Business Mantra | mi india store | xiaomi mi store in india - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra | mi india store | xiaomi mi store in india

Business Ideas | Business Mantra | mi india store | xiaomi mi store in india | mi india store Franchisee    



              


Mi xiaomi store in india | शाओमी कंपनी दे रही है स्टोर खोलने का मौका | Business Mantra



चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में अपने कारोबार Business को तेजी से बढ़ाने के लिए साल के अंत तक 5 हजार नए स्टोर mi india store खोलने वाली है. इसके लिए कंपनी लोगों को अपने साथ जोड़कर मी स्टोर mi india store खोलने का मौका दे रही है. यदि आप भी कम बजट में बिजनेस Business  करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है.

मी स्टोर mi india store को खोलने के लिए आपके पास 300 वर्ग फीट तक की जगह होनी चाहिए. मी होम स्टोर के लिए 1,200 वर्गफीट की जगह का होना अनिवार्य है. यदि आप किसी शहर या गांव में मी स्टोर mi india store खोलना चाहते है तो जल्दी करें क्योंकि कंपनी एक शहर में अधिकतम दो मी स्टोर्स खोलने की अनुमति दे रही है.


Related :


फ्रेंचाइजी Franchisee लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर मी स्टोर्स mi india store फ्रेंचाइजी एप्लीकेशन फार्म भरना होगा. फॉर्म में आपके स्टोर का नाम, पार्टनर का नाम, स्टोर की हाइट, फ्रंट साइज, स्टोर के कार्पेट एरिया और स्टोर टाइप के बारे में जानकारी देनी होगी. फॉर्म को भरने पर आपसे कंपनी की तरफ से संपर्क किया जाएगा. इसके बाद यदि आप शार्टलिस्ट हो जाते हैं तो आगे का प्रोसेस होगा.

mi india कंपनी के अनुसार मी स्टोर mi india store की फ्रेंचाइजी लेने के लिए 10 लाख रुपए से कम का निवेश करना होगा. स्टोर की ब्रांडिंग की पूरी लागत शाओमी की तरफ से दी जाएगी, जबकि अन्य खर्च जैसे इंटीरियर्स या किराया पार्टनर को वहन करना होगा.

यह भी पढ़ें -


फ्रेंड्स, आपके पास बजट कम है और आप बिना किसी रिस्क के बिजनेस करना चाहते है तो कंपनी के साथ जुड़कर बिजनेस कर सकते है. ध्यान रहे किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से पहले कंपनी के टर्म एण्ड कंडीसन को अच्छे से जान लें.(बिजनेस न्यूज)

Web Title : Business Mantra | mi india store | xiaomi mi store in india 
Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें