आटा चक्की कैसे शुरू करें | सरकार कर रही है सहायता | Business Mantra - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

आटा चक्की कैसे शुरू करें | सरकार कर रही है सहायता | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #smallbusiness

#businessmantra #businessideas #smallbusiness
आटा चक्की कैसे शुरू करें | सरकार कर रही है सहायता | Business Mantra


आटा चक्की कैसे शुरू करें | सरकार कर रही है सहायता | Business Mantra


बिजनेस मंत्रा ब्लाॅग पर न्यू बिजनेस आइडिया New Business Idea के अंतर्गत जानकारी दे रहे है Atta chakki business (आटा चक्की) के बारे में. आटा चक्की (Atta chakki ) के दुकान को देखकर अक्सर सोचते है कि दो रूपए या तीन रूपए किलो पिसाई में कितनी बचत होती होगी, लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा कि प्रतिदिन 10 से 20 क्विंटल गेंहू की पिसाई की जाती है तो एक आटा चक्की (Atta chakki) में कितनी कमाई होती है.

आईए आज Atta chakki business माॅडल को जानते है. जैसा कि आप सभी जानते है कि Atta chakki में गेंहॅू, बाजरा, ज्वार, मक्का, चना आदि पीस सकते हैं. इसके साथ मैदा, सूजी, रवा, दलिया, मसालें आदि भी पीसे जाते हैं.



एक Atta chakki business शुरू करने के लिए 20 ग 15 स्वाक्वर फीट जगह की आवश्यकता होती है. गेंहू पीसने के लिए मशीन, थ्रिरी फैस इलेक्ट्रीक कनेक्शन और दो चार क्विंटल (quintal) गेंहू. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1 से डेढ़ लाख रूपए की आवश्यकता होती है. आटा चक्की कोई भी शुरू कर सकता है. इसके लिए बहुत अधिक पढ़ेलिखे होने की आवश्यकता नहीं है. 

See this videos also :

·         #10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans

·         गोमूत्र का बिजनेस | गोमूत्र बेचकर मालामाल हो जाएं | cow urine business


Atta chakki business के लिए किसी मैन मार्केट या भीड़ भाड़ वाले इलाके की आवश्यकता नहीं है. Atta chakki को मार्केट के आसपास या काॅलोनियों के पास भी खोल सकते है. Atta chakki कहीं भी हो लोग गेंहू पिसवाने के लिए ठीक पहुंच जाते है. शुरूआत में ही थोड़ी बहुत पब्लिसिटी की आवश्यकता होती है, फिर तो लोगों को पता ही चल जाता है.



See this videos also :

·         Bahubali Pratha Business | आइडिया बदल सकता है आपकी जिंदगी

·         Sports Business Ideas | ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस


Atta chakki business को शुरू करने से पहले इस बात का ध्यान रखें यदि आप किसी गांव में Atta chakki शुरू करना चाहते है तो वहां आटा चक्की ना खोले, जहां पहले से ही Atta chakki है. यदि आप किसी छोटे या बड़े शहर में आटा चक्की खोलना चाहते है तो ध्यान रखें यदि वहां पहले से ही एक या दो Atta chakki है यदि वहां भीड़ बहुत होती है तभी वहां Atta chakki शुरू कर सकते है. यदि भीड़ कम है तो वहां पर भी Atta chakki ना खोलें. ऐसे शहरों में Atta chakki खोलने के लिए सबसे अच्छी जगह है शहर में बनने वाली नई काॅलोनियां, जहां आसपास कोई आटा चक्की नहीं होती है.

Atta chakki business शुरू करने के लिए, बैंक से भी लोन ले सकते है. लोन लेने के लिए Atta chakki business का एक प्रोजेक्ट तैयार करके बैंक में जमा करना होगा.

सरकार की मुद्रा योजना के अंर्तगत भी Atta chakki business के लिए लोन दिया जाता है. इस योजना के अन्र्तगत भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा भारत सरकार की संस्था एमएसएमई यानी मिनीस्टिरी आॅफ माइक्रो स्माल एण्ड मीडियम इंटरप्राइजेज द्वारा भी Atta chakki business शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है.

Read this also :

·            Election publicity material business | चुनाव प्रचार सामग्री का कारोबार

·            Fish Aquarium Business Full Guide | रंगीन मछलियों का बिजनेस

·            dr lal path lab collection center franchise | फ्रेंचाइजी कैसे ले


फ्रेंड्स, Atta chakki business के लिए कुछ सरकारी नियमों को पूरा करना होगा. जैसे आटा चक्की शुरू करने के लिए इलैक्ट्रिक कनैक्शन की लेना जरूरी है. वह भी कामर्शियल कनेक्शन होना चाहिए. बिजली बिल बचाने के चक्कर में घरेलू कनेक्शन या अवैध तरीके से इसे ना चलाएं. पकड़े जाने पर लाखों रूपए का जुर्माना देना पड़ेगा. हो सकता है आटा चक्की भी बंद करवा दें.

Atta chakki business शुरू करने के लिए किसी तरह के लायसेंस आदि के बारे में जानकारी आप नजदीकी लघु उद्योग केन्द्र में जाकर ले सकते हैं.

ऐसे में Atta chakki में में पिसी हल्दी, पिसी मिर्च, पिसी धनिया बेचकर कर मसाला पिसाई मशीन से साल भर कमाई कर सकते है.

Atta chakki पर गेंहू, चने की दाल, खड़ी मिर्च, हल्दी, धनिया आदि भी रखकर बेच सकते है. कई बार लोग गेंहू मार्केट से खरीदने की बजाएं Atta chakki से ही खरीदते है और वही पिसवा भी लेते है.

अब आप स्वयं ही आकंलन करें कि इन सभी कामों को एक छोटे से आटा चक्की में करके कितनी कमाई कर सकते है. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)

Business Mantra Hindi app includes 650 plus small and big businesses, low budget business or low investment business, high profit business, gramin business, women business, mahila business, part time business, street business, sessional business, food business, online business etc. has been given by the people. न्यु बिजनेस आइडिया के बारे में जानने के लिए Business Mantra App डाउनलोड करें.

Business Mantra Hindi APP Free Downlod


Web Title : आटा चक्की कैसे शुरू करें | सरकार कर रही है सहायता | Business Mantra