Gobar ka gamle ka business |
Gobar ka gamle ka business | गोबर से करे कमाई | Business Mantra
आज हम जानकारी दे रहे है गोबर के गमले के बिजनेस के बारे में. जैसा की आप सभी जानते है कि गोबर से कंडे, खाद और बायो गैस बनाई जाती है लेकिन क्या आप जानते है गाय के गोबर से गमलें भी बनाए जा सकते हैं.
आजकल कई शहरों में गाय के गोबर से गमलें तैयार किए जा रहे है. गाय के गोबर से तैयार इन गमलों की मार्केट में काफी डिमांड है. इसके बढ़ते डिमांड को देखते हुए गांव में गोबर के गमलों को तैयार करके शहरों में बेचा जा सकता है. गांव में गोबर की कोई कमी नहीं है. अधिकतर लोग इसे फैक देते है.
आप के पास गाय है. गाय के दूध से जितनी कमाई करते है उससे कई गुणा अधिक कमाई आप गोबर के गमले के बिजनेस से कर सकते है.
एक गाय दिनभर में लगभग आठ से दस किलो गोबर देती है. गांव में जिनके पास गाय नहीं है वह आसपास के घरों से गोबर इकटठा करके इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.
गोबर से तैयार गमलों की डिमांड बढ़ने की मुख्य वजह है कि हिन्दु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गाय के गोबर में लक्ष्मी का निवास होता है. गाय के गोबर को पर्वित माना जाता है. ऐसे में गाय के गोबर को घर में रखना भी शुभ होता है
Read This :-
·
Yoga Centre | योगा सेंटर हर माहलाखों की कमाई |
Business Mantra
· ऑनलाइन नॉनवेज का बिजनेस| Online non veg Business In India | Business Mantra
·
business
ideas | womens retail business in hindi | Business Mantra
गोबर को घर में तो नहीं रखा जा सकता लेकिन गोबर से तैयार गमलों को रखा जा सकता है. हम यह कह सकते है कि गोबर को घर में रखने का यह नया आइडिया है.
आजकल गोबर का गमला काफी लोकप्रिय है. यह काफी सस्ता और ईको फ्रेंडली है. लोग अपने घरों में इंडोर प्लांट और शो प्लांट लगाने के लिए गोबर के गमलें का इस्तेमाल कर रहे है.
गोबर से तैयार गमलों का उपयोग नर्सरी में सबसे अधिक किया जा रहा है. नर्सरी में पौधों को गोबर के गमलें में लगाया जा रहा है. क्योंकि नर्सरी में जब कोई पौधा प्लास्टिक की थैली में लगाया जाता है और थैली को हटाकर जब पौधे को जमीन पर लगाया जाता है उस वक्त थोड़ी सी भी लापरवाही पौधे को नष्ट कर देती है. इस समस्या से बचने के लिए गोबर के गमले का इस्तेमाल किया जा रहा है. पौधों को गमला सहित मिट्टी में दबा दिया जाता है.
See This Video :-
- kidsfarnichar Business | Business Mantra | किड्स फर्नीचर बिजनेस आइडिया
- Howto Start Roti Making Business in hindi | रोटी बनाने का बिज़नेस
- Fusion Salad Parlor Business | तेजीसे लोकप्रिय होता बिजनेस
मार्केट में गोबर से तैयार गमलों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसकी डिमांड को देखते हुए गोबर से तैयार गमलों का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. गोबर से छोटे बड़े साइज के गमले तैयार करके आप बेच सकते है.
गोबर के गमले को हैंड मशीन या इलेक्ट्रीक मशीन की मदद से तैयार किया जाता है. गमलें बनाने की मशीन आॅनलाइन मंगवा सकते है. मशीन मंगवाने के लिए इंटरनेट पर इंडिया मार्ट या अलीबाबा की वेबसाइट पर देख सकते है. दिए गए वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके मशीन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
फ्रेंड्स गोबर के गमले के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी, इसे लाईक व शेयर करें और सबक्राइब करें, आज बस इतना ही फिर मिलेंगे नई जानकारी के साथ नमस्कार. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)