा बिजनेस करना है. बिजनेस मंत्रा ब्लाग पर हम Online Business के बारे में नियमित जानकारी देते ही रहते हैं.  बिजनेस मंत्रा ब्लाग के आनलाइन बिजनेस Online Business की कटेगरी में आप आनलाइन बिजनेस Online Business से संबंधित ढ़ेर सारी जानकारी पा सकते हैं.

सही बिजनेस का चुनाव Choose the right business
आज के समय में Online कमाई करने का एक अच्छा प्लेटफार्म बन गया है. बस जरूरत है सही बिजनेस का चुनाव करने की. बात आती है कि सही बिजनेस का चुनाव से क्या मतलब. जब भी किसी बिजनेस को शुरू करने का प्लान Business Plan बनाते हैं. उस वक्त इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपको किस बिजनेस
Business में रूचि है. आपका पेशन क्या है. आप क्या बनाना या बेचना पसंद करते हैं. इसी को सही बिजनेस Business का चुनाव करना कहा जाता है.

यदि आप कोई ऑनलाइन बिजनेस Online Business करने के इच्छुक है तो यह आर्टिकल्स आपके लिए काफी उपयोगी होगा. यहां हम जिस बिजनेस Business के बारे में जानकारी दें रहे हैं उस में फेल होने के चांस ना के बराबर है. इस बिजनेस में सफलता मिलने के झांस बहुत अधिक है.  हम बात कर रहे हैं ई मिस्त्री पोर्टल की.

सबसे पहले अच्छे से समझ लें ई मिस्त्री पोर्टल e -Mistry Portal है क्या और यह कैसे काम करेगा? जैसा की नाम से ही जाहिर है. यह मिस्त्री उपलब्ध करवानी वाली साइट होगी. मतलब शहर के कुशल मिस्त्रयों को एक प्लेटफार्म पर जोड़ना और साइट के माध्यम लोगों को मिस्त्री उपलब्ध करवाना और मिस्त्री को काम दिलाना.

कैसे होगा यह सब How will all this

जैसा कि यह सब ऑनलाइन होगा. इसके लिए एक अच्छी-सी वेबसाइट और ऐप की आवश्यकता होगी. किसी प्रोफेशनल से एक अच्छी वेबसाइट तैयार करवाएं. वेबसाइट का डोमेन ऐसा होना जरूरी है जो कार्य को दर्शाता हो यानी इसमें मि़स्त्री शब्द होना जरूरी है. इसके साथ ही डोमेन में अपने शहर का नाम जरूर जोड़े. जैसे आनलाइन मिस्त्री भोपाल.

अब आप अपने शहर के मिस्त्री की लिस्ट तैयार करें. इसे तैयार करने के लिए आप अपने शहर की लोकल वेब डायरेक्ट्री का सहारा ले सकते हैं. जस्ट डायल अन्य डायरेक्ट्री पर भी बहुत सारे नाम मिल जाएं. गूगूल सर्च के द्वारा भी मिस़्त्री के नाम निकाल सकते हैं. Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra

किन मिस्त्री को अपने साथ जोड़े

जैसा कि साइट का काम लोगों को मिस़्त्री उपलब्ध करवाना है. आप हर तरह के मिस्त्री को अपने साथ जोड़ सकते हैं. जिनमें राज मिस्त्री, इलेक्ट्रिशयन, प्लंबर, कापेंटर, मोटर मैकेनिक, मिक्सी मैकेनिक, गैस मैकेनिक, फ्रीज मेकेनिक, छत की संटिंग करने वाले, ड्राइवर आदि हर तरह के मिस्त्री को जोड़ सकते हैं.


वेबसाइट पर मिस्त्री के नाम दर्ज करने के पहले उनके नंबर कम्र्फम कर लें. उनके रेट भी पता कर लें. उन्हें यह भी बताएं काम दिलाने पर मामूली सा सर्विस चार्ज लिया जाएगा. यह चार्ज 50 से सौ रूपये होगा. हो सकता है इस बात के लिए अनेक मिस्त्री राजी ना हो. सर्विस चार्ज देने के लिए मना कर दें. अपनी पूरी बात समझाएं. उनसे कहें पोर्टल के साथ जुड़ कर काम करने पर उन्हें नियमित काम मिलता रहेगा. जिससे उन्हें काम की तलाश नहीं करना पड़ेगा ना ही अधिक दिनों तक बेकार बैठे रहना पड़ेगा.

काम कहां से मिलेगा? Where can I get work?

अक्सर लोग यहीं गलती कर जाते हैं. सोचते हैं वेबसाइट बना लेने से काम मिलने लगेगा. सिर्फ वेबसाइट तैयार कर लेने से काम नहीं बनेगा. इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी. हो सकता काफी मेहनत करने के बाद भी काम मिलने में छह महिने लग जाएं. पर घबराए नहीं एक बार काम मिलना शुरू हो जाने पर नियमित काम मिलता जाएगा. Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra

Read this also :


वेबसाइट की ऑनलाइन व ऑफलाइन पब्लिसिटी Website online and offline publicity

वेबसाइट की ऑनलाइन व ऑफलाइन पब्लिसिटी जरूरी है. ऑफलाइन  पब्लिसीटी के लिए वेबसाइट के बारे में पूरी डिटेल में जानकारी देते हुए पम्पलेट बटवाएं. शहर में बैनर व पोस्टर लगवाएं. पेपर में एड दें.

