10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans | Business Mantra - Business Mantra

10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans | Business Mantra

#businessmantra #businessideas #businessloan

#businessmantra #businessideas #businessloan
10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans | Business Mantra

10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans | Business Mantra


आज हम बिना गारंटी 10 Second Loan 10 सेकेंड में मिलने वाले लोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं.  पैसों की जरूरत कब किसी पड़ जाएं कह नहीं सकते. जब पैसों की जरूरत हो तब अपना साया भी दूर भाग जाता है. रिश्तेदार और दोस्तों की बात क्या कहें. उनकी हालत को सुनकी खुद को रोना आ जाएं. ऐसे में बैंक याद आता है.
ऐसे तो बैंक अपने कस्टमर को लोन मुहाया करने के लिए रोज-रोज नए स्कीम लाती ही रहती है. क्योंकि बैंक की असली कमाई तो लोन से मिलने वाले इंटरेस्ट से होता है. जितना ज्यादा लोन बाटेंगे. उतना ज्यादा उन्हें उतना ही फायदा होगा.



जमाना तेजी से बदल रहा है. बैंक भी अपने आपको तेजी से बदलने में लगी है. बैंक ने ऑनलाइन के माध्यम से क्वीक लोन यानी चंद सेकंड में डिजीटल लोन देना शुरू कर दिया है. 10 Second Loan 10 सेकेण्ड में लोन की यह सुविधा हर किसी के लिए 24 घंटे उपलब्ध है. डिजीटल लोन पाने के लिए लोन लेने वाले को ऑनलाइन एक फार्म भरना है. और 10 सेकेण्ड में उसके खाते में लोन की रकम आ जाती है.


डिजीटल लोन पाने के लिए लोन की योग्यता को जांचने और लोन हेतु आवेदन करने के लिए बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती है. यह सारी प्रक्रिया डिजिटल बैंकिंग द्वारा अपने आप हो जाती है. इसके लिए लोन लेने वाले को लाॅग इन करना है. वह नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए कर सकता हैं. यहां पर्सनल लोन पर क्लिक करते ही एक फार्म खुल कर सामने आएगा. इसे सही से भरना है. बस 10 सेकेण्ड में खाते में रूपए हो जाएंगे जमा.





#10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans | Business Mantra



पिछले कुछ समय में देश में ऑनलाइन माध्यम से लोन लेने का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी डिमांड को देखते हुए कई प्रायवेट फायनेंस कंपनियों ने भी ऑनलाइन पेपरलेस लोन देना शुरू कर दिया है. इण्डिया बुल्स की धनी, मोबिक्वीक आदि एप के माध्यम कई तरह के लोन दे रही है. यानी फोन से लोन. लोन एप पर लोन यूजर को कुछ स्टेप फाॅलो करना होता है. इसके बाद कुछ समय में लोन उनके बैंक एकाउंट में आ जाता है. 

Read This:-
आइये जानते है यह सब प्रक्रिया किस तरह से होती है. बैंक या लोन देने वाली कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिस्क स्कोरिंग मॉडल माध्यम से लोन अप्लाई करने वाले के मोबाइल के जीपीएस लोकेशन से उनकी इनकम का पता लगा लेती है. इस सिस्टम से और भी कई तरह की जानकारी इन्हें प्राप्त हो जाती हैं.
जिसमें पर्सनल प्रोफाइल, क्रेडिट रिर्पोट, आधार लिंकिंग आदि के द्वारा केवाईसी की जानकारी मिल जाती है. पूरी प्रक्रिया में 10 सेकेण्ड का समय लगता है. जिनका क्रेडिट स्कोर ठीक है. 10 सेकेण्ड में रूपए उनके बैंक खाते या मोबाइल वायलेट में आ जाते हैं.



डिजीटल लोन के फायदे और नुकसान

ऑनलाइन लोन ने परंपरागत तरीके को बदल जरूर दिया है. महज 10 सेकेंड में लोन मिलने के चक्कर में अधिकतर लोग जल्दबाजी में लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं. लोन के लिए साइन अप करने से पहले उससे जुड़े सर्विस चार्ज या हिडन चार्जेस के बारे में सही तरीके से पता कर लें.

10 सेकेंड में लोन के कई नुकसान भी है. ऐसे लोन बैंक बड़ी आसानी से दे तो देती है लेकिन इस पर हाई इंटरेस्ट रेट वसूलाती है. यह इंटरेस्ट 24 परसेंट या उससे अधिक हो सकता है. कई बार बैंक इसे फिक्स डिपौजिट खाते से जोड़ देते हैं. ऐसे लोन से सिबिल स्कोर पर भी निगेटिव असर पड़ता है.

See This Video :-
फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि 10 सेकेंड में मिलने वाले लोन में जोखिम बहुत ज्यादा है. यह एक असुरक्षित लोन हैं. इसे हम नए जमाने का महाजन कह सकते हैं. ऐसे लोन जल्दबाजी में कभी ना लें. मिलने वाले लोन को परखें. यह सुनिश्चित करें कि इस लोन की आपको कितनी जरूरत है. हो सके तो  अन्य विकल्प की तलाश करें. 

फ्रेंड्स, मुझे उममीद है हमारे द्वार डिजीटल लोन के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाईक करें, अपने दोस्तों को शेयर करें. जो लोग आज बस इतना ही फिर मिलेंगे एक नए आर्टिकल्स में एक नई जानकारी के साथ. गुड वाय टेक केयर. (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा) 


Business Mantra Hindi APP Free Downlod

Web Title : 10 Second Loan | बिना डाक्युमेंट मिलेगा लोन | Digital Loans | Business Mantra