Business Mantra | Tech Business Ideas | Starting a Tech Company - Business Mantra बिजनेस मंत्रा : सफलता की कुंजी

Business Mantra | Tech Business Ideas | Starting a Tech Company


Tech Business Ideas | Starting a Tech Company | Business Mantra

Business Mantra | Tech Business Ideas | Starting a Tech Company 


Business Mantra | Tech Business Ideas | Starting a Tech Company  - टेक से रिलेटेड बिजनेस आज सबसे तेजी से बढ़ने वाले बिजनेस है. जैसे-जैसे दुनिया में टेक्नोलाॅजी बढ़ रही है. वैसे-वैसे उससे संबंधित बिजनेस में भी तेजी आ रही है. विशेषज्ञों के अनुसार आज टेक से संबंधित बिजनेस के ढ़ेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं. किसी भी टेक संबंधित बिजनेस को शुरू करना काफी फायदेमंद है. उनके अनुसार, इस बिजनेस में कभी मंदी आने वाली नहीं है.

Tech Business Ideas टेक से संबंधित बिजनेस एसईओ, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर सर्विस, ऐप डेवलपमेंट जैसे बिजनेस की भरमार है. यहां इनसे अलग हट कर टेक से संबंधित 7 खास बिजनेस के बारे में जानकारी दें रहे हैं. जिन्हें टेक में रूचि हैं वे इनमें से किसी बिजनेस का सलेक्शन कर सकते हैं.  

     
             


टेक से जुड़े कुछ बिजनेस तो ऐसे हैं जिन्हें काफी कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता हैं. 

1. ऑनलाइन टेक स्कूल Online tech school

Tech Business Ideas टेक बिजनेस के रूप में ऑनलाइन टेक स्कूल आज काफी हिट हैं. आजकल युवा आॅनलाइन विशेष विषय पर ज्ञान इकट्ठा करना चाहते हैं. यह उन्हें समय और पैसा दोनों बचाता है. युवाओं में टेक के प्रति काफी रूचि बढ़ी है. युवाओं को सीधे पाठ्यक्रम सामग्री और वीडियो कक्षाएं प्रदान करने के लिए एक Online Tech School  शुरू सकते हैं. 

Related :


2. टेक युट्यिुब वीडियो चैनल Tech Youtube video channel

Tech Business Ideas -  गजेट के प्रति बढ़ती रूचि के चलते युवाओं द्वारा टेक के वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं. तकनीक के बारे में जानकारी देने के लिए आज वीडियो चैनल शुरू करना फायदेमंद होगा. Youtube
 पर अपना चैनल बना सकते हैं. टेक्नीकल्स गुरूजी, शर्मा जी टेक्नीकल्स, टेक्नीकल्स सागर, टेक्नो रूहेज, माई स्मार्ट सपोर्ट, टेक्नीकल्स दोस्त जैसे चैनल काफी लोकप्रिय चैनल है. Tech Youtube video channel  शुरू कर अपना प्रभाव जमा सकते हैं.


3. ऑनलाइन टेक स्टोर Online tech store

Tech Business Ideas - आजकल डिजिटल प्रोडेक्ट की काफी डिमांड है. अपना ऑनलाइन टेक स्टोर शुरू कर सकते हैं. अपनी वेबसाइट या फिर ई-काॅमर्स स्टोर के माध्यम से विभिन्न डिजिटल प्रोडेक्ट और गैजेट बेच कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. टेक बिजनेस में यदि आप उतरना चाहते हैं तो ऑनलाइन टेक स्टोर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा.

Related :


4. सोशल मीडिया कंसल्टेंसी Social media consultancy

Tech Business Ideas - आज बिजनेस हो या सर्विस या फिर व्यक्तिगत पहचान बनाने के लिए Social media consultancy की मदद ली जा रही है. सोशल मीडिया कंसल्टेंट सोशल प्लेटफार्म द्वारा प्रोडेक्ट के प्रोमोशन और ब्रांड बनाने में सहायता करते हैं. भले ही आज सोशल मीडिया कंसल्टेंसी की उतनी मांग नहीं है पर आने वाले दिनों में इसकी डिमांड काफी बढ़ने वाली है. भविष्य में Social media consultancy का फायदा लेना चाहते हैं तो अभी से ही इसे शुरू कर दें.

5. टेक ब्लाग  Tech Blog

Tech Business Ideas - अपनी पसंद के अनुसार तकनीक के विषयों को चुन कर ब्लाग के माध्यम से लोगों को जानकारी दे सकते हैं. नए गजेट के बारे में जानकारी दे सकते हैं, उनके रिव्यू लिख सकते हैं. इनका इस्तेमाल कैसे करें इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. अपने Tech blog में एड लगाा कर या फिर स्पांसर के द्वारा कमाई कर सकते हैं. 

Related :


6. ऑनलाइन बुक स्टोर Online Book Store

Tech Business Ideas - आजकल ई-बुक स्टोर की मांग बढ़ रही है. आप एक ई-बुक स्टोर शुरू कर सकते हैं. इस स्टोर द्वारा दोनों तरह की बुक्स यानी डिजीटल काॅपी (ई-बुक) और हार्डकाॅपी ( मूल किताब) बेच सकते हैं. आप लेखकों व पब्लिसर से ऑनलाइन किताबें बेचने के परमिशन प्राप्त कर इसे शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी. इसे आप अपनी खुद की वेबसाइट द्वारा बेच सकते हैं या फिर ई-काॅमर्स साइट पर रजिस्टर्ड करके इसे शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -


7. टेक पॉडकास्ट Tech podcast

Tech Business Ideas - पॉडकास्ट एक लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी है. यह एक ऑडियो प्लेटफार्म है. जिसके द्वारा संभावित श्रोताओं को अपनी पॉडकास्टिंग सामग्री पहुंच सकते हैं. जिनके पास वीडियो बनाने या ब्लाग लिखने का समय नहीं है. वे ऑनलाइन पॉडकास्ट द्वारा नवीनतम टेक न्यूज, लेटेस्ट गैजेट्स, टेक रिव्यू कर सकते हैं. पॉडकास्ट टेक्नोलाॅजी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि इसे दूसरे काम करते हुए सुना जा सकता है. पॉडकास्ट में भी आप फ्यूचर देख सकते हैं. 

फ्रेंड्स, हमें उम्मीद है Tech Business Ideas के बारे में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी. जानकारी पसंद आने पर इसे लाइक व शेयर करें.  बिजनेस से संबंधित और भी जानकारी लिए आप बिजनेस मंत्रा वेबसाइट पर विजीट करें. आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी. एक नए आर्टिकल्स में एक नए बिजनेस मंत्रा के साथ. गुडवाय टेककेयर (काॅपीराइट बिजनेस मंत्रा)  


Web Title : Business Mantra | Tech Business Ideas | Starting a Tech Company 

Business Mantra पर न्यू बिजनेस आइडिया पढ़ें. हमें Youtube / Facebook instagram / twitter / pinterest / linkedin / email पर फॉलो करें. यदि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी में रूचि है तो फॉलो के बटन पर क्लिक करें