अपनी वेबसाइट को अपने शहर के हैजटेक के साथ सोशल मीडिया पर प्रोमोट करें. बिजनेस पेज बजाएं. अपने वेबसाइट के लिंक को अधिक से अधिक व्हाट्सएप गु्रप में शेयर करें. इसके साथ ही गूगूल एड का इस्तेमाल करें. इससे जल्दी ही काफी अच्छा रिजल्ट मिलने लगेगा.

इस बिजनेस के द्वारा अच्छी कमाई यदि करना चाहते हैं तो अच्छे प्लानिंग से इस कार्य को करें. वेबसाइट और ऐप किसी प्रोफेशनल से तैयार करवाएं. जो आपके बिजनेस को प्रोमोट करने में आपकी मदद कर सके. बिजनेस अच्छे से प्रोमोट ना होने पर इसके द्वारा आप लाभ कमा नहीं पाएंगे. इस बिजनेस को अच्छे से शुरू करने के लिए डेढ़ से 2 लाख रूपये का बजट लगेगा.

वेबसाइट और ऐप के अलावा एक अच्छा आफिस भी होना जरूरी है. जहां से आप क्लाइंट और मिस्त्री के साथ डिल कर सके. आॅफिस में एक लेपटाॅप, दो स्मार्ट फोन तथा एक टेलीफोन होना जरूरी है. इसके साथ आपके अलावा दो कर्मचारियों की आवश्यकता होगी.Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra

एक फिमेल कर्मचारी होगी जो लोकल में लोगों को काल कर अपने वेबसाइट और सर्विस के बारे में जानकारी देगी. दूसरा मेल होगा जो मार्केटिंग व आनलाइन प्रोमोशन का काम देखेगा.

अब बात आती है कि लोग काम क्यों देंगे Why would people give you work

निजी या घरेलू काम के लिए लोगों को किसी न किसी तरह के मिस्त्री की आवश्यकता होती है. जिनमें इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर व सफाईकर्मी जैसे लोगों की जरूरत अक्सर हो जाती है. मुश्किल तब और भी बढ़ जाती है जब इन मिस्त्री को खोजने पर भी इनका ठिकाना नहीं मिलता है.

खास कर शहरों में रह रहे लोगों के लिए जहां व्यस्तता अधिक है, अचानक कोई काम पड़ जाये, तो लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं घर में यदि अकेली महिला हो या फिर कोई वृद्ध दंपती तो उनके लिए मिस्त्री को खोज पाना बहुत मुश्किल होता है. आम लोगों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए आपका साइट काम करेगा.


जब लोगों को एक ही जगह पर सारे नंबर, जानकारी आदि मिल जाए तो आपसे सम्पर्क क्यों नहीं करेंगे. अपने साइट पर वीजिटर बढ़ाने के लिए साइट पर फ्री एंट्री करने दे. एक काॅल फ्री नंबर भी उपलब्ध करवाएं. लोग इस नंबर पर काॅल करके मिस्त्री के बारे में जानकारी ले सके.

कमाई कितनी होगी How much will it earn

इस वेबसाइट के द्वारा अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं. इसके लिए थोड़ा टाइम लगेगा. यदि आप शुरू के दिनों में सौ लोगों को मिस़्त्री प्रोवाइड करवाते हैं. एक मिस्त्री के द्वारा यदि 50 रूपये मिलते हैं तो रोजाना आपकी कमाई 5 हजार रूपये होती है. इस तरह से आप प्रति माह डेढ़ लाख रूप्यो की कमाई कर सकते हैं. इसमें से सारे खर्च 50 हजार रूपये यदि निकाल दिया जाए तो एक लाख रूपयो की सोलिड इनकम होती है. इनके अलावा भी वेबसाइट के जरिए और भी कई सोर्स कमाई कर सकते हैं..Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra

See this videos also :

Business Maantra Blog पर Publish किसी भी Business के बारे में अधिक जानकारी के लिए email- goodthinkinfotech@gmail.com   mob no. 84629 22388/ 91311 51725 (समय 11 बजे से 2 बजे तक) पर सम्पर्क करें।

फ्रेंड्स, Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमसे सम्पर्क सकते हैं. जानकारी पसंद आने में इसे लाइक व शेयर करें. जो भाई बिजनेस से संबंधित जानकारी नियमित पाना चाहते हैं तो ब्लाग के ऊपर साइड में बने फालो के बटन पर क्लिक कर दें. आज के लिए बस इतना ही फिर मिलेंगे. एक नए आर्टिकल्स में गुडवाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Web Title : Online Mechanic Services | आनलाइन कमाई का तरीका | e Mistry Portal | Business Mantra

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ेंहमें  Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करेंयदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें

इन्हें भी जरूर पढ़ें -